प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Sat, 14/09/2024 - 15:36
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • निःशुल्क गैस कनेक्शन।
  • प्रत्येक गैस सिलिंडर की रिफिल पर 300/- रूपये की सब्सिडी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर :- 1906.
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना टोल फ्री नम्बर :- 18002333555.
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 18002666696.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना।
आरम्भ तिथि 01-05-2016.
लाभ
  • निःशुल्क गैस कनेक्शन।
  • प्रत्येक गैस सिलिंडर की रिफिल पर 300/- रूपये की सब्सिडी।
लाभार्थी महिलायें।
आधिकारिक वेबसाइट प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आधिकारिक वेबसाइट।
नोडल मंत्रालय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिनांक 1 मई 2016 को बलिया, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी।
  • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य एलपीजी कुकिंग फ्यूल को ग्रामीण इलाकों में पहुँचाना है जिससे कोयला, उपले, लकड़ी, फसल अवशेष के इस्तेमाल को रोका जा सके।
  • खाना बनाने के लिए परंपरागत ईंधन का प्रयोग ग्रामीण इलाकों में आज भी बहुत किया जाता है जिससे महिलाओं की सेहत और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।
  • इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुवे भारत सरकार ने "स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन" टैगलाइन के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की।
  • योजना के शुरूआती दौर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की 5 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार ने रखा था।
  • महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में निशुल्क प्रदान किया जायेगा।
  • इसके अलावा प्रत्येक गैस सिलिंडर के रिफिल कराने पर लाभार्थी महिला को 300/- रूपये की सब्सिडी भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदान की जाएगी।
    फिर वर्ष 2018 में सरकार ने इस योजना के कार्यकाल को बढ़ा दिया।
  • वर्ष 2018 में ही सरकार ने लाभार्थियों के 7 नए वर्गों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में जोड़ दिया जो है :-
    • अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जनजाति।
    • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी।
    • अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी।
    • वनवासी।
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग।
    • नदी द्वीप पर रहने वाले परिवार।
    • टी या एक्स टी गार्डन ट्राइब।
  • सरकार ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कार्यकाल को बढ़ाते हुवे 8 करोड़ महिलाओं तक लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा।
  • अगस्त 2019 में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लक्ष्य को पूरा कर लिया।
  • उसके पश्चात वर्ष 2021-2022 के बजट के दौरान भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड़ ओर एलपीजी कनेक्शन देने की घोषणा की।
  • यहीं से दिनांक 10 अगस्त 2021, समय 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की।
  • 31 मई 2023 के आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में 1 करोड़ 50 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान किये जा चुके थे।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन और गैस सिलिंडर की रिफिल पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला ऑनलाइन आवेदन पत्र और ऑफलाइन आवेदन पत्र दोनों माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • वहीँ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी गैस कंपनी के कार्यालय में जा कर प्राप्त किया जा सकता है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन लेने वाली लाभार्थी महिलाओं को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 14.2 किलो के गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने पर 1,600/- रूपये का अनुदान।
    • 5 किलो के गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने पर 1,150/- रूपये का अनुदान।
    • उज्ज्वला गैस योजना कनेक्शन के प्रत्येक गैस सिलिंडर की रिफिल पर 300/- रूपये की सब्सिडी।
    • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में मिलने वाले अनुदान निम्नलिखित खर्च के लिए है :-
      • सिलिंडर के सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए :- 1,250/- रूपये 14.2 किलो सिलिंडर के लिए और 800/- रूपये 5 किलो के सिलिंडर के लिए।
      • 150/- रूपये प्रेशर रेगुलेटर के लिए।
      • 100/- रूपये एलपीजी होज़ के लिए।
      • 25/- रूपये उपभोक्ता कार्ड के लिए।
      • 75/- रूपये इंस्पेक्शन, इंस्टालेशन के लिए।
    • लाभार्थी महिलाओ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सिलिंडर की पहली रिफिल निःशुल्क दी जाएगी।
    • प्रवासियों को कनेक्शन हेतु राशन कार्ड या निवास का प्रमाण जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

पात्रता

  • आवेदक महिला होनी चाहिए।
  • महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • घर में पहले से इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • निम्नलिखित किसी भी एक वर्ग से सम्बन्ध रखने वाली महिला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन कर सकती है :-
    • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति।
    • प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की लाभार्थी महिला।
    • अत्यंत पिछड़ा वर्ग।
    • अंत्योदय अन्न योजना की लाभार्थी।
    • टी और पूर्व टी गार्डन ट्राइब।
    • वनवासी।
    • द्वीप या नदी द्वीप में रहने वाले परिवार।
    • सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार।
    • अगर महिला ऊपर में से किसी भी वर्ग से सम्बन्ध नहीं रखती है तो भी 14 पॉइंट डिक्लेरेशन भर कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • KYC फॉर्म।
    • राशन कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • निवास का प्रमाण।
    • बैंक खाते का विवरण।

आवेदन की प्रक्रिया

  • महिला लाभार्थी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में प्रति माह गैस सिलिंडर पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • लाभार्थी महिला को वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन करे पर क्लिक करना होगा।
  • फिर वेबसाइट द्वारा 3 गैस कंपनी के नाम दिखाए जायेंगे, इंडेन गैस, भारत गैस, और एचपी गैस।
  • लाभार्थी महिला को उस गैस कंपनी का नाम चुनना होगा जिसका गैस कनेक्शन वो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लेना चाहती है।
  • उसके बाद लाभार्थी महिला को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ समस्त मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही लाभार्थी महिला का प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • सम्बंधित गैस कंपनी द्वारा लाभार्थी महिला के घर आ कर भौतिक सत्यापन किया जायेगा।
  • सत्यापन के पश्चात लाभार्थी महिला के नाम अन्य लाभों के साथ गैस कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की उपलब्धियां।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • एलपीजी इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर :- 1906.
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना टोल फ्री नम्बर :- 18002333555.
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 18002666696.
आर्थिक पृष्ठभूमि
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir I am kahunu dalei,I am ujjwal beneficial consumer,my family all person adhaar are connected with this account.
Now my son staying in tamilnadu Chennai,he is facing problem at the time of booking his LPG gas for his adhar connection with my ujjwal account.
Please solve my problem

पर्मालिंक

आपका नाम
Shahida Begum
टिप्पणी

Sir I am shahida Khatun from baladmari char 2 po baladmari char district Goalpara assam I am belong to poor family so need a gas connection I request you please grant me the application

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन