हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Tue, 20/08/2024 - 16:54
हरियाणा CM
Scheme Open
हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवार से सम्बन्ध रखने वाले डेयरी संचालकों को मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक की प्रोत्साहन राशि।
    • मिल्क यूनियन में दूध बेचने पर मिलेगा लाभ।
    • मिल्क यूनियन के प्रति लीटर दूध के दाम से 10/- रूपये प्रति लीटर लाभार्थियों को अधिक देय।
    • लाभार्थी दुग्ध उत्पादकों को प्रधानमंत्री बिमा योजना का अतिरिक्त लाभ।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना का संपर्क विवरण जल्दी ही जारी किया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना।
आरंभ वर्ष 2023.
लाभ 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक दूध का मूल्य दिया जायेगा।
लाभार्थी अंत्योदय परिवार के डेयरी संचालक।
नोडल विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए नयी योजनाओं के संचालन की घोषणा की है।
  • हरियाणा प्रदेश के पशुपालकों और डेरी संचालकों को लाभ पहुँचाने और उनको दूध की सही कीमत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना" की शुरुआत की।
  • योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में गिरते दुग्ध उत्पादन में सुधर लाना और दुग्ध क्षेत्र से जुड़े लोगो की संवृद्धि हेतु शुरू किया गया।
  • वर्ष 2013-14 से राज्य में लागु इस योजना के तहत अभी तक हजारो किसान इस योजना का लाभ ले चुके है।
  • पहले योजना के तहत लाभार्थियों को 5 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी।
  • लेकिन वर्ष 2023 से सरकार द्वारा प्रति लीटर दूध विक्रय करने पर 10 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
  • योजना को अन्य नाम जैसे की 'हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना' या 'मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहक योजना' से भी जाना जाता है।
  • राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अगस्त 2024 को पंजीकृत 35,000 दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि की 15.59 करोड़ जारी किये गए।
  • योजना की राशि जारी करते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दूध सप्लाई करने वालो को बिमा की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का वायदा किया है।
  • यह बिमा केंद्र सरकार द्वारा संचालित 'प्रधानमंत्री बिमा योजना' के तहत किया जाएगा।
  • यह बिमा उक्त दुग्ध उत्पादकों को 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' या फिर 'प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना' के तहत प्रदान किया जाएगा।
  • बिमा के अंतर्गत ली जानी वाली प्रीमियम की राशि सरकार द्वारा दी जाएगी या फिर उक्त लाभार्थी द्वारा इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • जैसा की नाम से ही ज्ञात हो रहा यह योजना केवल हरियाणा के अंत्योदय परिवार को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू की गई है।
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना में ऋण ले कर मिनी दुग्ध डेयरी खोलने पर दूध बेचने पर वास्तविक मूल्य पर प्रोत्साहन दिया जायेगा।
  • दूध के वास्तविक मूल्य पर प्रोत्साहन राशि केवल तभी देय होगी जब लाभार्थी अपनी डेयरी के दूध को मिल्क यूनियन को बेचेगा।
  • मिल्क यूनियन में दूध बेचने पर लाभार्थी को हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के तहत दूध के वास्तविक मूल्य पर 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • यानि अंत्योदय परिवार के डेयरी संचालकों को अब दुध अपनी डेयरी का दूध वास्तविक दूध के मूल्य से अधिक दाम पर बेच सकते है।
  • हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता योजना में दी जाने वाले 10/- रूपये प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि लाभार्थी को केवल 1 वर्ष के लिए ही देय होगी।
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी कुछ इस प्रकार दी जाएगी : -
    • 01.04.2024 से 30.09.2024 तक मंदी अवधि के दौरान रु. 5/- प्रति लीटर दूध।
    • 01.10.2024 से 31.03.2025 की अवधि के लिए रु. 3/- प्रति लीटर दूध।
    • अंत्योदय परिवारों को दुग्ध संघों को एक वर्ष तक दूध की आपूर्ति के लिए रु. 10/- प्रति लीटर प्रदान किया जाएगा।
  • दुग्ध उत्पादक के दूध विक्रय करने के पश्चात यूनियन केंद्र द्वारा दूध की जांच की जाएगी।
  • पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी भैंस के दूध में यदि 6 %से कम फैट और 8.4% से कम एसएनएफ होने पर दूध दर में से 1 रूपए की कटौती भी की जाएगी।
  • योजना में प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपनी डेयरी के दूध को मिल्क यूनियन में बेचना अनिवार्य होगा।
  • दूध के वास्तविक मूल्य पर प्रोत्साहन राशि का लाभ केवल अंत्योदय परिवार से सम्बन्ध रखने वाला व्यक्ति ही ले सकता है।
  • वर्ष 2023 के दौरान कुल 63,000 लाभार्थियों को इस योजना ला लाभ प्राप्त हुआ जिसके लिए सरकार द्वारा कुल 3251.30 लाख रूपए जारी किये गए।
  • सरकार का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 95,000 दुग्ध उप्तादको को इसका लाभ देना है जिसके लिए कुल 100 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लाभ।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवार से सम्बन्ध रखने वाले डेयरी संचालकों को मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • 10/- रूपये प्रति लीटर अधिक की प्रोत्साहन राशि।
    • मिल्क यूनियन में दूध बेचने पर मिलेगा लाभ।
    • मिल्क यूनियन के प्रति लीटर दूध के दाम से 10/- रूपये प्रति लीटर लाभार्थियों को अधिक देय।
    • लाभार्थी दुग्ध उत्पादकों को प्रधानमंत्री बिमा योजना का अतिरिक्त लाभ।

Haryana Mukhyamantri Antyoday Dugdh Utpadan Sahkarita Yojana Benefits.

पात्रता

  • हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना में लाभ लेने हेतु आवेदकों के लिए हरियाणा सरकार ने निम्नलिखित पात्रता की शर्तें निर्धारित की है :-
    • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक ने ऋण ले कर मिनी दुग्ध डेयरी की शुरुआत की हो।
    • आवेदक अंत्योदय परिवार से सम्बन्ध रखता हो।
    • आवेदक मिल्क यूनियन में दूध बेचने का इच्छुक हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • परिवार पहचान पत्र।
    • अंत्योदय कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • मिल्क यूनियन में पंजीकरण संख्या।
    • बैंक दस्तावेज।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • केवल पात्र व्यक्ति ही हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन मिल्क यूनियन केंद्र के माध्यम से कर सकते है।
  • इसके लिए आवेदक को सरकार द्वारा स्थापित निकटतम मिल्क यूनियन केंद्र पर जाना होगा।
  • वहाँ उपस्थित कर्मचारी द्वारा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण जाएगी।
  • पंजीकरण हेतु व्यक्ति को अपने जरूरी विवरण और दस्तावेज उपलब्ध करवाने होंगे।
  • पंजीकरण उपरांत उक्त व्यक्ति अपने दूध का वितरण इन केन्द्रो पर जाकर कर सकते है।
  • योजना के तहत मिलने वाला लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं है।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन