हाइलाइट
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
- लाभार्थी को उनके कौशल के आधार पर 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- लाभार्थी को कौशल एवं उद्यमिता के विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी को पेशिक्षण के साथ साथ टूल किट भी देय होगी।
- प्रशिक्षण की अवधि के दौरान सरकार द्वारा लाभार्थी को प्रति दिन 200/-रुपए स्टिपेन्ड दिया जाएगा।
- लाभार्थी को प्रशिक्षण लेने के बाद आर.पी.एल (Recognition of Prior Learning)द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय सम्पर्क विवरण।
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-
- 18001800888.
- 0522-2200880.
- 0522-2200807.
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल:-
- diup123@rediffmail.com.
- dikanpur@gmail.com.
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना। |
लाभ | 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण एवं टूल किट प्रदान की जाएगी। |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के पारम्परिक कारीगर। |
नोडल विभाग | उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश। |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से। |
योजना के बारे में
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना की शुरुवात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
- योजना का उदेश यह है की पारम्परिक कारीगर आधुनिक तकनीक सिख पाए जिसकी सहायता से उनके आर्थिक स्थिति ठीक हो जाए।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना उत्तरप्रदेश के उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा संचालित की जा रही है।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना को ओ.डी.ओ.पी प्रशिक्षण और टूलकिट की वितरण योजना भी कहा जाता है।
- योजना के अंतर्गत पारम्परिक कारीगरों को उनके कौशल के आधार पर 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- साथ ही प्रशिक्षण लेने वाले लाभार्थियों को टूल किट भी दी जाएगी।
- प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थी को सरकार द्वारा प्रति दिन 200/-रुपए स्टिपेन्ड भी देय होगे।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत एक परिवार का एक सदयस्य ही लाभ ले सकता है।
- आवेदक जिन्होंने भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अंतर्गत पिछल 2 वर्ष की अवधि में टूल किट का लाभ लिया है वह आवेदक योजना के लिए पात्र नहीं है।
- आवेदक जिन की आयु 18 वर्ष से कम है वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
- पात्र लाभार्थी उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से ले सकते है ,जो उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय पोर्टल उपलब्ध है।
योजना के लाभ
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
- लाभार्थी को उनके कौशल के आधार पर 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- लाभार्थी को कौशल एवं उद्यमिता के विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी को पेशिक्षण के साथ साथ टूल किट भी देय होगी।
- प्रशिक्षण की अवधि के दौरान सरकार द्वारा लाभार्थी को प्रति दिन 200/-रुपए स्टिपेन्ड दिया जाएगा।
- लाभार्थी को प्रशिक्षण लेने के बाद आर.पी.एल (Recognition of Prior Learning)द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।
पात्रताएं
- आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवसी होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक ने पिछले 2 वर्ष की अवधि में भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अंतर्गत टूल किट का लाभ नहीं लिया हो।
आवश्यक दस्तावेज
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना निम्नलिखित दास्तावेज होने आवश्यक है :-
- उत्तरप्रदेश में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- बैंक खाते के जानकारी।
- आयु प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र। (अगर संबंधित हो)
आवेदन प्रक्रिया
- पात्र लाभार्थी उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तरप्रदेश के उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय पोर्टल पर उपलब्ध है।
- आवेदन पत्र भरने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित विवरण को भरना होगा :-
- योजना का नाम चुना होगा।
- आवेदक का नाम।
- जन्म की तिथि।
- पति का नाम।
- ईमेल आईडी।
- मोबाइल नंबर।
- जिले का नाम।
- पंजीकरण करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड्स से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आवेदक को आवेदन में पूछी गई जानकारी को ठीक से भरना होगा।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर उपलोड करना होगा।
- आवेदन पत्र समेत दस्तावेजों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
- जाँच के बाद लाभार्थी को 10 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण तथा टूलकिट उपलब्ध कराई जाएगी।
महत्वपूर्ण लिंक
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना पंजीकरण।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना लॉगिन।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना आवेदन की स्थिति।
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय पोर्टल।
- उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना दिशानिर्देश।
संपर्क करने का विवरण
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय सम्पर्क विवरण।
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय हेल्पलाइन नंबर :-
- 18001800888.
- 0522-2200880.
- 0522-2200807.
- उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय हेल्पडेस्क ईमेल:-
- diup123@rediffmail.com.
- dikanpur@gmail.com.
- उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश
F8G5+V2F, G.T रोड, सर्वोदय नगर, कानपुर,
उत्तर प्रदेश 208002, भारत।
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना
टिप्पणियाँ
Ek janpad ek utpad yojna
Mujhe isme mere email pr messege Kiya jaye
Darji
Esme 1500 rupye pahle le lete hi uske bad list me naam aata hi our10 din ki trenig dete hi mera bhi trenig ho gya hi abhi toolkit nhi mil paya hi
टूलकिट
मुझे भी अभी तक कोई सामान नहीं मिला
जिस किसी ने पैसे दिये थे उसे सामान मिल चुक है
हमें अब तक कुछ ना मिला
Silayi
Abhi koi jawab nahi mila hain mera
Karpnter
Karpnter
Silayi
Kanpur
Raj mistri
Vishwakarma Sharma Samman
hindi
karpenttar
Ek janpad ek utpad
Karpantar
Mujhe kaam karne k liye ek tool kit chahiye or main ek Karpantar hu kit
नई टिप्पणी जोड़ें