पीएम विश्वकर्मा योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 20/06/2024 - 16:37
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर पहले चरण में।
    • 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशर ब्याज दर पर दूसरे चरण में।
    • कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण के दौरान।
    • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
    • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
    • पहले चरण का लोन चुकाने के लिए 18 महीने दिए जायेंगे।
    • दूसरे चरण का लोन चुकाने के लिए 30 माह दिए जायेंगे।
    • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना।
आरंभ होने की तिथि 17 सितम्बर 2023.
लाभ
  • 5% ब्याज दर पर 2 लाख रूपये तक का ऋण।
  • कौशल प्रशिक्षण।
  • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण में।
  • औज़ार खरीदने के लिए 15,000/- रूपये।
  • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
लाभार्थी पारंपरिक शिल्पकार और कारीगर।
नोडल विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने 2023-2024 के बजट भाषण के दौरान की थी।
  • इस योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अन्य नाम से भी जानी जाती है जैसे "पीएम विकास योजना" या "पीएम विश्वकर्मा स्कीम" या "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना"
  • दिनांक 16 अगस्त 2023 को केंद्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गयी है।
  • केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने पीएम विश्वकर्मा योजना को समस्त भारत में लागू करने के लिए दिनांक 17 सितम्बर 2023 का दिन चुना है।
  • इस दिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन ही विश्वकर्मा जयंती भी है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ौतरी कराना है।
  • भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के सरल कार्यान्वयन के लिए 13,000/- करोड़ के बजट का प्रावधान रखा है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय इस योजना का सञ्चालन विभाग है।
  • सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर प्रदान किया जायेगा।
  • अगर लाभार्थी द्वारा लिए गए ऋण को समयवधि में वापस कर दिया जाता है तो लाभार्थी पुनः से पीएम विश्वकर्मा योजना में 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर से प्राप्त कर सकता है।
  • ऋण एक अलावा इच्छुक शिल्पकार और कारीगरों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दिया जायेगा।
  • कौशल प्रशिक्षण के दौरान चुने गए लाभार्थियों को 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
  • इसके अलावा शिल्पकार और कारीगरों को 15,000/- रूपये की धनराशि उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए भी पीएम विकास योजना में प्रदान किये जायेंगे।
  • भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
  • योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में 164 से ज़्यादा जातियों के 30 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • आधिकारिक तौर पर दिनांक 17-09-2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू किया जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजन में निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर सकते है :-

पीएम विश्वकर्मा योजना सूचना।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर पहले चरण में।
    • 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशर ब्याज दर पर दूसरे चरण में।
    • कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण के दौरान।
    • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
    • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
    • पहले चरण का लोन चुकाने के लिए 18 महीने दिए जायेंगे।
    • दूसरे चरण का लोन चुकाने के लिए 30 माह दिए जायेंगे।
    • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना पात्र व्यवसाय।

पात्रता

  • आवेदन भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक को।
  • आवेदक द्वारा पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना का लाभ न लिया गया हो।

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र पारंपरिक व्यवसाय

  • पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा योजना में निम्नलिखित पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगर और शिल्पकार इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्र होंगे :-
    • कारपेंटर। (सुथार)
    • नाव बनाने वाले।(बोट मेकर)
    • अस्त्र बनाने वाले। (आरमोरर)
    • लोहार। (ब्लैकस्मिथ)
    • ताला बनाने वाले। (लॉकस्मिथ)
    • हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले। (हैमर और टूलकिट मेकर)
    • सुनार। (गोल्डस्मिथ)
    • कुम्हार। पॉटर)
    • मूर्तिकार। (स्कल्पटर)
    • मोची। (कॉबलर, शूस्मिथ)
    • राजमिस्त्री। (मेसन)
    • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले। (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर)
    • गुड़िया और खिलौने बनाने वाले। (डॉल एंड टॉय मेकर)
    • नाई। (बार्बर)
    • मालाकार। (गारलैंड मेकर)
    • धोबी। (वाशरमैन)
    • दर्ज़ी। (टेलर)
    • मछली का जाल बनाने वाले। (फिशिंग नेट मेकर)

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र ट्रेड।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित अपेक्षित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • आधार कार्ड।
    • मतदाता पहचान पत्र।
    • मोबाइल नंबर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • कारीगरी से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • पात्र कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर ले सकते है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 सितम्बर 2023 से पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • लाभार्थी को सर्वप्रथम अपने मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की मदद से पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल द्वारा ओटीपी के माध्यम से लाभार्थी के मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात लाभार्थी के सामने पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण पत्र आ जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार को अपनी निजी और अपने किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित जानकारी पीएम विश्वकर्मा योजना के पंजीकरण पत्र में दर्ज़ करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लाभार्थी कारीगर और शिल्पकार का पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण हो जायेगा।
  • उसके बाद लाभार्थी को पुनः पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट में जा कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद लाभार्थी पीएम विश्वकर्मा योजना के किसी भी लाभ के लिए आवेदन कर सकता है।
  • विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को अच्छे भरने के पश्चात सभी दस्तावेज़ो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
  • सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • उसके बाद वित्तीय संस्थानों की मदद से चुने गए कारीगर और शिल्पकारों को बिना किसी जमानत के ऋण प्रदान कर दिया जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना में अपने निकटतम सीएससी केंद्र में जा कर भी आवेदन कर सकते है।
  • जल्दी भी पीएम विश्वकर्मा मोबाइल एप्प भी लांच की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन की प्रक्रिया।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार
6 पीएम विद्यालक्ष्मी योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेरा नाम बलभद्र साहू है में ग्राम-बांकी,पोस्ट-करौंदी,तहसील-शहपुरा,जिला-डिंडोरी, मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हूं मैं दीवार लेखन चित्रकारी पेंटिंग का काम करता हूं। पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीकर और शिल्पकार को जोड़ा गया है पेंटर भाईयो की क्या गलती है की योजना में शामिल नही किया गया। में चाहता हूं एक पेंटर कलाकार फील्ड की नींव है अतः उसे इस योजना का लाभ मिलना चाहिए । माननीय प्रधानमंत्री जी कृपया कर इस योजना में पेंटर को शामिल करने की दया करे।धन्यवाद 🙏🏼

पर्मालिंक

टिप्पणी

इस योजना में हम पेन्टरों को बाहर क्यों रखा गया है जो पुरानी संस्कृति व पुरानी कला को जीवित रखे हुए हैं उन्हें इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके

पर्मालिंक

टिप्पणी

हितग्राही का नाम कालूराम पिता गोकुल जाति अनुसूचित जाति, ग्राम पंचायत कपेली, तहसील तराना जिला उज्जैन, पिन कोड 456668, लाभार्थी की समग्र आईडी 123940516, परिवार आईडी 47581914, बीपीएल नंबर 458, आधार नंबर 256940041xxx,डीबीटी, बैंक अकाउंट नंबर 12860110029xxx, IFSC Code UCBA0001286, UCOBANK Makdon, पत्र परिवार मजदूरी करता हूं, साहब मोबाइल 8827628xxx,8435149xxx, email ID kaluramparmar262@gmail.com, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला, कुछ भी मकान देने की कृपा करें साहब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, धन्यवाद, सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए

पर्मालिंक

टिप्पणी

पेन्टर ( आर्टिस्ट ) की पारंपरिक हस्त कला को प्रोत्साहन एवं आर्थिक मदद की अत्यंत आवश्यकता है कृपया योजना में सामिल करें . अति कृपा होगी .. धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं ,हम सभी कलाकार भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमें हमारा कार्य और आगे तक बढ़ने का हौसला मिल सके। धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

हम पेन्टरों को इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है जो कलाकार पुरानी संस्कृति व कला को संजोए हुए है। उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए । जिससे उनकी जीविका हस्तकला के जरिए सुचारू रूप से चलती रहे।

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक वर्ग ऐसा भी है पेंटर कलाकार जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती आज तक इस वर्ग को कभी कोई लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की लिस्ट में पेंटरों
को भी शामिल किया जाए..l धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक ऐसा वर्ग भी है पेंटर कलाकारों का जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती और आज तक हमें सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की सूची में हम पेंटरों को भी जोड़ा जाए। धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं, हमारे भारत देश में एक ऐसा वर्ग भी है पेंटर कलाकारों का जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ती और आज तक हमें सरकार से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है, अतः पीएम विश्वकर्मा योजना की सूची में हम पेंटरों को भी जोड़ा जाए। धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

Ham Paintero ko is yojana se bahar kyon rakha gaya hai kya Ham painter is desh ke hissa nahin hai pradhanmantri Narendra modi ji aur mukhymantri Yogi adityanath ji se hamari appeal hai ki Ham sabhi pentron ko is yojana mein joda jaaye

पर्मालिंक

टिप्पणी

माननीय प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन है की जो राइटिंग करने वाले चित्रकारी करने बाल पेंटर है उनको भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर चित्रकार दीवाल लेखन कलाकार इस लिंक से जुड़े और अपना कमेंट जरूर सभी पेंटर चित्रकार दीवाल लेखन कलाकार इस लिंक से जुड़े और अपना कमेंट जरूर लिखे जिससे आपकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचे 🙏लिखे जिससे आपकी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचे 🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

उन्हें जगाने का कम कीजिए अगर कलाकार अपने हक के लिए नहीं खड़ा हो सकता है तो फिर क्या करेगा!

पर्मालिंक

टिप्पणी

राजमिस्त्री राहुल चौहान ठेकेदार चंदन गांव जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

में।भी पेंटर कलाकार हूँ अतः मुझे भी इस योजना का लाभ देने का।कष्ट करें

पर्मालिंक

टिप्पणी

लाखों परिवार इस पेंटिंग कला में अपना अजीब का चल रहा है यह वर्ग बहुत ही कमजोर वर्ग है

टिप्पणी

Modi ji hame bhi zarurat h rojgaar ki rashan card kaat rakha h income certified galat bana rkha h to hm apple kaise kare🙏🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं दीवार लेखन एवं चित्रकारी का काम करता हूं मेरा परिवार मेरे इसी काम से जीवनयापन करते हैं महोदय जी मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे ही जैसे और पेंटर है। कृपया हम जैसे लोग को भी आप इस योजना में सम्मिलित करें। धन्यवाद।

पर्मालिंक

टिप्पणी

माननीय पी एम महोदय हमें आपके कार्य योजना को जानकर हर्ष हो रहा है इस सोने मे सुहागा अवश्य भर जाता अगर आप पेन्टिंग आर्टिस्ट & पेंटरों को भी जोड़ लेते हम आपके हर योजना को कड़ी धुप छांव में पसीना बहाकर लिखते है कभी भुखे पेट तो कभी पानी पीकर ही कहीं गाली खाकर कहीं धक्के खाकर प्रसार करते हैं लेकिन आपके योजना में पेंटरो का नाम नही है तो खेद के साथ याद दिलाना पड़ रहा है ! निराशा हाथ लगती है बाकि कार्य करने वालों को सामिल किया और हमें नही इसलिए ! ! इस योजना मे हमे भी कृपया सामिल करें ! कृपया रोजी रोटी चलाने में हमारी मदद करें !

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी आपकी योजना बहुत अच्छी रहेगी यदि इस योजना में पेंटर रायटर चित्रकार को भी शामिल किया जाये ।इस क्षेत्र के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है । बिना पेंटर के प्रचार-प्रसार संभव नहीं है। आपकी हर योजना के प्रचार-प्रसार हम पेंटर कलाकारों के द्वारा होता है और हमही पेंटरों को इस योजना में शामिल न करना बड़े निराशा का विषय है।
यदि हम पेंटर चित्रकार कलाकारों को भी इस योजना में जोड़ देते तो हम सबके परिवारों पर बहुत मेहरबानी होगी। क्योंकि हमारे रोजी रोटी का एकमात्र सहारा पेंटिंग चित्रकारी ही है

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी आपकी योजना बहुत अच्छी रहेगी यदि इस योजना में पेंटर रायटर चित्रकार को भी शामिल किया जाये ।इस क्षेत्र के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है । बिना पेंटर के प्रचार-प्रसार संभव नहीं है। आपकी हर योजना के प्रचार-प्रसार हम पेंटर कलाकारों के द्वारा होता है और हमही पेंटरों को इस योजना में शामिल न करना बड़े निराशा का विषय है।
यदि हम पेंटर चित्रकार कलाकारों को भी इस योजना में जोड़ देते तो हम सबके परिवारों पर बहुत मेहरबानी होगी। क्योंकि हमारे रोजी रोटी का एकमात्र सहारा पेंटिंग चित्रकारी ही है

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर एंड मूर्तिकार हू, मेरे घर में पापा जी बढ़ाई है, और एक टेलर भी है घर में महिला तो इस लिए क्या ये योजना का लाभ मिल सकता है क्या
पेंटर मूर्तिकार _ थलसिंह सिदार (देव राज पेंटर)
टेलर _रजनी सिदार
बढ़ाई _अचरितलाल सिदार

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर एंड मूर्तिकार हू, मेरे घर में पापा जी बढ़ाई है, और एक टेलर भी है घर में महिला तो इस लिए क्या ये योजना का लाभ मिल सकता है क्या
पेंटर मूर्तिकार _ थलसिंह सिदार (देव राज पेंटर)
टेलर _रजनी सिदार
बढ़ाई _अचरितलाल सिदार

टिप्पणी

मैं एक पेंटर एंड मूर्तिकार हू, मेरे घर में पापा जी बढ़ाई है, और एक टेलर भी है घर में महिला तो इस लिए क्या ये योजना का लाभ मिल सकता है क्या
पेंटर मूर्तिकार _ थलसिंह सिदार (देव राज पेंटर)
टेलर _रजनी सिदार
बढ़ाई _अचरितलाल सिदार

तो क्या मिल सकता है pls बताए सर

पर्मालिंक

टिप्पणी

Main ek painter hun hamare Bharat Desh mein ek varg Aisa bhi hai painter kalakar jis per kisi ki najar nahin padati Aaj Tak is varg ko kabhi koi Labh nahin mila hai atah pm Vishwakarma Yojana ki list mein painteron ko bhi Shamil kiya jaaye thank you

पर्मालिंक

टिप्पणी

Mai ek painter hu, hamare bharat desh me ek varg yeisha bhi hai , painter kalakar jis par kisi ki najar nahi padti, aaj tak es varg ko kabhi koi laabh nahi mila hai. Atah pm Vishwakarma yojna k list me painteron ko bhi samil kiya Jay. Thank you

पर्मालिंक

टिप्पणी

शासन से हमारी मांग है कि पेंटर को भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत योजना से लाभान्वित किया जाए।

पर्मालिंक

टिप्पणी

यशस्वी प्रधानमंत्री जी हम सभी दीवाल पेंटर चित्रकार कलाकारों को इस विश्वकर्म योजना में शामिल करने की कृपा करें स्वच्छता सर्वेक्षण हो या भारत का कोई भी कलात्मक कार्य हम पेंटर चित्रकार ही सर्वप्रथम करते हैं अतः इस योजना मैं हमें जोड़ने की कृपा करें

पर्मालिंक

टिप्पणी

हम पेंटरो को इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है जो कलाकार पुरानी संस्कृति व कला को संजोये हुए हैं |हमे इस योजना से जोड़ने की कृपा करे जिससेे हमारी जीविका हस्तकला के जरिए सुचारू रूप से चल सके|

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

PM Vishwakarma Yojana mein painteron ke liye koi sthan nahin nahit hai Jo is Yojana main sthan nahin hone se unko kafi arthik dikkaton ka samna karna pad raha hai Sarkar ke is Yojana ki dohre ravaiya ka main bahishkar Karta Hun is Hindustan mein sabko saman Adhikar prapt Ho kya painter is Yojana ka ang nahin ban Sakta kya vah Bhartiya hone ka garbh pradan nahin kar sakta kya uske bare mein sochne ka sarkar uttardai nahin hai.

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर,दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयो को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहले नंबर पर पेंटर हुनर को करे शामिल ! भारत एक बड़ा तपका है ! जो दीवार पेंटिंग ,दीवार लेखन
चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है ! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आस्तित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़ने लाभावन्वित करे ! नाम- ज्ञानसिंह मालवीय,ग्राम बकाखेदी ,तह-पोलाय कलां ,जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 9977925xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर,दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयो को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहले नंबर पर पेंटर हुनर को करे शामिल ! भारत एक बड़ा तपका है ! जो दीवार पेंटिंग ,दीवार लेखन
चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है ! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आस्तित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़ने लाभावन्वित करे ! नाम- ज्ञानसिंह मालवीय,ग्राम हडलाय कलां ,तह-पोलाय कलां ,जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 9754547xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

Vishwakarma community has only 5 divition ( Gold smith , Black smith, Carpenter,vessel maker , sculpture) but in this it has 13 extra divition which doesn't belong to the Vishwakarma community
So try to understand the details and history of the community and provide the scheme or otherwise change the name of the scheme don't provide wrong information that this 18 divition comes under Vishwakarma community

Thankyou

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमारा विश्वकर्मा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है इसलिए मोदी जी से निवेदन है कि हमारे विश्वकर्मा समाज का उत्थान करें जिससे आगे बढ़े कुछ योजनाएं भी लागू करें धन्यवाद जय हो मोदी जी

पर्मालिंक

टिप्पणी

Shri Narendra Modi ji aapka बहुत-बहुत shukriya Jo aapane ham Vishwakarma bhaiyon ke liye yah yojana khoji aapka बार-बार dhanyvad

पर्मालिंक

टिप्पणी

हम पेंटरों को इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है | जो कलाकार पुरानी संस्कृति हुआ कल को संजोए हुए हैं | हमें इस योजना से जोड़ने की कृपा करें जिससे हमारी जीविका हस्तकला के मध्यम से आपकी सुचारू रूप से चल सके |अति महान कृपा होगी |

पर्मालिंक

टिप्पणी

हम पेंटर को इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है।
हमें इस योजना से जोड़ने की कृपा करें। जिससे हमारी जीविका हस्तकला के माध्यम से सुचारू रूप से चल सके। अति महान दया होगी।

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

सम्राट चौक kGN कॉन्वेंट जवळ चंदपुर बाबुळपेठ चंदपुर p.N.442xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

सम्राट चौक kGN कॉन्वेंट जवळ चंदपुर बाबुळपेठ चंदपुर p.N.442xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

PM Vishwakarma Scheme Training is good thinking by pm
मैं चाहता योजना का लाभ उठाना
हमको क्या करना होगा सही लिंक अभी तक नही मिला हमको
दर्जी का काम के लिए

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir/m,
Dear all I would like to inform you that I want work in up under ballia.

Thanks

Saurabh

पर्मालिंक

टिप्पणी

மத்திய அரசின் இந்த திட்டத்தை வரவேற்கிறேன். எத்தனையோ ஏழை எளிய மக்கள் வாழ்வு மேன்மையையும் என்பதில் சிறிதும் ஐயமில்லை.
எனக்கு விஸ்வகர்மா யோஜனா சான்றிதழ் பெற பயிற்சி முகாம் பற்றிய விவரம் தேவை. விஸ்வகர்மா யோஜனா திட்டம் மூலம் எனக்கு உதவி கிடைத்தால் நானும் எங்கள் குடும்பமும் வளமாகும்.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन