उत्तर प्रदेश बेरोज़गारी भत्ता योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तर प्रदेश CM
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना लोगो।
हाइलाइट

1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश टोल फ्री नंबर :- 155330.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश फ़ोन नंबर :-
    • 0522 2638995.
    • 07839454211.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश ईमेल :-
    • sewayojan-up@gov.in.
    • sewayojan.up@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश बेरोज़गारी भत्ता योजना।
आरंभ होने का वर्ष 2012
सहायता की राशि 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
 लाभार्थी 25 - 40 वर्ष के बेरोजगार युवक/युवतियां।
नोडल एजेंसी सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश।
आवेदन का तरीका सेवायोजन कार्यालय द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तर प्रदेश बेरोज़गारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना है।
  • इस योजना को वर्ष 2012 में शुरू किया गया था।
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश इस योजना का सञ्चालन विभाग है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा बेरोज़गारो को आर्थिक रूप से सहायता दे कर प्रदेश की प्रगति में नियोजित करना है।
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र युवा को 1000/- प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता सरकार की और से दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल वही युवा ले सकते है जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक व 40 वर्ष से कम है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक युवा का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतो से वार्षिक आय 36000/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बेरोज़गारी भत्ते के आवेदन करने से पूर्व आवेदक का अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • आवेदक अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा क्र इस योजना का लाभ ले सकते है।

योजना के लाभ

  • पात्र आवेदक को सरकार द्वारा 1000/- प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।

पात्रताएं

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक बेरोज़गार हो।
  • आवेदक न्यूनतम 10वीं पास हो।
  • आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतो से आय 36,000/- से अधिक न हो।
  • आवेदक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • हाईस्कूल मार्कशीट।
  • हाईस्कूल प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • सेवायोजन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो।

आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदक को सर्वप्रथम अपना पंजीकरण अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा।
  • सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण हो जाने के पश्चात आवेदक को उसी वर्ष की 31 अगस्त से पहले बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करनी होगी :-
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • हाईस्कूल मार्कशीट।
    • हाईस्कूल प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • सेवायोजन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र।
    • आधार कार्ड।
  • इसके अलावा आवेदक को 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।
  • सम्पूर्ण विवरण भर व दस्तावेज़ संलग्न करने के पश्चात आवेदक को आवेदन पत्र अपने जिले के उसी सेवायोजन कार्यालय में जमा कराना होगा जहाँ वो पंजीकृत है।
  • आवेदन पत्र की क्षेत्रीय/जिला कार्यालय द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।
  • आवेदन पत्र पात्र होने पर 1 माह के भीतर आवेदन पत्र स्वीकृत कर आवेदक के खाते में भत्ता ट्रांसफर होना शुरू हो जायेगा।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • लाभार्थी को बेरोज़गार भत्ता केवल रोज़गार मिल जाने तक ही दिया जायेगा।
  • भेरोज़गारी भत्ते की राशि का भुगतान लाभार्थियों को 4 माह में 1 किश्त द्वारा दिया जायेगा।
  • आवेदन पत्र अस्वीकृत हो जाने की दशा में आवेदक को उसके मोबाइल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • आवेदन पत्र स्वीकृत हो जाने की दशा में पात्र आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
  • सभी आवेदन पत्र गहनता से जांच के पश्चात 1 माह के भीतर स्वीकृत या अस्वीकृत जायेंगे।
  • लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष के अंतिम 4 माह की किसी भी तिथि को सेवायोजन कार्यालय में बेरोज़गार होने का शपथ पत्र देना होगा।
  • शपथ पत्र देने की दशा में ही अगले वर्ष का भत्ता सरकार द्वारा दिया जायेगा, विफल होने पर बेरोज़गारी भत्ता रोक दिया जायेगा।
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो भी जमा करने होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क विवरण

  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश टोल फ्री नंबर :- 155330.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश फ़ोन नंबर :-
    • 0522 2638995.
    • 07839454211.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश ईमेल :-
    • sewayojan-up@gov.in.
    • sewayojan.up@gmail.com.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश,
    रोज़गार भवन, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग,
    बस मंडी चौराहा, लखनऊ। 226001

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन