डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना

डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना

पार्टी का प्रकार
मुख्य विपक्षी पार्टी
Party Name
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
सरकार
डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना इमेज
डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना
आरंभ वर्ष 2025
लाभ प्रति माह 1,000 रूपए का स्टाइपेंड।
लाभार्थी अनुसूचित जाती के विद्यार्थी।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • आगामी 5 फरवरी 2025 को प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना दूसरा संकल्प पत्र यानि घोषणा पत्र जारी किया है।
  • पहले घोषणा पत्र के समान इस घोषणा पत्र में भी भारतीय जनता पार्टी ने निम्न वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओ को लागु करने का वायदा किया है।
  • उन्ही योजनाओ में से एक "डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना" भी है।
  • इस योजना के द्वारा तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्यन्नरत विद्यार्थियों को 1,000 रूपए का स्टाइपेंड प्रत्येक माह दिए जाने का वायदा किया है।
  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के तहत दिया जाने वाला स्टाइपेंड केवल अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना को लागु करने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण के साथ आर्थिक लाभ प्रदान करना है।
  • योजना के लागु होने के उपरांत इसे अन्य नामो से भी पहचाना जा सकता है जैसे की "डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड स्कीम" या "दिल्ली मुख्यमंत्री डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना"।
  • चुनावी घोषणा होने के चलते योजना के समबन्ध में विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है।
  • ऐसी सम्भावना है की योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला 1,000 रूपए का स्टाइपेंड विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम की अवधि तक ही दिया जाएगा।
  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना का लाभ केवल उन्ही विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो आईटीआई, स्किल सेंटर, पॉलिटेक्निक में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्यन्नरत है।
  • विद्यार्थी का संस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और दिल्ली की सीमा में होना आवश्यक है।
  • इस योजना के साथ भाजपा ने अन्य कई योजनाओ की भी घोषणा की है जिनमे : -
    • जरुरत मंद बच्चो को केजी से पीजी तक की निशुल्क शिक्षा।
    • प्रतियोगी परीक्षा के लिए 15,000 रूपए की वित्तीय सहायता।
    • ऑटो टैक्सी चालकों और घरेलु कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड जिसके द्वारा उन्हें 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा और बच्चो को छात्रवृति का लाभ।
    • गरीब महिलाओ को समृद्धि योजना के तहत 2500 रूपए की वित्तीय सहायता।
    • अटल कैंटीन योजना के द्वारा 5 रूपए में पौष्टिक भोजन।
    • मातृत्व सुरक्षा योजना के द्वारा 21,000 हजार रूपए की सहायता।
    • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज जैसी योजना शामिल है।
  • हालाँकि यह योजनाए केवल चुनावी वायदे है जिन्हे भाजपा के चुनाव जीतने के पश्चात उनकी सरकार बनने पर लागु किया जा सकेगा।
  • यदि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने में सफल रहती है तो वह इन योजनाओ को पहली कैबिनेट मीटिंग में लागु करने का प्रयास करेंगे।
  • भविष्य में योजना से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहाँ अवश्य साझा कर दिया जाएगा।
  • ऐसी ही नवीनतम जानकारी सटीकता से पाने हेतु लाभार्थी इस पेज को अवश्य से सब्सक्राइब करके रख ले।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाती वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत उन्हें निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे : -
    • सभी पात्र विद्यार्थियों को प्रत्येक माह स्टाइपेंड का लाभ।
    • स्टाइपेंड स्वरूप विद्यार्थियों को 1,000 रूपए की राशि दी जाएगी।
    • यह स्टाइपेंड विद्यार्थियो को उनके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होंगे।

पात्रता की शर्तें

  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला 1,000 रूपए का स्टाइपेंड केवल उन्ही विद्यार्थियों को प्राप्त होगा जो योजना निर्देशित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी हो।
    • आवेदन अनुसूचित जाती वर्ग से हो।
    • आवेदक तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्यन्नरत हो।
    • आवेदक को योजना समान किसी अन्य योजना के अंतर्गत लाभ न प्राप्त हो रहा हो।
    • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय निर्धारित सीमा के अंदर हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना का लाभ लेने हेतु उसके लिए आवेदन आवश्यक है, जिसके लिए उक्त विद्यार्थी को आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे : -
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • संस्थान में प्रवेश का प्रमाण।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • स्वः घोषित प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • अन्य योजना निर्देशित दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • भारतीय जनता पार्टी ने लाभार्थी विद्यार्थियों को डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के द्वारा स्टाइपेंड देने की घोषणा की है।
  • स्टाइपेंड प्राप्त करने हेतु लाभार्थी विद्यार्थियों को डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के लिए आवेदन जमा करना जरूरी है।
  • चुनावी वायदा होने के चलते योजना के आवेदन का स्वरुप क्या होगा इस संदर्भ में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से स्वीकारे जा सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट या फिर योजना के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से मँगाए जाने की संभावना है।
  • वहीं योजना के ऑफलाइन आवेदन पत्र विद्यार्थी के संस्थान द्वारा जमा कराए जाने की संभावना है।
  • दोनों ही माध्यमों में आवेदकों को अपने विवरण एवं दस्तावेज योजना पत्र में साझा करने होंगे।
  • अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदनों की जांच समिति द्वारा की जाएगी।
  • जाँच में सफल पाए गए आवेदकों को ही योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला 1,000 रूपए का स्टापेन्ड प्राप्त होगा।
  • भविष्य में योजना के आवेदन की प्रक्रिया प्राप्त होने पर उसे यहाँ जरूर से साझा कर दिया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के आवेदन पत्र एवं उसके जरूरी दिशानिर्देश योजना के आधिकारिक रूप से जारी होने पर ही उपलब्ध होंगे।

संपर्क विवरण

  • डॉ. बी. आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं हुए है।

मुख्य विपक्षी पार्टीअन्य चुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 महिला समृद्धि योजना
2 मातृत्व वंदना योजना
3 अटल कैंटीन योजना

रूलिंग पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 संजीवनी योजना
2 पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना

विपक्षी पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 प्यारी दीदी योजना
2 जीवन रक्षा योजना
3 युवा उड़ान योजना
4 महंगाई मुक्ति योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन