अटल कैंटीन योजना

अटल कैंटीन योजना

पार्टी का प्रकार
मुख्य विपक्षी पार्टी
Party Name
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
सरकार
अटल कैंटीन योजना इमेज
अटल कैंटीन योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम अटल कैंटीन योजना
आरंभ वर्ष 2025
लाभ 5 रूपए में पौष्टिक भोजन।
लाभार्थी दिल्ली के झुगी झोपडी में रहने वाले व्यक्ति को।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका अटल कैंटीन योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • सरकार बनाने का संकल्प लिए भाजपा ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए कई योजनाओ को लागु करने का वायदा किया है।
  • उन्ही योजनाओ में से एक "अटल कैंटीन योजना" भी भाजपा के घोषणा पत्र का एक महत्पूर्ण हिस्सा है।
  • इस योजना के द्वारा भाजपा मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगो को 5 रूपए में पौष्टिक भोजन प्रदान करेगी।
  • लागु होने के पश्चात अटल कैंटीन योजना अपने आप में ऐसी योजना होगी जो इतने कम दाम में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाएगी।
  • अमूमन देखा गया है की मलिन बस्ती में रहने वाले व्यक्ति आर्थिक तंगी के चलते अपने दिन का खाना खाने में असमर्थ है।
  • इस समस्या के समाधान हेतु भाजपा ने अटल कैंटीन योजना को लागु करने का निर्णय लिया है; जिसकी सहायता से झुगी झोपडी में रहने वाले व्यक्ति को 5 रूपए में पौष्टिक भोजन दिया जाएगा।
  • योजना को अन्य नाम जैसे की "अटल कैंटीन स्कीम" या "मुख्यमंत्री अटल कैंटीन योजना" से भी पहचाना जा सकता है।
  • भाजपा द्वारा इस योजना को दिल्ली के सभी झुगी झोपडी के इलाको में लागु किया जाएगा, इसके लिए उन स्थानों में अटल कैंटीन्स की स्थापना की जाएगी।
  • प्राप्त जानकारी की अनुसार दिल्ली में करीब 750 छोटे एवं बड़े मलिन बस्तिया को इस योजना के द्वारा लाभ प्राप्त होगा।
  • ऐसी आशा है की इन कैंटीनों के माधयम से लाभार्थी व्यक्तियों को केवल दिन का खान ही उपलब्ध होगा, जिसे प्रत्येक परिवार के सभी सदस्य लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के तहत दिए जाने वाला 5 रूपए में पौष्टिक भोजन का लाभ केवल उन्ही व्यक्तियों को प्राप्त होगा जो इसमें निर्दिष्ट पात्रता को पूर्ण करेंगे।
  • अटल कैंटीन योजना मलिन बस्ती में रहने वाले व्यक्ति को लाभ देने का वायदा करती है, देखना होगा की भविष्य में योजना के लागु होने पर कोई अतिरिक्त पात्रता जोड़ी जाती है या नहीं।
  • इस योजना के अतिरिक्त भाजपा ने और भी कई योजनाओ को लागु करने का वायदा किया है : -
  • अभी यह योजना केवल एक चुनावी घोषणा है, जिसको दिल्ली में भाजपा के चुनाव जीतने और सरकार बनने के बाद ही लागु किया जाएगा।
  • 8 फरवरी 2025 को आने वाले दिल्ली विधान सभा चुनाव परिणाम से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की इन योजना का लाभ दिल्ली के वासियो को प्राप्त होगा या नहीं।
  • अटल कैंटीन योजना से जुडी अधिक जानकारी भाजपा द्वारा जारी नहीं की गई है।
  • योजना से जुडी अन्य जानकारी लाभार्थी इस पेज को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित अटल कैंटीन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे : -
    • सभी मलिन बस्तियों में अटल कैंटीन की स्थापना।
    • अटल कैंटीन के माध्यम से झुगी झोपडी में रहने वाले व्यक्तियों को 5 रूपए में पौष्टिक भोजन।

पात्रता की शर्तें

  • केवल उन्ही व्यक्तियों को अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रूपए में भोजन की थाली दी जाएगी जो योजना में लिखित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • लाभार्थी दिल्ली का स्थायी निवासी हो।
    • लाभार्थी दिल्ली के झुगी झोपडी में रहता हो।
    • योजना का लाभ परिवार के सभी सदस्य को मिलने की संभावना है।
    • पात्रता सम्बंधित अन्य विशेष जानकारी इस योजना के आधिकारिक रूप में लागु होने पर जारी की जाएगी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अटल कैंटीन योजना का लाभ लेने हेतु इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है, जिसके लिए आवेदकों से निम्नलिखित दस्तावेज मांगे जा सकते है : -
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड।
    • अन्य जरूरी दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अटल कैंटीन योजना की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव का घोषणा पत्र जारी करते समय की।
  • इस योजना के द्वारा भाजपा दिल्ली के झुग्गी झोपडी में रहने वाले व्यक्तियों को 5 रूपए में पौष्टिक भोजन की सुविधा प्रदान करेगी।
  • इस सुविधा का लाभ लेने हेतु लाभार्थी व्यक्ति को इसके लिए आवेदन करना जरूरी है।
  • हालाँकि चुनावी घोषणा होने के चलते भाजपा ने अटल कैंटीन योजना के आवेदन की प्रक्रिया साझा नहीं की।
  • आशा है की अटल कैंटीन योजना के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माधयम के द्वारा मँगाए जा सकते है।
  • ऐसी भी सम्भावना है की पात्र लाभार्थी से आवेदन ना स्वीकार कर सीधे तौर पर उन्हें इसका लाभ दिया जाए।
  • आवेदन की विस्तृत जानकारी योजना के आधिकारिक तौर पर लागु होने के बाद ही जारी की जा सकेगी।
  • योजना को प्रदेश में भाजपा के चुनाव जीतने और सरकार बनने के पश्चात ही लागु किया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • अटल कैंटीन योजना के आवेदन पत्र एवं उसके दिशानिर्देश योजना के आधिकारिक तौर पर लागु होने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

संपर्क विवरण

  • अटल कैंटीन योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं है।

मुख्य विपक्षी पार्टीअन्य चुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 महिला समृद्धि योजना
2 मातृत्व वंदना योजना
3 डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना

रूलिंग पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 संजीवनी योजना
2 पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना

विपक्षी पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 प्यारी दीदी योजना
2 जीवन रक्षा योजना
3 युवा उड़ान योजना
4 महंगाई मुक्ति योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन