सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने माँ बाप की इकलौती बेटी को सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • 2 साल यानी कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रति माह की छात्रवृत्ति।
    • 500/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • सीबीएसई कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर :- 1800118002.
  • सीबीएसई स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नम्बर :- 011-22526745.
  • सीबीएसई स्कॉलरशिप हेल्पडेस्क ईमेल :- scholarship.cbse@nic.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना।
आरंभ वर्ष 2006.
लाभ 500/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति।
लाभार्थी कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली इकलौती लड़की।
नोडल एजेंसी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड।
नोडल विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2006 में इकलौती बेटियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की थी।
  • योजना का नाम सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना है।
  • ये योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।
  • जैसा की इस योजना के नाम से पता चल रहा है की ये छात्रवृत्ति योजना केवल ऐसी कन्याओं के लिए है जो अपने माँ बाप की इकलौती संतान है।
  • सीबीएसई द्वारा ऐसी ही कन्याओं को इस योजना में प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को "सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड" या "सीबीएसई इकलौती बेटी के लिए छात्रवृत्ति योजना" के नाम से भी जाना जाता है।
  • सीबीएसई द्वारा सभी पात्र कन्याओं को इस योजना के तहत 500/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति के लिए केवल वही छात्राएं पात्र होंगी जिन्होंने कक्षा 10वीं 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण की होगी व वर्तमान में सीबीएसई के किसी भी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा होगी।
  • सीबीएसई सिंगल गिररल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम में चुनी गयी छात्राओं को 2 वर्ष यानि कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं तक के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
    इस योजना में छात्रवृत्ति हेति एनआरआई भी आवेदन कर सकते है।
  • कक्षा 11वीं में सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना का नवीनीकरण करना आवश्यक है।
  • नवीनीकरण तभी किया जायेगा जब छात्रा द्वारा कक्षा 11वीं 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की जाएगी।
  • सीबीएसई द्वारा वर्ष 2023-2024 की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकार किये जा रहे है।
  • पात्र छात्राएं दिनांक 18-10-2023 तक केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकती है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपने माँ बाप की इकलौती बेटी को सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • 2 साल यानी कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रति माह की छात्रवृत्ति।
    • 500/- रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

नए आवेदन की पात्रता

  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाली छात्राओं के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है :-
    • छात्रा अपने माता पिता की इकलौती संतान होनी चाहिए।
    • छात्रा ने कक्षा 10वीं 60 प्रतिशत अंक से पास की हो।
    • छात्रा वर्तमान में कक्षा 11वीं में किसी भी सीबीएसई स्कूल में पढ़ रही हो।
    • छात्रा की महीने की ट्यूशन फीस 1500/- रूपये से अधिक न हो।

नवीनीकरण के लिए पात्रता

  • सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना का नवीनीकरण केवल निम्नलिखित पात्रता पूरी करने की दशा में ही किया जायेगा :-
    • छात्रा कक्षा 10वीं से योजना का लाभ ले रही हो।
    • छात्रा के कक्षा 11वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इकलौती बेटी को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • कक्षा 10वीं का रोल नम्बर।
    • कक्षा 10वीं की अंकतालिका।
    • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर सम्बंधित हो तो)
    • मोबाइल नम्बर।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • पात्र छात्रा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इकलौती बेटी को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के दौरान कोई अलग से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है।
  • लाभार्थी छात्रा अपने कक्षा 10वीं के रोल नम्बर और अपनी जन्म तिथि के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • कक्षा 10वीं का रोल नम्बर और जन्म तिथि डालते ही पोर्टल द्वारा छात्रा का डाटा वेरीफाई किया जायेगा।
  • सभी जानकारी सही जाने के बाद छात्रा के सामने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल कर सामने आ जायेगा।
  • छात्रा को निम्नलिखित जानकारी ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरनी होगी :-
    • निजी जानकारी।
    • पता।
    • शिक्षा से सम्बंधित विवरण।
    • बैंक खाते की जानकारी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद सभी मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  • सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र को अच्छे से जांचने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • पोर्टल द्वारा छात्र को पंजीकरण संख्या दी जाएगी।
  • जमा हुवे आवेदन पत्र का छात्रा को प्रिंट ले लेना होगा जिससे आगे भविष्य में जरुरत पड़ने पर काम आ सके।
  • छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती होगी उस स्कूल द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन के बाद चुनी गयी और पात्र छात्राओं को सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति माह की छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
  • लाभार्थी छात्रा अपनी छात्रवृत्ति के आवेदन की स्थिति सीबीएसई के आधिकारिक पोर्टल पर भी देख सकती है।
  • छात्रवृत्ति को कक्षा 11वीं में नवीनीकरण कराना आवश्यक है।
  • 2023-2024 के सत्र के लिए सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है।
  • पात्र छात्राएं दिनांक 18-10-2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है जो की केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • सीबीएसई कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर :- 1800118002.
  • सीबीएसई स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नम्बर :- 011-22526745.
  • सीबीएसई स्कॉलरशिप हेल्पडेस्क ईमेल :- scholarship.cbse@nic.in.
  • सचिव, सीबीएसई,
    शिक्षा केंद्र, 2, कम्युनिटी सेंटर,
    प्रीत विहार, दिल्ली,
    110092.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन