राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे:-
    • बालिकाओ एवं महिलाओ को प्रतिमाह 12 नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2716452
  • महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • srcw.weraj@gmail.com
    • srcw.wecell@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना।
आरंभ होने की तिथि 19.12.2021
लाभ बालिकाओ एवं महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे।
नोडल विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग।

योजना के बारे मे

  • वित्तीय वर्ष 2021-22 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना का शुभारम्भ दिनांक 19.12.2021 को किया गया है।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार इस योजना का नोडल विभाग है।
  • आई एम शक्ति उड़ान योजना को महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री ममता भूपेश के द्वारा विकसित किया जाएगा। 
  • जिसके तहत बालिकाओ एवं महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे
  • बालिकाओ एवं महिलाओ को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरित की जाएगी।
  • राजस्थान आई एम शक्ति उड़ान योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सकेगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं का विकास करने के अलावा उनकी स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।
  • जिससे महिलाओं को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • आई एम शक्ति उड़ान योजना के माध्यम से राज्य की लगभग 1.2 करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना के लिए निम्नलिखित बालिकाएं पात्र होंगी :-
    • राजस्थान का स्थाई निवासी।
    • केवल महिलाएं ही पात्र होगी।
    • 11 से 45 वर्ष की आयु की बालिका एवं महिला पात्र होगी।
    • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो।
  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना राजस्थान राज्य में निमिन्लिखित उद्देश्य से शुरू की गयी है :-
    • बालिकाओ एवं महिलाओ को सेनेटरी नैपकिन प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करना।
    • विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में जहां घूँघट प्रथा है उन महिलाओ को जागरूक करना।
  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता /वितरण केंद्र :-
    • प्रथम चरण में राजकीय विद्यालयों एवं चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर वितरण।
    • दिव्तीय चरण में अन्य शिक्षण संस्थानों तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर ।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे:-
    • बालिकाओ एवं महिलाओ को प्रतिमाह 12 नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेगे।

पात्रता

  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना के लिए निम्नलिखित बालिकाएं पात्र होंगी :-
    • राजस्थान का स्थाई निवासी।
    • केवल महिलाएं ही पात्र होगी।
    • 11 से 45 वर्ष की आयु की बालिका एवं महिला पात्र होगी।
    • लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • आवेदक का स्थाई पता।
    • बीपीएल प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • सरकार ने इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया नहीं जारी की है।
  • इस योजना के तहत कोई भी महिला सैनिटरी नैपकिन निमिन्लिखित केन्द्रो से प्राप्त कर सकती है:-
    • राज्य के किसी भी स्कूल।
    • राज्य के किसी भी कॉलेज।
    • राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों से।
  • यहां सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाएगा।
  • महिलाएं निसंकोच इन केंद्रों में जाकर मुक्त सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2716452
  • महिला एवं बाल विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • srcw.weraj@gmail.com
    • srcw.wecell@gmail.com

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

में नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में सेनेटरी नेपकिन लेने गयी तो मुझे बताया गया की नेपकिन आगे से आये नहीं तो तुम्हे नहीं मिलेंगे ओर मुझे कम से कम 10 महीने हो गये हे नेपकिन लिए मुझे कोई सूचना भी नहीं दी गयी ओर में लेने गयी तो मुझे आंगनबाड़ी से बाहर निकाल दिया गया सम्पर्क नंबर 99503390XX

आपका नाम
विनीता
टिप्पणी

राजस्थान सरकार द्वारा उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण किया जाता है।
लेकिन इस सेनेटरी नेपकिन की साइज 230mm है जो कि साइज बराबर नहीं है जिससे कपड़े गंदे हो जाते हैं। कृपया इसकी साइज में परिवर्तन करके 317mm से 360mm करे

पर्मालिंक

टिप्पणी

चेराई गांव तहसील तिवारी जिला जोधपुर एक भगवती

पर्मालिंक

टिप्पणी

बालिकाओ एवं। महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित किये जायेंगे

पर्मालिंक

आपका नाम
Priyanka
टिप्पणी

Hello, good morning sir/madam
मेरा नाम प्रियंका है। मैं उडान योजना के तहत दिए जा रहे सेनेट्री पैड की शिकायत करना चाहती हू। आप जो सैनेट्री पैड आगनवाड़ी केंद्र मे निशुल्क उपलब्ध करवा रहे है वह बिलकुल भी ठीक नहीं है। ये महिलाओं ओर लड़कियों के लिऐ अस्वस्थकर है। पीरियड कोई 1/2 या 1 hr. की बात नही हे ये 7 दिन तक होती है। कई महिलाएं ऑफिस मे भी काम करती हे तो उन्हें अपने घर से पूरे दीन बाहर रहना होता है ऐसे में उन्हें एक सही सेनेटरी नेपकिन की आवश्यकता होती हैं ताकि वो बीना किसी टैंशन के अपना काम आराम से कर सके ओर उन्हें किसी बीमारी का भी कोई खतरा ना हो । यही घर पर काम करने वाली महीला हो या स्कूल जाने वाली लड़की हो सभी अपना काम अच्छे से कर सके। जो बीमारी कपड़ा काम मे लेने से हो सकती है वो इस तरह के सेनेटरी नेपकिन काम मे लेने से भी हो सकती है। इसलिए आपसे प्रार्थना हे की सही सेनेटरी नेपकिन वितरण करे जो सही हो।

पर्मालिंक

आपका नाम
Kirt Raman
टिप्पणी

I am a faculty of a college and also a member of this committee and I face this problem since I am posted in this college. Girls refuse to take these napkin as they are not covered with black polythin and I am unable break that barrier and force them to take this otherwise they will throw that pack outside. Please don't ruin this good scheme and please try to add a polythin as well with the carton because our senior
faculty refuse to buy those polythin with their own money or college fund and wasting the resources of this scheme.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन