निरोगी हरियाणा योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
nirogi haryana logo
हाइलाइट
  • निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थियों की 2 साल में एक बार स्वास्थ्य की जाँच निःशुल्क की जाएगी।
    • लाभार्थी की बीमारी की पुष्टि होने पर निःशुल्क इलाज प्रदान किया जिएगा।
    • सामान्य जाँच के साथ साथ लाभार्थियों को 25 प्रकार की निम्नलिखत स्वास्थ्य जाँच आयु के अनुसार प्रदान की जाएगी :-
      आयु
      स्वास्थ्य परीक्षण के प्रकार
      0 से 6 महीने एच .बी (HP)
      6 से 59 महीने एच बी (HP)
      5 से 18 वर्ष
      • एच बी(HP)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन(Urine Routine Examination)
      18 से 40 वर्ष
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum Choleatrol )
      40 से 60 वर्ष
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum Choleatrol )
      • टी एस एच (TSH)
      • पी एस ए (PSA)
      • वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)
      60 वर्ष से अधिक
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum Choleatrol )
      • टी एस एच (TSH)
      • पी एस ए (PSA)
      • वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन नंबर:-0172-6627502
योजना का अवलोकन
योजना का नाम निरोगी हरियाणा योजना।
आरम्भ होने की तिथि 29 नवंबर 2022 .
लाभ 2 साल में एक बार अंत्योदय परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की जाएगी।
लाभार्थी हरियाणा के अन्तोदय परिवार।
नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग ,हरियाणा।
आवेदन का तरीका कही आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

योजना के बारे में

  • हरियाणा सरकार द्वारा 29 नवंबर 2022 में निरोगी हरियाणा योजना की शुरवात की गई थी।
  • निरोगी हरियाणा योजना के माध्यम से अन्तोदय परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के पहले चरण में 32 चिकित्सा संस्थाओ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण तथा चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
  • निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आयु के अनुसार 6 समहू में बांटा गया है :-
    • 0 से 6 महीन के बिच में।
    • 6 से 59 महीने के बिच में।
    • 5 से 18 वर्ष के बिच में।
    • 18 से 40 वर्ष के बिच में।
    • 40 से 60 वर्ष के बिच में।
    • 60 वर्ष से अधिक के।
  • निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत संक्रामक और गैर संक्रामक जैसी सभी बिमारिओ की जाँच एवं चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी की बीमारी के पुष्टि होने पर निःशुल्क इलाज प्रदान किया जिएगा।
  • आवेदक जिन की वार्षिक आय 180000 रुपए से अधिक है वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • पात्र लाभार्थी निम्नलिखित माध्यमों से योजना का लाभ उठा सकते हैं:-
    • स्वास्थ्य संस्थान में स्वास्थ्य की जाँच करा कर।
    • घर के पास मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने पर स्वास्थ्य की जाँच करा सकते है ।
    • बच्चे अपने स्वास्थ्य की जाँच सरकार द्वारा स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से करा सकते है।
    • महिलायें अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी सेंटर के माध्यम से स्वास्थ्य की जाँच करा सकती है।

योजना के लाभ

  • निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थियों की 2 साल में एक बार स्वास्थ्य की जाँच निःशुल्क की जाएगी।
    • लाभार्थी की बीमारी की पुष्टि होने पर निःशुल्क इलाज प्रदान किया जिएगा।
    • सामान्य जाँच के साथ साथ लाभार्थियों को 25 प्रकार की निम्नलिखत स्वास्थ्य जाँच आयु के अनुसार प्रदान की जाएगी :-
      आयु
      स्वास्थ्य परीक्षण के प्रकार
      0 से 6 महीने एच .बी (HP)
      6 से 59 महीने एच बी (HP)
      5 से 18 वर्ष
      • एच बी(HP)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन(Urine Routine Examination)
      18 से 40 वर्ष
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
      40 से 60 वर्ष
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
      • टी एस एच (TSH)
      • पी एस ए (PSA)
      • वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)
      60 वर्ष से अधिक
      • सी बी सी (CBC)
      • ऍफ़ बी एस/आर बी एस (FBS/RBS)
      • यूरिन रूटीन एग्जामिनेशन (Urine Routine Examination)
      • ब्लड यूरिया (Blood Urea)
      • सीरम कोलेस्ट्रॉल (Serum cholesterol )
      • टी एस एच (TSH)
      • पी एस ए (PSA)
      • वी आई ए/पी ए पी स्मीयर (VIA/PAP)

पात्रताएं

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को अन्तोदय परिवार से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 1,80,000 रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • निरोगी हरियाणा योजना के अंतर्गत निम्नलिखत दस्तावेज आवश्यक है :-
    • निवासी प्रमाण/स्थाई निवास प्रमाण पत्र ।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • अन्तोदय कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक को निरोगी हरियाणा योजना का लाभ उठाने के लिए कोई आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है।
  • लाभार्थी निरोगी हरियाणा योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से उठा सकता है।:-
    • आवेदक अपने स्वास्थ्य की जाँच किसी भी स्वास्थ्य संस्था में करा सकते है।
    • घर के नजदीक मोबाइल मेडिकल यूनिट आने पर स्वास्थ्य की जाँच करा सकते है।
    • बच्चे स्कूल में आयोजित मेडिकल कैंप के द्वारा तथा महिलाएं अंगनवाद सेंटर के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की जाँच करा सकते है।
  • बीमारी की पुष्टि होने पर लाभार्थी को निशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाएगी।
  • हरियाणा सरकार द्वारा हर 2 साल में एक बार अन्तोदय परिवारों के स्वास्थ्य की जाँच करी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • हरियाणा स्वास्थ्य विभाग हेल्पलाइन नंबर:-0172-6627502
  • स्वास्थ्य विभाग ,हरियाणा
    प्रबंध निदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ
    स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-6
    पंचकुला, हरियाणा
    पिनकोड-134109

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 हरियाणा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना हरियाणा
2 हरियाणा मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा
3 हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा
4 हरियाणा मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना हरियाणा
5 डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना हरियाणा
6 हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा
7 हरियाणा फसल विविधीकरण योजना हरियाणा
8 हरियाणा निर्माण कामगार कन्यादान योजना हरियाणा
9 हरियाणा निमार्ण कामगार पुत्र विवाह वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
10 हरियाणा निर्माण कामगार विकलांगता वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
11 हरियाणा निर्माण कामगार विकलांगता पेंशन योजना हरियाणा
12 हरियाणा निर्माण कामगार मेधावी छात्र प्रोत्साहन राशी योजना हरियाणा
13 हरियाणा निर्माण कामगार छात्र वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
14 हरियाणा निर्माण कामगार प्रोफेशनल, टेक्निकल कोर्सेज वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
15 हरियाणा निर्माण कामगार हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता योजना। हरियाणा
16 हरियाणा निर्माण कामगार पारिवारिक पेंशन योजना हरियाणा
17 हरियाणा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना हरियाणा
18 हरियाणा मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना हरियाणा
19 हरियाणा निर्माण कामगार मातृत्व लाभ योजना हरियाणा
20 हरियाणा निर्माण कामगार पितृत्व लाभ योजना हरियाणा
21 हरियाणा निर्माण कामगार साइकिल योजना हरियाणा
22 हरियाणा निर्माण कामगार सिलाई मशीन योजना हरियाणा
23 हरियाणा निर्माण कामगार चिकित्सा सहायता योजना हरियाणा
24 हरियाणा निर्माण कामगार मकान खरीद/ निर्माण हेतु ऋण योजना हरियाणा
25 हरियाणा निर्माण कामगार के अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
26 हरियाणा निर्माण कामगार पैतृक घर जाने पर किराया योजना हरियाणा
27 हरियाणा निर्माण कामगार मृत्यु सहायता योजना हरियाणा
28 हरियाणा निर्माण कामगार के दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना हरियाणा
29 हरियाणा अपंजीकृत निर्माण कामगार की मृत्यु पर वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
30 हरियाणा निर्माण कामगार के बच्चो के लिए कोचिंग सहायता योजना हरियाणा
31 हरियाणा निर्माण कामगार के इलाज के लिए वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
32 हरियाणा निर्माण कामगार विधवा पेंशन योजना हरियाणा
33 हरियाणा निर्माण कामगार की पुत्री के लिए निःशुल्क स्कूटी योजना हरियाणा
34 हरियाणा निर्माण कामगार पेंशन योजना हरियाणा
35 हरियाणा निर्माण कामगार औजार खरीदने हेतु वित्तीय सहायता योजना हरियाणा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन