पीएम विश्वकर्मा योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 20/06/2024 - 16:37
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर पहले चरण में।
    • 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशर ब्याज दर पर दूसरे चरण में।
    • कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण के दौरान।
    • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
    • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
    • पहले चरण का लोन चुकाने के लिए 18 महीने दिए जायेंगे।
    • दूसरे चरण का लोन चुकाने के लिए 30 माह दिए जायेंगे।
    • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना।
आरंभ होने की तिथि 17 सितम्बर 2023.
लाभ
  • 5% ब्याज दर पर 2 लाख रूपये तक का ऋण।
  • कौशल प्रशिक्षण।
  • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण में।
  • औज़ार खरीदने के लिए 15,000/- रूपये।
  • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
लाभार्थी पारंपरिक शिल्पकार और कारीगर।
नोडल विभाग सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने 2023-2024 के बजट भाषण के दौरान की थी।
  • इस योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अन्य नाम से भी जानी जाती है जैसे "पीएम विकास योजना" या "पीएम विश्वकर्मा स्कीम" या "प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना"
  • दिनांक 16 अगस्त 2023 को केंद्रीय मंत्रिमण्डल की बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू करने की मंजूरी दे दी गयी है।
  • केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने पीएम विश्वकर्मा योजना को समस्त भारत में लागू करने के लिए दिनांक 17 सितम्बर 2023 का दिन चुना है।
  • इस दिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इसी दिन ही विश्वकर्मा जयंती भी है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ौतरी कराना है।
  • भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के सरल कार्यान्वयन के लिए 13,000/- करोड़ के बजट का प्रावधान रखा है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय इस योजना का सञ्चालन विभाग है।
  • सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर प्रदान किया जायेगा।
  • अगर लाभार्थी द्वारा लिए गए ऋण को समयवधि में वापस कर दिया जाता है तो लाभार्थी पुनः से पीएम विश्वकर्मा योजना में 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर से प्राप्त कर सकता है।
  • ऋण एक अलावा इच्छुक शिल्पकार और कारीगरों को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दिया जायेगा।
  • कौशल प्रशिक्षण के दौरान चुने गए लाभार्थियों को 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
  • इसके अलावा शिल्पकार और कारीगरों को 15,000/- रूपये की धनराशि उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए भी पीएम विकास योजना में प्रदान किये जायेंगे।
  • भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
  • योजना में 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना में 164 से ज़्यादा जातियों के 30 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा।
  • आधिकारिक तौर पर दिनांक 17-09-2023 को पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू किया जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजन में निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर सकते है :-

पीएम विश्वकर्मा योजना सूचना।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर पहले चरण में।
    • 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशर ब्याज दर पर दूसरे चरण में।
    • कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • 500/- रूपये प्रति दिन का स्टायपेंड कौशल प्रशिक्षण के दौरान।
    • 15,000/- रूपये उन्नत किस्म के औज़ार खरीदने के लिए।
    • पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र।
    • पहले चरण का लोन चुकाने के लिए 18 महीने दिए जायेंगे।
    • दूसरे चरण का लोन चुकाने के लिए 30 माह दिए जायेंगे।
    • प्रत्येक डिजिटल ट्रांसक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना पात्र व्यवसाय।

पात्रता

  • आवेदन भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक को।
  • आवेदक द्वारा पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना का लाभ न लिया गया हो।

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र पारंपरिक व्यवसाय

  • पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात पीएम विश्वकर्मा योजना में निम्नलिखित पारंपरिक व्यवसाय करने वाले कारीगर और शिल्पकार इस योजना में लाभ लेने हेतु पात्र होंगे :-
    • कारपेंटर। (सुथार)
    • नाव बनाने वाले।(बोट मेकर)
    • अस्त्र बनाने वाले। (आरमोरर)
    • लोहार। (ब्लैकस्मिथ)
    • ताला बनाने वाले। (लॉकस्मिथ)
    • हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले। (हैमर और टूलकिट मेकर)
    • सुनार। (गोल्डस्मिथ)
    • कुम्हार। पॉटर)
    • मूर्तिकार। (स्कल्पटर)
    • मोची। (कॉबलर, शूस्मिथ)
    • राजमिस्त्री। (मेसन)
    • डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले। (कोईर, मैट, ब्रूम मेकर)
    • गुड़िया और खिलौने बनाने वाले। (डॉल एंड टॉय मेकर)
    • नाई। (बार्बर)
    • मालाकार। (गारलैंड मेकर)
    • धोबी। (वाशरमैन)
    • दर्ज़ी। (टेलर)
    • मछली का जाल बनाने वाले। (फिशिंग नेट मेकर)

पीएम विश्वकर्मा योजना में पात्र ट्रेड।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित अपेक्षित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • आधार कार्ड।
    • मतदाता पहचान पत्र।
    • मोबाइल नंबर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • कारीगरी से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • पात्र कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर ले सकते है।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र 17 सितम्बर 2023 से पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
  • लाभार्थी को सर्वप्रथम अपने मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की मदद से पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल द्वारा ओटीपी के माध्यम से लाभार्थी के मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड का सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात लाभार्थी के सामने पीएम विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण पत्र आ जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार को अपनी निजी और अपने किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित जानकारी पीएम विश्वकर्मा योजना के पंजीकरण पत्र में दर्ज़ करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लाभार्थी कारीगर और शिल्पकार का पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकरण हो जायेगा।
  • उसके बाद लाभार्थी को पुनः पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट में जा कर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद लाभार्थी पीएम विश्वकर्मा योजना के किसी भी लाभ के लिए आवेदन कर सकता है।
  • विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को अच्छे भरने के पश्चात सभी दस्तावेज़ो को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन पत्र को जमा कर देना है।
  • सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • उसके बाद वित्तीय संस्थानों की मदद से चुने गए कारीगर और शिल्पकारों को बिना किसी जमानत के ऋण प्रदान कर दिया जायेगा।
  • कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना में अपने निकटतम सीएससी केंद्र में जा कर भी आवेदन कर सकते है।
  • जल्दी भी पीएम विश्वकर्मा मोबाइल एप्प भी लांच की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन की प्रक्रिया।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार
6 पीएम विद्यालक्ष्मी योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

In reply to by Javeed ahmad Mir (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

I am carpanter small workshop 3 worker now start bed sofa doorframe door and other wooden Furniture

पर्मालिंक

टिप्पणी

अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ उन लाभार्थियों को नहीं मिलता, जिनके वो हकदार हैं। इनके निम्नलिखित कारण हैं:
1. अनपढ़ होना: जहाँ पढ़े-लिखे teachers से स्कूल में हस्ताक्षर किसी और रकम पर और वास्तविक वेतन कुछ और ही दी जाती है; जहाँ विभिन्न योजनाओं में दी जा रही सब्सिडी के 40% तक संबंधित विभागों के अधिकारियों के हिस्से में चले जाते हों, आलम ये है जबतक लाभार्थी 40% नकद प्रस्तुत नहीं कर देते, उनके अकाउंट में सब्सिडी की रकम पहुँचती नहीं। किसान समृद्धि योजनाओं की भी लगभग यही प्रक्रिया है। वहीं विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी अधिकतर ऐसे वर्ग से आते हैं जिन्हें सम्पूर्ण जानकारी नहीं होगी बस उनको इतना पता होगा या दी जायेगी कि उन्हें कुछ रुपये सरकारी योजना के अंतर्गत दी जा रही है। यहाँ तक कि इन्हें हस्ताक्षर भी नहीं करना आता ।
सरकारी योजनाओं के सही कार्यान्वयन केलिए कुछ विशेष प्रारुप और अनुसंधान की जरूरत है। किसी खास वर्ग विशेष दलों NCC, NSS, Scouts, NGO या स्वेच्छा से training ले Certified आर्मी गुणवत्तापूर्ण दल जो विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों की निःस्वार्थ सम्पूर्ण मदद कर सके; तभी ईमानदार लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है।

पर्मालिंक

टिप्पणी

Mughhe rojgar ke liye rupayo ki awasyakta hai tailor kA kaam karma chahta hu

In reply to by Adnankhan (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Mujay.cili.msasin.kaliya.lon.chiya

In reply to by Adnankhan (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

आपका नाम
Sarifsk
टिप्पणी

Hi

In reply to by Bhageerath (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Loan hona muja mai tailor kam kalay

In reply to by Vijay kumar (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

आपका नाम
Sunil sah
टिप्पणी

Avirl hamara abedin verify nahi huaa

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

टिप्पणी

I am a painter doing painting on canvas. I request to include artists like us who wants to open a art gallery . It comes under small scale industry.

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

Banamai barik . At kosti . Po. Pandua. Via rahama . Dist jagatsingpur

पर्मालिंक

टिप्पणी

मे एक पेंटर हु हम सभी कलाकार भाइयो को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमे हमारा कार्य और आगे तक बड़ाने का का होंसला मिल सके. धन्यबाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

डिजीटल फ्लैक्स प्रिन्टिंग के आने से पेन्टर आर्टिस्ट ) वेरोजगारी की कगार पर है . कृपया इस लोन की अत्यन्त आवश्यकता है . . सरकार से विनम्र प्रार्थना है . धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर जी हम पेंटर, चित्रकार को भी इस योजना में शामिल किया जावे मो, 9893982xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमारे सभी कलाकार भाईयो को योजनाओं के बारे में जानकारी न होने के कारण लाभ नहीं मिल पाता है जिसे छोटे कलाकार कुछ अपनी कला बता नही पाते योजनाओं की मादत से छोटा मोटा कलाकारी बता तो सकते है धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

इस योजना में पेंटर को बाहर क्यों रखा गया है जो आर्टिस्ट कलाकार है पुरानी संस्कृति प पुरानी कला को जीवित रखे हुए हैं उन्हें इस योजना से बाहर क्यों रखा गया है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके

पर्मालिंक

टिप्पणी

आदि काल से भारत में चित्रकारी एवम रंगो का अटूट संबंध रहा है। और इन्ही कलाकारों को इस योजना में नहीं, शामिल करना बहुत ही गलत होगा ।आज के इस डिजिटल युग में यह कला और कलाकार अपनी सांस्कृतिक विरासत को ,समाप्ति की ओर अग्रसर है, अतः इस कला को जीवित रखने के लिए इस योजना में शामिल अपनी विरासत और धरोहर को जीवित रखना है।
अतः पेंटर को भी इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

In reply to by Kishor Kumar dudi (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Ham bhi Silai karna chahte hain is Yojana ke madad Se Mujhe Bhi Kuchh Labh mile

पर्मालिंक

टिप्पणी

हम पेंटिंग का काम करते हैं और हमें जो लोन मिलेगा उससे हम और हमारे काम को आगे बड़ा सकते हैं इसलिए हम इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं

पर्मालिंक

टिप्पणी

में एक पेंटर कलाकार हूं इस योजना का लाव हम सभी कलाकारों को मिलना चाहिए ताकि इस योजना अंतर्गत आने बाली स्कीम द्वारा आपके सहयोग से हम हमारी कला को और आगे बड़ने का अवसर मिल सके ,, धन्यवाद,,

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर मैं एस के डी यूनिवर्सिटी ,हनुमानगढ़ से हु सर हमारी यूनिवर्सिटी पी एम विश्वकर्मा योजना की ऑथोरिटी के लिए कैसे अप्लाई कर सकती है ,कृपा दिशा निर्देश दे
सधन्यवाद
मेरा कांटेक्ट न. - 9024556xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

कृपया कर पेंटिंग और पेंटर को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए,
कृपया कर पेंटिंग को इस योजना में जोड़ा जाए।

धन्यवाद,

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

पेंटर भाइयो का डिजिटल पेंटिंग के दुवार बहुत हि ज्यादा नुकसान हो रह है जिससे हस्थ कला का दूर दूर तक कोई रोज़राग नही मिल पा रहा है अतः आप से निबेदा है की डिजिटल पेंटिंग को रोक करके पेंटर भाइयो को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने की कृपा करे ! प्रार्थी :- प्रदीप विश्वकर्मा (प्रदीप आर्ट खुरई जिला सागर म,प्र, )

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी हस्त कलाकारों कारीगरों को इस योजना में जोड़ा जाए पेंटर आर्टिस्ट को इस योजना से वांछित कर दिया गया है क्या पेंटर आर्टिस्ट हस्त कलाकार नहीं है जो की अपना खून पसीना बहा कर पूरे शहर को सुंदर बनाने में अपनी भूमिका निभाता है
पेंटर आर्टिस्ट को भी सभी हस्थ कलाकारों की तरह इस विश्वकर्मा योजना का लाभ मिले यही माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है
आर्टिस्ट अजय भोयर
7509288xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

पेंटरों को भी इस योजना में शामिल किया जाए को देश को सुंदर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है
जय हिंद जय भारत

चित्रकला and मूर्तिकला
आर्टिस्ट अजय भोयर
7509288xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पहले नंबर पर पेंटर' हुनर को करें शामिल! भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर. वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

माननीय सम्मानीय प्रधानमंत्री जी हम दीवाल पेंटर चित्रकार प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से वंचित हैं कृपया कर हम देश के सभी दीवाल पेंटर और चित्रकारों को इस योजना में जोड़ने और लाभ दिलाने में हम सभी कलाकारों का सहयोग कर मनोबल बढ़ाएं

पर्मालिंक

टिप्पणी

विश्वकर्मा योजना से हम सभी पेंटर भाइयों को क्यों वंचित किया जा रहा है

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

माननीय सम्मानीय प्रधानमंत्री जी दीवाल पेंटर चित्रकार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सम्मिलित कर हम सभी देश के पेंटर वा चित्रकारों को शामिल कर हम सभी को अनुग्रहित करें

पर्मालिंक

टिप्पणी

Pm ji hum sabhi hath ki kalakari karke har dewaar har school aur daftaron ki sundarta barate hai .per abhi Habari haalat kharb chal rahi hai kafi der se aap se benti hai painter ko bhi es pm vishaw karma yojna mai jorhe

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

Namaste!!
I am into Puppetry and now reviving the traditioanl Puppetry arrt form. Here, I sculpt and make dolls, puppets and train in making of the same to youth and women which are used for Classroom tecahing with Puppets, by storytellers, for decoratiosn, for Golu or Gombe or DOll's festival on various themes from Indian Ithihaasa and Puranas. I would like for PM Vishwakarma Yojana

पर्मालिंक

टिप्पणी

कल को आकार देने वाला कलाकार देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर को अपनी हस्त कलां के माध्यम से संजोकर संरक्षित रखने में सहायक होता है, वही सरकार की उपयोगी जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचने हेतु अधक परिश्रम भी करता है। एक समय था जब पेंटर साहब हुआ करते थे फिर पेंटर बाबू.... अब तो ठीक से कोई पेंटर भी नही कहता। इस कलां को संरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर कई कलाकारों ने इसे अपना रोजगार के रूप में माना। डिजिटल (फ्लेक्स) जैसे आधुनिक उपकरणों के साथ ही तमाम आर्थिक विषमता के बीच भी वह डिगा नहीं। आज ऐसे हजारों लाखों कलाकार (पेंटर) जिनकी कई श्रेणियां हो सकती है जैसे आर्टिस्ट, चित्रकार, दीवाल लेखन वाले, एडवरटाइजर, बिल्डिंग को सुंदर बनाने वाले पुताई पेंटर आदि सभी आर्थिक बदहाली से गुजर रहे है।
  **अफसोस.... देश में लाखों पेंटर है (जैसे चित्रकार, रंगकार, बिल्डिंग पुताई पेंटर, दीवाल लेखन वाले एडवरटाईजर) मगर माननीय प्रधानमंत्री जी ने इन सबको ही **"विश्वकर्मा योजना"** से दूर रखा है, जबकि हस्त कलां को संरक्षित रखने वाले, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर हो चुकी इस प्रकार के कार्यों में संलग्न सभी कलाकारों को इस योजना से लाभान्वित करने की अति आवश्यकता है जिसे अनदेखा किया जा रहा है। रजिस्टर्ड भारतीय कलाकार संघ माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करता है की इस प्रकार के कलाकारों को भी लाभार्थी श्रेणी में शामिल करने की कृपा करें ताकि लाखो कलाकार (पेंटर) इस योजना का लाभ उठा सकें।
  निवेदक... लखनलाल आजाद, राष्ट्रीय संगठनमंत्री, भारतीय कलाकार संघ भारत

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर सभी पेंटर दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में पहले नंबर पर पेंटर हुनर को शामिल करें l भारत में बहुत बड़ा टपका है जो दीवार पेंटिंग दीवार लेखन दीवार चित्रकार कर अपनी अजीब का चल रहा है और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखों परिवार आश्रित है माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि भारत के सभी पेंटर को इस योजना में जोड़कर लाभान्वित करें

पर्मालिंक

टिप्पणी

Hamare bharat desh me bahut se group hain jo Apne- Apne work me sucharu hain or un group me ek group (painter group🖌️🖌️ )aisa bhi hai jis par logo ki nazar nahi padti, ya padti bhi hai to log ignore karte hain.so plzz request you ki is section k group's ko apni kala or tallent ko public k samne apna tallent dikhane ka chance diya jaay taaki main or painter group me add sabhi artist apni kala ko desh or society k samne rakhkar logo me jagrukta la sake,🙏🙏thank you .
( Painter group)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Bharat,bharat ek independent desh hai jaha par sabhi log apna -apna work karne k liye independent hain isme kuch Apne tallent se bhi rojgaar k liye work kar rahe hain or in group's me ek saction paintings ka bhi hai ,but is group par abhi tk kisi ki nazar nai padi or na ham logo(painter group) ko abhi tk koi sahi platform mila ,jisse ham logo ko bhi apna tallent public k samane lakar is group or inse jude sabhi logo ko tallent k sath hi rojgaar bhi mil sake."thank you".
(Painter group🖌️)

पर्मालिंक

टिप्पणी

सभी पेंटर, दीवार लेखन एवं चित्रकार भाइयों को
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में
पहले नंबर पर ' पेंटर " हुनर को करें शामिल!
भारत में बहुत बड़ा तपका है! जो दीवार पेंटिंग, दिवार लेखन, दिवार चित्रकारी कर अपनी आजीविका चला रहा है! और यह पेंटर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है इस कला पर लाखो परिवार आश्रित है ! माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है की भारत के सभी पेंटर को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करें! 🙏🙏

पर्मालिंक

टिप्पणी

मध्य प्रदेश के सभी जिलों के
माननीय जिला अध्यक्ष महोदय को यह सूचित किया जाता है कि
दिनांक 23 अगस्त को अपने-अपने जिलों में पेंटर कलाकार भाइयों की एक मीटिंग आयोजित करें!
विषय है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना मे " पेंटर " हुनर /कला का नाम जुड़वाने बाबत
ज्ञापन देने की तैयारी, पेंटर /कलाकारों को एकत्र करना जागरूक करना
ज्ञापन देने की दिनांक 25 अगस्त है!
(दिनांक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा फेरबदल किए जाने पर सूचना दी जाएगी )

विशेष नोट- 23 अगस्त की मीटिंग की एक फोटो मेरे व्हाट्सएप नंबर 8435735xxx भेजना अनिवार्य है!
धन्यवाद
विजय बंसकार
(भारतीय कलाकार संघ मध्य प्रदेश )

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं ।हम सभी सभी कलाकार भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए ताकि इस योजना के अंतर्गत हमें हमारा कार्य और आगे तक बढ़ाने का घोंसला मिल सके । धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं, हम सब पेंटर भाइयों को भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि हमारा रोजगार भी आगे बढ़ सके और हमें हौसला मिल सके।। धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैं एक पेंटर हूं, हम सब पेंटर भाइयों को भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलना चाहिए, ताकि हमारा रोजगार भी आगे बढ़ सके और हमें हौसला मिल सके।। धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

सनम्र निवेदन है की पी एम विश्वकर्मा योजना में हम पेंटरों का कार्य भी सामिल किया जाए जो की अभी शामिल नहीं है
धन्यबाद जी

पर्मालिंक

टिप्पणी

पेंटिंग/कला को प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना से जोड़ने से कला को बढ़ावा मिलेगा जो लुप्त होने की कगार पर है पेंटर भाइयों को इस योजना का लाभ मिलना अति आवश्यक है

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन