पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 10/05/2024 - 17:10
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना लोगो।
हाइलाइट
  • घर की छत्त पर सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी को हर माह 300/- यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
  • 30,000/- रूपये प्रति किलोवॉट की सब्सिडी 2 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने पर दी जाएगी।
  • 3 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने पर प्रति किलोवॉट पर अतिरिक्त 18,000/- रूपये की सब्सिडी।
  • 3 किलोवॉट से अधिक का सोलर प्लांट लगाने पर अधिकतम 78,000/- रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rts-support@gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना।
आरंभ तिथि 13-02-2024.
लाभ
  • 300 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली का लाभ।
  • घर की छत्त पर सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी।
  • उचित दरों पर बैंक लोन की भी सुविधा।
लाभार्थी भारत के गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार।
अधिकारिक वेबसाइट पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना अधिकारिक वेबसाइट।
नोडल मंत्रालय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • भारत सरकार द्वारा बढ़ते जलवायु परिवर्तन के चलते अपनी ऊर्जा की जरूरतों को धीरे धीरे नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग से पूरा करना शुरू कर दिया है।
  • इसी क्रम में अब भारत सरकार देश की जनता को भी जलवायु परिवर्तन से निपटने की मुहिम में अपने साथ ले कर आगे बढ़ रही है।
  • देश में भारत के निवासियों के लिए एक नयी योजना की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से घरों में उपयोग होने वाली बिजली की जरुरत को नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जायेगा।
  • दिनांक 13 फ़रवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा "पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना" का शुभारम्भ किया गया।
  • भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इस योजना संचालन किया जायेगा।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य देश में लोगो को बढ़ते बिजली के दामों से निजात दिला कर उनकी आय में वृद्धि करना है।
  • अब देश के निवासी अपने निजी उपयोग के लिए अपने घर में ही बिजली का उत्पादन कर सकेंगे।
  • इस योजना को पूरे देश भर में अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे "पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली स्कीम" या "प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना" या "प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली स्कीम" या "पीएम निःशुल्क रूफटॉप सोलर पावर प्लांट योजना"।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में पात्र लाभार्थियों के घरों की छत्त पर इलेक्ट्रिक सोलर पावर प्लांट स्थापित किये जायेंगे जिनके माध्यम से वो अपने घर की बिजली की ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे।
  • सोलर प्लांट पूर्णतः निःशुल्क/ मुफ्त नहीं होगा बल्कि लाभार्थियों को सोलर प्लांट लगाने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • ये माना जा रहा है की पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को अपने घर की छत्त पर सोलर प्लांट लगाने के बाद 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी।
  • पात्र लाभार्थी अपने घर के उपयोग हेतु 1 किलोवॉट से ले कर 10 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत स्थापित कर सकता है।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में 2 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने पर सरकार द्वारा 30,000/- रूपये प्रति किलोवॉट की दर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • वहीँ, अगर लाभार्थी 3 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट अपने घर की छत्त पर पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत लगवाता है तो उसे अतिरिक्त 18,000/- रूपये प्रति किलोवॉट की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थी 3 किलोवॉट से ऊपर का भी सोलर प्लांट लगवा सकता है परन्तु उस दशा में सब्सिडी की राशि 78,000/- रूपये से अधिक प्रदान नहीं की जाएगी।
  • यानी सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में अधिकतम सब्सिडी की सीमा 78,000/- रखी गयी है जिसमे लाभार्थी द्वारा 3 किलोवॉट से अधिक के सोलर प्लांट लगवाने पर 78,000/- रूपये से अधिक की सब्सिडी नहीं दी जाएगी।
  • लाभार्थी अपने घर की आवश्यकता अनुसार अपने लिए उपयुक्त सोलर प्लांट का चयन पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से कर सकता है।
  • सरकार द्वारा भी प्रति माह बिजली की खपत के अनुसार घरेलु उपयोग हेतु पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में कौनसा सोलर पावर प्लांट उपयुक्त रहेगा उसका विवरण जारी किया गया निम्नलिखित है :-
    बिजली की खपत
    (प्रति माह)
    उपयुक्त रूफटॉप
    सोलर प्लांट
    सब्सिडी की
    राशि
    0 से 150 यूनिट 1 से 2 किलोवॉट 30,000/- रूपये से 60,000/- रूपये
    150 से 300 यूनिट 2 से 3 किलोवॉट 60,000/- रूपये से 78,000/- रूपये
    300 यूनिट से अधिक 3 किलोवॉट से ज़्यादा 78,000/- रूपये अधिकतम
  • जो लाभार्थी सब्सिडी की राशि मिलने के बाद भी पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में घर की छत्त पर बिजली हेतु सोलर प्लांट लगाने में सक्षम नहीं है उन्हें भी सरकार ने सस्ते ब्याज पर ऋण की सुविधा प्रदान की है।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी का लाभ केवल उन परिवारों को दिया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 1,50,000/- रूपये से अधिक नहीं होगी।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ भारत के गरीब व मध्यम वर्ग के लगभग 1 करोड़ परिवारों को मिलेगा जिसमे वो घर की छत्त पर सोलर प्लांट स्थापित कर 300 यूनिट प्रति माह की बिजली मुफ्त प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के सफल संचालन के लिए भारत सरकार ने 75 हज़ार करोड़ का प्रावधान रखा है।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना आवेदन की प्रक्रिया भी सरकार द्वारा सरल रखी गयी है।
  • पात्र लाभार्थी पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • सोलर प्लांट लग जाने पर ही पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में दी जाने वाले सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में जिन मान्यता प्राप्त वेंडरों द्वारा घर की छत्त पर सोलर प्लांट लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है उनकी राज्यवार सूची यहाँ देखी जा सकती है।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • सभी पात्र लाभार्थियों को भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • घर की छत्त पर सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
    • लाभार्थी को हर माह 300/- यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
    • 30,000/- रूपये प्रति किलोवॉट की सब्सिडी 2 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने पर दी जाएगी।
    • 3 किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने पर प्रति किलोवॉट पर अतिरिक्त 18,000/- रूपये की सब्सिडी।
    • 3 किलोवॉट से अधिक का सोलर प्लांट लगाने पर अधिकतम 78,000/- रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लाभ

पात्रता

  • भारत सरकार द्वारा घर की छत्त पर निःशुल्क बिजली हेतु सोलर पावर प्लांट लगाने पर पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभ केवल निम्नलिखित पात्रता पूर्ण करने वाले लाभार्थियों को ही दिया जायेगा :-
    • केवल भारत के निवासी ही आवेदन करने हेतु पत्र।
    • योजना में केवल घरेलु उपयोग हेतु ही सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा।
    • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • लाभार्थी गरीब या मध्यम वर्ग से सम्बन्ध रखता हो।
    • लाभार्थी के पास सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु न्यूनतम क्षेत्र छत्त पर उपलब्ध हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी हेतु आवेदन करते समय लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • बिजली कनेक्शन संख्या।
    • वर्तमान बिजली का बिल।
    • मोबाइल नम्बर।
    • ईमेल आईडी।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • छत्त की फोटो।

आवेदन की प्रक्रिया

  • प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त घरेलु बिजली का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में इलेक्ट्रिक सोलर सिस्टम लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गयी।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से ही आवेदन किया जायेगा।
  • लाभार्थी को सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
  • निम्नलिखित जानकारी पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के पंजीकरण फॉर्म में भरी जाएगी :-
    • राज्य का नाम।
    • जिले का नाम।
    • बिजली वितरण कंपनी का नाम।
    • बिजली कनेक्शन की संख्या।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नम्बर।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी को अपने मोबाइल नम्बर की सहायता से पुनः लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को चुनना होगा।
  • उसके बाद पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगी गयी जानकरी को भरना होगा।
  • मांगे गए सम्बंधित दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • आवेदन पत्र की गहनता से जांच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • लाभार्थी के मूल राज्य में बिजली वितरित कंपनी द्वारा पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के आवेदन पत्रों की जांच कर पात्र लाभार्थियों को फियेजिबिलिटी प्रमाण पत्र (Feasibility Certificate) प्रदान किया जायेगा।
  • फियेजिबिलिटी प्रमाण पत्र (Feasibility Certificate) मिल जाने के बाद लाभार्थी अपनी बिजली वितरण कंपनी से मान्यता प्राप्त किसी भी वेंडर से अपने घर की छत्त पर इलेक्ट्रिक सोलर प्लांट स्थापित करा सकते है।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में सोलर प्लांट स्थापित हो जाने के बाद लाभार्थी को प्लांट का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  • सोलर प्लांट में नेट मीटर स्थापित हो जाने के बाद बिजली वितरण कंपनी द्वारा निरिक्षण किया जायेगा।
  • निरिक्षण पूर्ण हो जाने के पश्चात बिजली वितरण कंपनी द्वारा पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की वेबसाइट के माध्यम से कमिशनिंग प्रमाण पत्र (Commissioning Certificate) जारी किया जायेगा।
  • लाभार्थी द्वारा कमीशनिंग प्रमाण पत्र (Commissioning Certificate) जारी हो जाने के बाद वेबसाइट पर बैंक खाते का विवरण या रद्द किया हुआ बैंक चैक अपलोड करना होगा।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में घर की छत्त पर सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु सब्सिडी के लिए आवेदन किया किया जायेगा।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 30 दिनों के भीतर बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के आवेदन की स्थिति अधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के आवेदन की प्रक्रिया

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rts-support@gov.in.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में वो आवेदन नहीं कर पायेंगे जिनके पास किराए का मकान है

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन