गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Wed, 08/01/2025 - 15:27
गुजरात CM
Scheme Open
गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना लोगो।
हाइलाइट
  • विज्ञान शाखा में नामांकित छात्रों को 25,000/- रुपये की छात्रवृत्ति।
  • छात्रवृति की राशि कक्षा 11 में 10,000 रूपए और कक्षा 12 में 15,000 के रूप में प्राप्त होगी।
  • छात्रवृति की राशि सभी विद्यार्थियों को बैंक खाते के द्वारा प्राप्त होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • 2 वर्षों में 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति।
  • 10 हजार रूपये कक्षा 11वीं में।
  • 15 हजार रूपये कक्षा 12वीं में।
लाभार्थी कक्षा 11वीं और 12वीं में विज्ञान विषय से पढ़ने वाले विद्यार्थी।
नोडल विभाग शिक्षा विभाग, गुजरात सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना आवेदन पत्र द्वारा।
गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना की पात्रता

योजना के बारे मे

  • गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई जी द्वारा वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते तीन कल्याणकारी योजनाओ को लागु करने का निर्णय लिया।
  • उन्ही कल्याणकारी योजनाओं में से एक योजना राज्य के विद्यार्थियों को विज्ञान शाखा के प्रति आकर्षित करने हेतु लागु की गई है जिसका नाम है "नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना"।
  • प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना बहुत ही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना साबित होगी।
  • विद्यार्थियों में नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना अन्य नामो से बह प्रचलित है जैसे की : -
    • "नमो सरस्वती मेरिट स्कालरशिप स्कीम"।
    • "नमो सरस्वती मेरिट छात्रवृत्ति योजना"।
    • "गुजरात विज्ञान साधना मेरिट स्कालरशिप स्कीम"।
    • "गुजरात विज्ञान साधना मेरिट छात्रवृत्ति योजना"।
    • "नमो सरस्वती स्कीम"।
    • "नमो सरस्वती योजना"।
    • "નમો સરસ્વતી યોજના".
  • गुजरात सरकार का नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • योजना को सफल बनाने और इसके सफल संचालन के लिए गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग को इसका नोडल विभाग चयनित किया गया है।
  • कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय को चुन कर लाभार्थी विद्यार्थी के सामने अपने भविष्य के लिए बहुत से अवसर तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।
  • गुजरात सरकार का ये आंकलन है की नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना को लागू करने के बाद प्रदेश में विज्ञान विषय से अपना पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों की संख्या 2 लाख से लेकर 5 लाख तक बढ़ जाएगी।
  • नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में गुजरात सरकार कक्षा 10वीं पास करने वाले और कक्षा 11वीं में विज्ञान विषय को चुनने वाले छात्रों को 2 वर्ष के लिए 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी विद्यार्थी को कक्षा 11वीं में 10 हजार रूपये और कक्षा 12वीं में 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप प्रदान की जाएगी।
  • नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में दी जाने वाली वर्ष छात्रवृत्ति पात्र छात्रों में निम्नलिखित तरीके से उनके बैंक खाते में आवंटित की जाएगी :-
    • 1,000/- रूपये प्रति माह 10 माह के लिए कक्षा 11वीं में। (कुल 10,000/- रूपये)
    • 1,000/- रूपये प्रति माह 10 माह के लिए कक्षा 12वीं में। (कुल 10,000/- रूपये)
    • बाकि 5,000/- रूपये छात्रों को कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर दिए जायेंगे।
  • नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्ही छात्रों को मिलेगा जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 11वीं में दाखिला लेते समय विज्ञान विषय को चुनेंगे।
  • योजना के सफल संचालन हेतु गुजरात सरकार ने वर्ष 2024-2025 के लिए 250/- करोड़ रूपये का बजट नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के लिए आवंटित किया है।
  • गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए है।
  • सरकार द्वारा नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना की अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल जारी नहीं किया गया है।
  • योजना के पोर्टल की जानकारी प्राप्त होने पर उसे जरूर से यहाँ साझा कर दिया जाएगा।
गुजरात नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना का सम्पूर्ण लाभ विवरण

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • विज्ञान शाखा में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को छात्रवृति।
  • सभी पात्र विद्यार्थियों को 25,000/- रूपए की छात्रवृति।
  • कक्षा 11वीं और 12वीं में 10 महीने के लिए 1,000/- रुपये की समान किस्त में छात्रवृति का लाभ।
  • कक्षा 12 के बोर्ड में पास विद्यार्थियों को छात्रवृति की शेष 5,000/- रूपए की राशि।
  • उन सभी विज्ञान विषय से कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं करने वाले लाभार्थी विद्यार्थियों को गुजरात सरकार नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में निम्नलिखित छात्रवृत्ति प्रति वर्ष प्रदान करेगी :-
    कक्षा छात्रवृत्ति की राशि
    (प्रति वर्ष)
    11वीं 10,000/- रूपये।
    12वीं 15,000/- रूपये।
    कुल 25,000/- रूपये।
    (कक्षा 11वीं + कक्षा 12वीं में)

Gujarat Namo Saraswati Yojana Objectives0

पात्रता की शर्तें

  • गुजरात सरकार द्वारा नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता/ छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्ही छात्रों को प्रदान किया जायेगा जो निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे :-
    • लाभार्थी विद्यार्थी गुजरात का निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी गरीब या मध्य वर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखता हो।
    • लाभार्थी विद्यार्थी कक्षा 11वीं या कक्षा 12वीं का निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी के पाठ्यक्रम में विज्ञान विषय होना चाहिए।
    • लाभार्थी विद्यार्थी के कक्षा 10वीं में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
    • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक ना हो।

Gujarat Namo Saraswati Yojana Benefits

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुजरात सरकार की नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना में प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति स्वरुप पाने के लिए लाभार्थी छात्रों को योजना में आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों को प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-
    • मूल निवास प्रमाण पत्र/ गुजरात में निवास का प्रमाण।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर लागू हो तो)
    • आय प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • अभिभावकों का आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • लाभार्थी विद्यार्थियों को स्वयं से नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के आवेदन छात्रों के विद्यालय द्वारा किए जाएंगे।
  • आवेदन हेतु सभी पात्र विद्यार्थियों को अपने समस्त दस्तावेज स्कूल प्रबंधन को जमा करवाने होंगे।
  • दस्तावेजों में विद्यार्थियों का आधार नंबर और बैंक दस्तावेज आवश्यक है।
  • स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर लाभार्थी विद्यार्थी जो नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के लिए पात्र है की सूची तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के द्वारा स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों का नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
  • विद्यालयों द्वारा प्राप्त आवेदन की सत्यता योजना के नोडल विभाग द्वारा जाँची जाएगी।
  • जांच में सफल पाए गए सभी आवेदकों को इसकी जानकारी एसएमएस या ईमेल के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • चयनित हुए सभी विद्यार्थियों को योजना के अनुरूप दी जाने वाली छात्रवृति का लाभ उनके बैंक खाते में प्राप्त होगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

કૃપા કરીને મને નમો સરસ્વતી યોજનામાં શિષ્યવૃત્તિ માટે અરજી કરવાની પ્રક્રિયા જણાવો

In reply to by अज्ञात (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

आपका नाम
Somaiya Tulsi D.
टिप्पणी

I hope my form will select..

आपका नाम
Nanubhai G Girajali
टिप्पणी

નમો સરસ્વતી યોજના માં કન્યાઓ માટેની આવક મર્યાદા કેટલી છે, જણાવવા વિનંતી.

आपका नाम
Roshni Marathe
टिप्पणी

What is the process and which link to apply namo sarswati Gyan sadhna yojna for male student

In reply to by Sharaddha (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

आपका नाम
Rehan
टिप्पणी

How can we know that our form is pass?

पर्मालिंक

आपका नाम
Ekta
टिप्पणी

Ekta Arvind bhai Patani. I am going to the 12 std Science

पर्मालिंक

आपका नाम
Ekta
टिप्पणी

Ekta Arvind bhai Patani. I am going to the 12 std Science

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन