Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana

author
Submitted by shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Rajasthan CM
Scheme Open
Highlights
  • बालिका के जन्म होने पर निम्नलिखित 6 चरणों में 50,000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी :-
    • 2,500/- रूपये बालिका के जन्म पर।
    • 2,500/- रूपये बालिका के 1 वर्ष पूर्ण हो जाने पर।
    • 4,000/- रूपये बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर।
    • 5,000/- रूपये बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर।
    • 11,000/- रूपये बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर।
    • 25,000/- रूपये बालिका के कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर।
Customer Care
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141 2700872.
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेल्पलाइन ईमेल :- rmsaccr@gmail.com.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास हेल्पलाइन नंबर :- 0141 2716418.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास हेल्पलाइन ईमेल :-
    • gendercell.we@rajsthan.gov.in.
    • commissionerwe.wcd@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना।
आरंभ होने की तिथि 01-06-2016.
सहायता की राशि 50,000/- रूपये की आर्थिक सहायता।
नोडल एजेंसी राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग
आवेदन का तरीका ऑफलाइन/ ऑनलाइन दोनों मोड उपलब्ध है।

योजना के बारे में

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इसे वित्तीय वर्ष 2016-2017 से समूचे राजस्थान प्रदेश में लागू किया गया था।
  • राजस्थान सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना का संचालन विभाग है।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश में बालिका के जन्म होने से ले कर उसके 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक 6 चरणों में सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में बालिका शिशु दर में कमी लाना और बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 6 चरणों में राजस्थान सरकार द्वारा 50,000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस राशि का उपयोग बालिका के माता पिता उसकी परवरिश और पढ़ाई पर कर सकेंगे।
  • योजना के तहत केवल वही बालिका पात्र होंगी जिनका जन्म 01 जून 2016 के बाद हुआ होगा।
  • लाभ लेने के लिए बालिका का जन्म राजकीय चिकित्सालय या अधिकृत निजी चिकित्सालय में होना अनिवार्य है।

योजना का उद्देश्य

  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना।
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना।
  • बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना।
  • बालिकाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना।

वित्तीय सहायता का वितरण

क्रमांक सहायता का चरण सहायता की राशि
1. संस्थान में प्रसव होने पर 2,500/- रुपये।
2. बालिका की 1 वर्ष आयु पूर्ण होने पर 2,500/- रुपये।
3. कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 4,000/- रुपये।
4. कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5,000/- रुपये।
5. कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर 11,000/- रुपये।
6. कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर 25,000/- रुपये।

पात्रतायें

  • बालिका के माता पिता राजस्थान के मूल निवासी होनी चाहिए।
  • बालिका का जन्म निम्नलिखित संस्थानों में होना चाहिए :-
    • राज्य के राजकीय अस्पताल।
    • चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान।
  • बालिका का जन्म 1 जून 2016 के बाद होना चाहिए।
  • बालिका के 1 से ज़्यादा भाई या बहन नहीं होने चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • पीसीटीएस (PCTS) आईडी कार्ड।
  • जनाधार कार्ड।
  • भामाशाह कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • दो जीवित बच्चे होने का प्रमाण पत्र।
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक की प्रति।
  • कक्षा 1, 6, 10, 12 की अंक प्रमाण पत्र। (जब लाभ इन कक्षाओं में लिया जाए)

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने का चरण आवेदन करने की प्रक्रिया
बालिका के जन्म के समय।
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन प्राप्त करने और उसमे विवरण भरने के पश्चात निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे :-
    • प्रसूता का मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड।
    • जनाधार कार्ड।
    • पीसीटीएस (PCTS) आईडी कार्ड।
    • दो से अधिक बच्चे न होने का प्रमाण पत्र।
    • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • उसके पश्चात आवेदन पत्र व समस्त दस्तावेज चिकित्सालय से सत्यापित कराने होंगे।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा।
  • आवेदन पत्र और दस्तावेजों की अधिकारीयों द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में सही पाए जाने पर आवेदन पत्र को स्वीकृत कर दिए गए बैंक विवरण पर धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।
कक्षा 1/6/9/10/12 में प्रवेश लेते समय।
  • बालिका जिस स्कूल में प्रवेश लेगी, उसी स्कूल के कार्यालय से आवेदन पत्र आवेदक को प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र में दिए गए विवरण को भर निम्नलिखित दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे :-
    • माता/पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
    • बालिका का आधार कार्ड।
    • माता, पिता का आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड।
    • जनाधार कार्ड।
    • बैंक पासबुक की प्रति।
    • दो से अधिक बच्चे न होने का प्रमाण पत्र।
    • बालिका टीकाकरण का प्रमाण।
  • आवेदन पत्र व संलग्न दस्तावेज़ स्कूल कार्यालय में जमा कराने होंगे।
  • स्कूल अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा उक्त आवेदन पत्र व दस्तावेज़ शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड किये जायेंगे।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों द्वारा आवेदन पत्र व दस्तावेज़ों की गहनता से जाँच की जाएगी।
  • जांच में सही पाए जाने पर दिए गए बैंक विवरण में धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • योजना के तहत लाभ केवल राजस्थान की मूल निवासी प्रसूताओं को ही देय है।
  • किसी अन्य राज्य में जन्म देने वाली राजस्थान की मूल निवासी प्रसूता भी इस योजना के तहत पात्र है।
  • योजना का लाभ केवल 2 बच्चों वाले अभिभावक को ही मिलेगा।
  • द्वितीय किश्त का लाभ लेने के लिए शिशु को सभी टीके लगे होने अनिवार्य है।
  • लाभ की धनराशि दिए गए बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
  • बालिका के जन्म के समय लाभ न लेने की दशा में अभिभावक बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर भी लाभ लेने के हकदार होंगे।
  • आवेदन करके के लिए आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana Announcement

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141 2700872.
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना हेल्पलाइन ईमेल :- rmsaccr@gmail.com.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास हेल्पलाइन नंबर :- 0141 2716418.
  • राजस्थान महिला एवं बाल विकास हेल्पलाइन ईमेल :-
    • gendercell.we@rajsthan.gov.in.
    • commissionerwe.wcd@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान कौंसिल ऑफ़ स्कूल एजुकेशन,
    शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग,
    जयपुर, राजस्थान, 302017.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग,
    जे-7, झालानासंस्थानिक क्षेत्र,
    जयपुर, राजस्थान। 302004.

Comments

Permalink

Comment

Not receive money from my gril child

Comment

Bacche ka pratham class mein admission karane per ab tak hamare pass koi Paisa nahin aaya gram aawas post bharane ka barkheda tahsil jila dousa Rajasthan

Permalink

Comment

साहब मेरी बेटी का दाखिला किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल में करा दे वो पढ़ने में बहुत अच्छी है।

Permalink

Your Name
Riddhi rani
Comment

Mujhe pasia ki bhut jarurat hai hum bhut Garib family se haii please help us

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.