उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना लोगो।
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निःशुल्क गैस सिलिंडर की रिफिलिंग।
    • लाभार्थी प्रति वर्ष 3 गैस सिलिंडर में बिना किसी शुल्क के गैस भरवा सकता है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना।
आरंभ वर्ष 2023.
लाभ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 3 निःशुल्क गैस सिलिंडर की रिफिल प्रदान की जाएगी।
लाभार्थी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार।
नोडल विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखण्ड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका कहीं भी आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना उत्तराखण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है।
  • इस योजना की शुरुवात वर्ष 2023 में हुई थी।
  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारम्भ पौड़ी गढ़वाल के कण्डोलिया मैदान से किया गया था।
  • उत्तराखण्ड खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • योजना के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 23 महिलाओं को गैस रिफिल का लाभ देकर इस योजना की नींव रखी गयी थी।
  • कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत व श्रीमती रेखा आर्य भी मौजूद थी।
  • इस योजना को उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस सिलिंडर योजना भी कहा जाता है।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को एक वर्ष में 3 गैस सिलिंडर की रिफिल निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
  • निःशुल्क गैस सिलिंडर की रिफिल का लाभ केवल अंत्योदय कार्ड धारक ही ले पाएंगे।
  • लाभार्थी प्रति वर्ष 3 गैस सिलिंडर इस योजना के तहत निःशुल्क भरवा सकते है।
  • उत्तराखण्ड सरकार के अनुसार मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना में लगभग 1 लाख 83 हज़ार लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए कहीं भी आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
  • अन्त्योदय कार्ड धारक स्वतः इस योजना के तहत पात्र माने जायेंगे।
  • गैस कंपनी द्वारा गैस सिलिंडर की डिलीवरी करते वक़्त लाभार्थी को अपना अंत्योदय कार्ड दिखाना आवश्यक है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निःशुल्क गैस सिलिंडर की रिफिलिंग।
    • लाभार्थी प्रति वर्ष 3 गैस सिलिंडर में बिना किसी शुल्क के गैस भरवा सकता है।

पात्रता

  • उत्तराखण्ड के निवासी।
  • लाभार्थी के पास वैध गैस कनेक्शन हो।
  • लाभार्थी अन्योदय कार्ड धारक हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ लेने के दौरान लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने आवश्यक है :-
    • आधार कार्ड।
    • अन्त्योदय कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • गैस कनेक्शन का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए लाभार्थियों को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार स्वतः इस योजना के तहत पात्र माने जायेंगे।
  • गैस सिलिंडर की रिफिल कराते हुवे लाभार्थी को केवल अपना अन्त्योदय कार्ड दिखाना होगा।
  • प्रति वर्ष लाभार्थियों को 3 गैस सिलिंडर की गैस निःशुल्क रिफिल दी जाएगी।
  • निःशुल्क गैस सिलिंडर रिफिल लाभ लेने के दौरान अंत्योदय कार्ड होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

बुकिंग करते टाइम कहा तो एजेंसी वाले कहते है सरकार से प्रमाण पत्र बनाओ की अंत्योदय में आते हो। में अत्यंत गरीब परिवार से हु कृपया मुझे बताये की में अंत्योदय कार्ड कैसे बनाऊ अपना।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन