डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना लोगो
हाइलाइट
  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र व्यक्ति को घर की मरम्मत हेतु 80,000 रुपए की वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2564006
    • 0172-2567009 
    • 0172-2561250
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल :- 
    • dbcharyana@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना।
लाभ
  •  डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र व्यक्ति को घर की मरम्मत हेतु 80,000 रुपए की वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी।
नोडल विभाग अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय, हरियाणा।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन हरियाणा सरल पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है। 
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना का संचालन किया जाएगा। 
  • योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों, जिनके घर की मरम्मत की आवश्यकता है, को घर की मरम्मत के लिए अनुदान प्रदान करना है। 
  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक को हरियाणा राज्य का अधिवास होना चाहिए।
    • आवेदक का नाम गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची में होना चाहिए।
    • घर आवेदक के नाम पर होना चाहिए और कम से कम 10 साल पुराना और मरम्मत योग्य होना चाहिए।
    • आवेदक ने मकान की मरम्मत के लिए किसी अन्य विभाग से अनुदान नहीं लिया था।
  • प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले एवं अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले लाखों परिवार ऐसे हैं जिनके आवास को नवीनीकरण एवं मरम्मत की जरूरत है।
  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र व्यक्ति को घर की मरम्मत हेतु 80,000 रुपए की वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना राज्य के अनुसूचित जाति एवं बीपीएल कार्ड धारक परिवारों के जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
  • यह वित्तीय सहायता सरकार द्वारा सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • इसलिए लाभार्थी का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  • पात्र व्यक्ति डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र व्यक्ति को घर की मरम्मत हेतु 80,000 रुपए की वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • आवेदक को हरियाणा राज्य का अधिवास होना चाहिए।
    • आवेदक का नाम गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की सूची में होना चाहिए।
    • घर आवेदक के नाम पर होना चाहिए और कम से कम 10 साल पुराना और मरम्मत योग्य होना चाहिए।
    • आवेदक ने मकान की मरम्मत के लिए किसी अन्य विभाग से अनुदान नहीं लिया था।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना का लाभ लेने के लिए निमिन्लिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • बीपीएल प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड।
    • जाती प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • बिजली का बिल, पानी का बिल, चूल्हा टैक्स, जमीन का प्रमाण (रजिस्ट्री या कार्ड) में से कोई भी दो।
    • मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्चे का प्रमाण।
    • आवेदक की फोटो मकान की मरम्मत वाली जगह के साथ।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनिकरण योजना के लिए आवेदक आवेदन स्वयं हरियाणा सरल पोर्टल द्वारा कर सकता है।
  • सबसे पहले तो आवेदक को हरियाणा सरल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात आवेदक को मिले लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • उसके पश्चात आवेदक को अपनी निजी जानकारी पोर्टल पर दर्ज़ करनी होगी।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0172-2564006
    • 0172-2567009 
    • 0172-2561250
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल :- 
    • dbcharyana@gmail.com
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय पता :-
    बेस नंबर 53-54, कल्याण भवन, सेक्टर - 2,
    पंचकुला- 134109 हरियाणा, भारत।

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 हरियाणा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना हरियाणा
2 हरियाणा मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा
3 हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा
4 हरियाणा मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना हरियाणा
5 हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना हरियाणा
6 हरियाणा फसल विविधीकरण योजना हरियाणा
7 निरोगी हरियाणा योजना हरियाणा
8 हरियाणा निर्माण कामगार कन्यादान योजना हरियाणा
9 हरियाणा निमार्ण कामगार पुत्र विवाह वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
10 हरियाणा निर्माण कामगार विकलांगता वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
11 हरियाणा निर्माण कामगार विकलांगता पेंशन योजना हरियाणा
12 हरियाणा निर्माण कामगार मेधावी छात्र प्रोत्साहन राशी योजना हरियाणा
13 हरियाणा निर्माण कामगार छात्र वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
14 हरियाणा निर्माण कामगार प्रोफेशनल, टेक्निकल कोर्सेज वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
15 हरियाणा निर्माण कामगार हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता योजना। हरियाणा
16 हरियाणा निर्माण कामगार पारिवारिक पेंशन योजना हरियाणा
17 हरियाणा मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना हरियाणा
18 हरियाणा मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिक सम्मान योजना हरियाणा
19 हरियाणा निर्माण कामगार मातृत्व लाभ योजना हरियाणा
20 हरियाणा निर्माण कामगार पितृत्व लाभ योजना हरियाणा
21 हरियाणा निर्माण कामगार साइकिल योजना हरियाणा
22 हरियाणा निर्माण कामगार सिलाई मशीन योजना हरियाणा
23 हरियाणा निर्माण कामगार चिकित्सा सहायता योजना हरियाणा
24 हरियाणा निर्माण कामगार मकान खरीद/ निर्माण हेतु ऋण योजना हरियाणा
25 हरियाणा निर्माण कामगार के अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
26 हरियाणा निर्माण कामगार पैतृक घर जाने पर किराया योजना हरियाणा
27 हरियाणा निर्माण कामगार मृत्यु सहायता योजना हरियाणा
28 हरियाणा निर्माण कामगार के दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना हरियाणा
29 हरियाणा अपंजीकृत निर्माण कामगार की मृत्यु पर वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
30 हरियाणा निर्माण कामगार के बच्चो के लिए कोचिंग सहायता योजना हरियाणा
31 हरियाणा निर्माण कामगार के इलाज के लिए वित्तीय सहायता योजना हरियाणा
32 हरियाणा निर्माण कामगार विधवा पेंशन योजना हरियाणा
33 हरियाणा निर्माण कामगार की पुत्री के लिए निःशुल्क स्कूटी योजना हरियाणा
34 हरियाणा निर्माण कामगार पेंशन योजना हरियाणा
35 हरियाणा निर्माण कामगार औजार खरीदने हेतु वित्तीय सहायता योजना हरियाणा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन