पीएम विद्यालक्ष्मी योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Fri, 22/11/2024 - 12:11
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लोगो
हाइलाइट
  • दस लाख तक का शिक्षा ऋण।
  • कोलैटरल और गारंटर मुक्त ऋण।
  • 8 लाख तक की सालाना परिवार आय वाले छात्र को दस लाख के ऋण पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर की छूट ऋण स्थगन में प्राप्त होगी।
  • 7.5 लाख तक के लोन पर छात्रों को सरकार द्वारा 75 फीसदी की क्रेडिट गारंटी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 020- 2567 8300
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल ईमेल हेल्पडेस्क : - vidyalakshmi@proteantech.in
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
आरंभ वर्ष 2024
लाभ उच्च शिक्षा हेतु 10 लाख तक का शिक्षा ऋण।
लाभार्थी भारत के मेधावी छात्र।
अधिकारिक पोर्टल विद्या लक्ष्मी पोर्टल।
नोडल विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका पीएम विद्या लक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से।
PM Vidyalaxmi Scheme Details

योजना के बारे मे

  • देश के प्रतिभाशाली युवा एवं मध्यम वर्गीय विद्यार्थियों को सशक्त बनाने हेतु केंद्र सरकार द्वारा "पीएम विद्यालक्ष्मी योजना" की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक मेधावी छात्रों को निजी और सार्वजनिक उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है।
  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत देश के सभी पात्र मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दस लाख तक ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण सभी छात्रों को बिना किसी गारंटी और कोलैटरल मुक्त प्रदान किया जाएगा, जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्रों को प्राप्त हो सके।
  • योजना के तहत मिलने वाला ऋण केवल उन्ही मेधावी छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिनका प्रवेश निर्फ द्वारा जारी देश के उच्च श्रेणी के संस्थानों में हुआ हो।
  • घोषित योजना को 'प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना' या 'पीएम विद्या लक्ष्मी स्कीम' से भी जाना जाएगा।
  • वर्ष 2024 की निर्फ रैंकिंग के अनुसार विभिन्न वर्गों की 860 उच्च संस्थानों द्वारा देश के करीब 22 लाख विद्यार्थी पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से देश के उन जरुरत मंद मेधावी विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
  • जहाँ सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनकी परिवार की सालाना आय 4.5 लाख से कम है उनको पहले से ही ब्याज पर सब्सिडी दी जा रही थी।
  • लेकिन अब सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है उनको दस लाख तक के ऋण पर लगने वाले ब्याज पर 3% की सब्सिडी ऋण स्थगन के समय दी जाएगी।
  • इतना ही नहीं 7.5 लाख तक के ऋण पर सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी भी दी जाएगी, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ऋण प्राप्त हो सके।
  • 2024-25 से 2030-31 तक योजना के सफल किर्यान्वय हेतु सरकार द्वारा कुल 3600 करोड़ का बजट जारी किया गया है, इस अवधि में करीब 7 लाख नए विद्यार्थी को सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा।
  • प्रतिवर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को ब्याज दर पर मिलने वाली छूट का लाभ प्राप्त होगा जिसमे प्राथमिकता ऐसे छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम का चुनाव किया है।
  • पीएम विद्यालक्ष्मी का लाभ ऐसे छात्रों को ही प्राप्त होगा जिनके संस्थान की निर्फ रैंकिंग निम्नलिखित में से हो : -
    • सभी श्रेणी में शीर्ष 100 संस्थान।
    • राज्य एवं केंद्र शाषित प्रदेश के 101-200 रैंक वाले संस्थान।
    • सभी केंद्र संचालित सरकारी संस्थान।
  • पात्र विद्यार्थी पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन मध्यम से विद्या लक्ष्मी पोर्टल से कर सकते है।
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल की सहायता से विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन, किये गए आवेदन की स्थिति और ऋण प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाभार्थी मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे : -
    • दस लाख तक का शिक्षा ऋण।
    • ऋण कोलैटरल और गारंटर मुक्त दिया जाएगा।
    • 8 लाख तक की सालाना परिवार आय वाले छात्र को दस लाख के ऋण पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर की छूट ऋण स्थगन में प्राप्त होगी।
    • 7.5 लाख तक के लोन पर छात्रों को सरकार द्वारा 75 फीसदी की क्रेडिट गारंटी।

पात्रता की शर्तें

  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना आवश्यक होगा : -
    • विद्यार्थी भारतीय मूल का नागरिक और मेधावी होना चाहिए।
    • ब्याज दर पर मिलने वाले 3 प्रतिशत का लाभ उन्ही छात्रों को प्राप्त होगा जिनके परिवार की आय 8 लाख से कम होगी।
    • विद्यार्थी का प्रवेश निर्फ रैंकिंग पर आधारित शीर्ष शिक्षण संस्थानों में हुआ हो; जिनमे : -
      • सभी श्रेणियों में शीर्ष 100 सरकारी एवं निजी संस्थान में।
      • 101-200 रैंक में आने वाले राज्य सरकार एवं केंद्र शाषित के उच्च संस्थान।
      • सभी सरकारी केंद्र संचालित संस्थान।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थी अपने निम्नलिखित दस्तावेज जरूर से साथ रख ले : -
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • प्रवेश रसीद।
    • ग्रहण शिक्षा के प्रमाण पत्र और अंकतालिका।
    • परिवार का आय प्रामा पत्र।
    • विद्यार्थी की फोटो।
    • माता पिता की फोटो।
    • जमीन सम्बंधित दस्तावेज।
    • योजना निर्देशित अन्य दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • विद्यार्थी पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
  • आवेदन करने हेतु आवेदकों को विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल के मुख्य पेज पर आवेदन करे के बटन का चयन करना है।
  • चयन पश्चात विद्यार्थी को पोर्टल पर पंजीकरण करना है।
  • वही ऐसी विद्यार्थी जो योजना के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दर पर छूट प्राप्त करना चाहते है वह योजना के लिए आवेदन जनसमर्थ पोर्टल से कर सकते है।
  • दोनों ही पोर्टल पर आवेदक को अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • पंजीकरण के लिए आवेदकों को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

पंजीकरण की प्रक्रिया

  • पंजीकरण के लिंक का चयन करके उसमे अपने निम्नलिखित विवरण को दर्ज करे।
    • नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी।
    • पासवर्ड।
    • दर्ज पासवर्ड को पुनः दर्ज करे।
  • विवरण दर्ज करने के पश्चात प्रदर्शित कॅप्टचा कोड को दिए गए स्थान पर अंकित करे।
  • प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सबमिट के बटन का चुनाव करे।
  • दर्ज की गई ईमेल पर आए सन्देश को खोलकर उसमे प्रदर्शित एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • ध्यान रहे यह एक्टिवेशन लिंक केवल 24 घंटों के लिए ही मान्य होगा।

आवेदन पत्र की प्रक्रिया

  • पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र जमा करने हेतु आवेदक को पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • लॉगिन हेतु आवेदकों को ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • लॉगिन होने के बाद विद्यार्थी को डैशबोर्ड से 'आवेदन पत्र' का चयन करना है।
  • चयन पश्चात आवेदकों को निम्नलिखित वर्गों में विवरण दर्ज करना है : -
    • सामान्य विवरण।
    • निजी विवरण।
    • बैंक सम्बंधित विवरण।
    • पाठ्यक्रम का विवरण।
    • वित्त की लागत।
    • दस्तावेज।
  • इन सभी विवरण को सही ढंग से भरने के बाद आवेदक इस आवेदन पत्र को विभिन्न बैंको में जमा कर सकते है।
  • सम्बंधित बैंक द्वारा आपके आवेदन पत्र को स्वीकारे जाने की जानकारी आपको ईमेल या एसमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • वही जमा किये गए आवेदन पत्र की स्थिति विद्यार्थी ऑनलाइन विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर अपने डैशबोर्ड से प्राप्त कर सकते है।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 020- 2567 8300
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल ईमेल हेल्पडेस्क : - vidyalakshmi@proteantech.in
  • टाइम्स टावर, पहली मंजिल, कमला मिल्स कंपाउंड,
    लोअर परेल, मुंबई, महाराष्ट्र 400013
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 पीएम विश्वकर्मा योजना केन्द्रीय सरकार
6 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन