राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Social Security Pension Scheme Logo
हाइलाइट
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब सब पेंशन लाभार्थियों को 500/- रूपये या 750/- रूपये के स्थान पर न्यूनतम 1,000/- रूपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-5111007
    • 0141-5111010
    • 0141-2740637 
  • राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-ssp-rj@nic.in
  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना।
लाभ लाभार्थियों को प्रति माह न्यूनतम 1,000/- रूपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी।
लाभार्थी
  • वृद्ध।
  • परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला।
  • वृद्ध कृषक।
  • दिव्यांग।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ योजना सब्सक्राइब करे।
आधिकारिक पोर्टल राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन पोर्टल।
आवेदन का तरीका राजस्थान महंगाई राहत कैंप में जाकर आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • समाज में काफी ऐसे तबके के लोग है जिनकी अपनी कोई आय का श्रोत नहीं है।
  • उन्हें बिना किसी आय के बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • इन्ही सभी परेशानियों को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन चलाई जा रही जिसमे 4 उप योजनाएं सम्मिलित है।
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में निम्नलिखित 4 उप योजनाएं सम्मिलित है :-
  • राजस्थान सरकार की इन सभी पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या 93 लाख से जयादा है।
  • सभी लाभार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा न्यूनतम 500/- रूपये से 750/- रूपये तक की न्यूनतम पेंशन दी जा रही थी।
  • राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी को पेंशन योजनाओं में मिलने वाली पेंशन धनराशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है।
  • नयी घोषणा के अनुसार राजस्थान सरकार ने इस न्यूनतम पेंशन की राशि को 500/- और 750/- रूपये से बढ़ाकर 1000/- रूपये कर दी गयी है।
  • बढ़ी हुई पेंशन का लाभ राजस्थान प्रदेश के 75 वर्ष तक के सभी लाभार्थियों को दिया जायेगा।
  • 1 जून 2023 से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
  • बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ केवल उन्ही लाभार्थियों को दिया जायेगा जो पहले इस योजना का लाभ ले रहे है।
  • लाभार्थियों को अपने निकटतम महंगाई कैंप में जा कर अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण के लिए जनाधार कार्ड होना आवश्यक है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब सब पेंशन लाभार्थियों को 500/- रूपये या 750/- रूपये के स्थान पर न्यूनतम 1,000/- रूपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जाएगी।

पात्रता

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ी हुई पेंशन के लिए पंजीकरण कराने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ महंगाई राहत में ले जाने आवश्यक है :-
    योजना दस्तावेज़
    राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
    • जन-आधार कार्ड नम्बर।
    राजस्थान मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
    • जन-आधार कार्ड नम्बर।
    राजस्थान लघु एवं सीमान्त कृषक वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
    • जन-आधार कार्ड नम्बर।
    राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
    • जन-आधार कार्ड नम्बर।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ी हुई पेंशन का लाभ केवल पहले से लाभ ले रहे लाभार्थी ही ले सकते है।
  • लाभार्थी को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ी हुई पेंशन का पंजीकरण महंगाई राहत कैंप में किया जायेगा।
  • लाभार्थी को अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में अपना जान-आधार कार्ड के साथ जाना होगा।
  • दिनांक 30-06-2023 तक सभी पेंशन लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सकते है।
  • महंगाई राहत कैंप में उपस्थित सरकारी कर्मचारियों/ अधिकारीयों द्वारा लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जायेगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड दिया जायेगा।
  • दिनांक 1 जून 2023 से सभी राजस्थान के पेंशन लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन धनराशि यानी 1,000/- रूपये प्रति माह की पेंशन उनके खातों में दे दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-5111007
    • 0141-5111010
    • 0141-2740637 
  • राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-ssp-rj@nic.in
  • राजस्थान महंगाई राहत कैंप हेल्पलाइन नम्बर :- 181.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर :-
    • 0141-2927393.
    • 0141-2927395.
    • 0141-2927399.
  • राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल :- planning.mrc@rajasthan.gov.in
  • राजस्थान समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पता :-
    अतिरिक्त निदेशक (पी एंड पी),
    सामाजिक न्याय और अधिकारिता
    विभाग, जयपुर

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: पेंशन

Sno CM Scheme सरकार
1 अटल पेंशन योजना केन्द्रीय सरकार
2 National Pension System केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana(PMLVMY) केन्द्रीय सरकार
4 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana केन्द्रीय सरकार
5 एनपीएस वात्सल्य योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir meri pnsn nhi aai h abi tak staypan bhi ho gya kbse mere ppo nuber 051723XX plz help sir

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir meri pansn abi tak nhi aai mera staypan bhi bhi ho gya kbse plzz help sir plzz mera ppo nuber 051723XX plz sir

पर्मालिंक

टिप्पणी

काफी माह हो गए पर मेरी पेंशन नहीं आयी है। में चल फिर नहीं सकता घर में और कोई विभाग तक जाने वाला भी नहीं है। में घर बैठे अपनी पेंशन न मिलने की बात राजस्थान सरकार तक कैसे पहुंचा सकता हु।

टिप्पणी

मेरा निवेदन है कि मेरी कही माह से पेन्शन नहीं आ रही है
आपसे निवेदन है कि मेरी पेन्शन चालू करें
में परेशान हो गई हू खर्चा के लिए
अतः आपसे निवेदन है कृपया करें

पर्मालिंक

टिप्पणी

श्रीमान मेरा रजिस्ट्रेशन राहत शिविर में कराया गया था परंतु आज दिनांक तक मुझे ₹1000 पेंशन नहीं मिली है

पर्मालिंक

टिप्पणी

30.6.2023 को पैंशन के लिए आवेदन किया था क्रमांक न. AJ-A-14555393 आदेश प्रदान करने की कृपा करें धन्यवाद

पर्मालिंक

टिप्पणी

Humari paintion nhi aa rhi 5 mahino se or humhra rajestretion nhi ho paya hai kya ab ho rha hai rajestretion or humahri paintion dale pehle ke 5 mahino ki or abi ki bhi

पर्मालिंक

टिप्पणी

sir mere mrc me rajsitration bhi ho gya h meri pension last february ki ayi h march se lekar abhi tak meri pension nhi ayi h mera ppo number 013720xx h
sir meri help kre me bahut pareshan hu.

पर्मालिंक

टिप्पणी

Dear sir my unty is vidva and vidva pension is 1000 but my unty received 500r per month whay

पर्मालिंक

टिप्पणी

पेंशन 3माह की नही आर ही पेलीज सर

पर्मालिंक

टिप्पणी

अगर कोई अति धनवान व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पेशंन को प्राप्त कर रहा है तो वह गलत है या सही और गलत है तो सूचना या शिकायत कहाँ की जा सकती है

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन