युवा उड़ान योजना

युवा उड़ान योजना

पार्टी का प्रकार
विपक्षी पार्टी
Party Name
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)
सरकार
युवा उड़ान योजना इमेज
युवा उड़ान योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम युवा उड़ान योजना
आरंभ वर्ष 2025
लाभ
  • एक साल की अप्रेंटिसशिप के साथ,
  • प्रत्यके माह 8,500 रूपए।
लाभार्थी दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका युवा उड़ान योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने कई महत्वपूर्ण योजनाओ को लागु करने का वायदा किया है।
  • राष्ट्रिय युवा दिवस पर घोषित इस योजना का नाम है "युवा उड़ान योजना"।
  • इस योजना के द्वारा पार्टी राज्य के युवा वोटरों को लुभाने का काम करेगी, जिससे आगामी चुनाव में उनको फायदा हो सके।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के ऐसे युवाओ को लाभ प्रदान करना है जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार है।
  • युवा उड़ान योजना की सहयता से उन सभी बेरोजगार युवाओ को कांग्रेस की सरकार बनने पर 8,500 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से पहले कांग्रेस पार्टी ने प्यादी दीदी योजना और जीवन रक्षा योजना को लागु करने का वायदा किया है।
  • जहाँ 'प्यादी दीदी योजना' के द्वारा महिलाओ को प्रतिमाह 2500 की आर्थिक सहायता दिया जाएगा वही 'जीवन रक्षा योजना' से दिल्ली के सभी नागरिको को 25 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।
  • युवा उड़न योजना के तहत मिलने वाली राशि उक्त लाभार्थियों को एक वर्ष तक उनके अप्रेंटिसशिप के दौरान औद्योगिक इकाई एवं कंपनियों द्वारा दी जाएगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थी युवाओ को प्रत्यके माह उनके बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • योजना के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकेंगे जो शिक्षित होने के साथ साथ बेरोजगार भी है और रोजगार के लिए प्रयासरत है।
  • कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित इस योजना को अन्य नाम जैसे की "युवा उड़ान स्कीम" से भी जाना जा सकता है।
  • इस योजना के द्वारा कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप स्कीम को टारगेट करेगी, जिसमे केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी युवा को 5,000/- रूपए प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है।
  • युवा उड़ान योजना से उन सभी बेरोजगार युवाओ को लाभ मिलेगा जिन्हे हाल की दिल्ली सरकार द्वारा रोजगार के अवसर नहीं प्रदान करवाए गए।
  • ध्यान रहे की युवा उड़ान योजना कांग्रेस पार्टी की एक चुनावी घोषणा है जिसे दिल्ली में उनकी सरकार बनने के उपरांत ही लागु किया जाएगा।
  • यदि दिल्ली में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में सफल रहती है तो इस योजना को प्रमुखता के साथ पहली कैबिनेट मीटिंग में जारी किए जाने की संभावना है।
  • योजना के आधिकारिक रूप से लागु होने के बाद ही इसकी पात्रता और आवेदन सम्बंधित जानकारी साझा की जाएगी।
  • उड़ान योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु लाभार्थी इस पेज को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • कांग्रेस पार्टी ने आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते में हुए बेरोजगार युवाओ के लिए 'युवा उड़ान योजना' को लागु करने का वायदा किया है। इस योजना के द्वारा कांग्रेस पार्टी लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित लाभ उपलब्ध करवाएगी : -
    • प्रत्येक लाभार्थी छात्रों को औद्योगिक इकाइयों एवं कंपनियों में एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप।
    • अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रत्येक माह 8,500 रूपए की आर्थिक राशि।
    • यह राशि सभी छात्रों को उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी।

पात्रता की शर्तें

  • कांग्रेस पार्टी की चुनावी घोषण युवा उड़ान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले 8,500 रूपए का लाभ केवल उन्ही बेरोजगार छात्रों को प्राप्त होगा जो योजना में निर्दिष्ट पात्रताओं को पूर्ण करेंगे। हालाँकि निम्नलिखित पात्रता संभावित मात्र में जिसमे बदलाव संभव है : -
    • युवा दिल्ली का स्थायी निवासी हो।
    • युवा शिक्षित हो और बेरोजगार हो।
    • आवेदक पूर्व में किसी भी औद्योगिक इकाई या कंपनी में कार्यरत न हो।
    • परिवार की वार्षिक आय सभी श्रोतो से निर्धारित सीमा के भीतर हो।
    • अन्य पात्रता योजना के आधिकारिक रूप से जारी होने पर साझा किए जाएंगे।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी युवा उड़ान योजना के लिए आवेदन जमा करते समय आवेदको को अपने निम्नलिखित संभावित दस्तावेज जमा करने होंगे : -
    • आधार कार्ड की प्रति।
    • निवास प्रमाण पत्र की प्रति।
    • शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित दस्तावेज।
    • पैन कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
    • राशन कार्ड।
    • स्वः घोषित प्रमाण पत्र।
    • योजना निर्देशित अन्य दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • युवा उड़ान योजना के अंतर्गतत दिए जाने वाले लाभ हेतु आवेदकों को इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • चुनावी घोषणा होने के चलते योजना के आवेदन सम्बंधित जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
  • युवा उड़ान योजना के आवेदन पत्र या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मँगाए जा सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन की स्थिति में आवेदन पत्र या तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे या फिर नोडल विभाग के पोर्टल से।
  • वहीं यदि आवेदन पत्र का माध्यम ऑफलाइन रहता है तो उस स्थिति में आवेदकों को योजना के आवेदन पत्र प्राप्त करके समस्त दस्तावेजों के साथ विभाग के कार्यालय या फिर निर्देशित कार्यालय में जमा करने होंगे।
  • जांच में सफल पाए गए आवेदन पत्रों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • ध्यान रहे की योजना कांग्रेस पार्टी की केवल चुनावी वायदा है जिसे दिल्ली में उनकी सरकार बनने के उपरांत ही लागु किया जाएगा।
  • योजना के आवेदन सम्बंधित की भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे यह साझा कर दिया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • युवा उड़ान योजना के आवेदन पत्र एवं इसके दिशानिर्देश योजना के आधिकारिक रूप से लागु होने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

संपर्क विवरण

  • युवा उड़ान योजना के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है।

विपक्षी पार्टीअन्य चुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 प्यारी दीदी योजना
2 जीवन रक्षा योजना
3 महंगाई मुक्ति योजना

रूलिंग पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 संजीवनी योजना
2 पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना

मुख्य विपक्षी पार्टीचुनावी वादें

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 महिला समृद्धि योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन