झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 21/10/2024 - 13:17
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना बैनर
हाइलाइट
  • प्रत्येक छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख की छात्रवृत्ति।
  • दिव्यांग एवं अनाथ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं है।
झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना।
आरंभ तिथि 2024
लाभ 10 लाख रूपए की छात्रवृति।
लाभार्थी राज्य के अनाथ और दिव्यांग छात्र।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखण्ड सरकार ने राज्य के युवाओ के लिए कई लाभकारी योजनाओ को लागु किया है।
  • इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, 14 अक्टूबर को संपन्न हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान सरकार ने एक और नवीनतम योजना "नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना" को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनाथ और दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता प्रदान करना है।
  • कई मर्तबा देखा गया है की राज्य के ऐसे होनहार विद्यार्थी जो या तो अनाथ है या दिव्यांग है उनको उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक तंगी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • इस समस्याओ के चलते ऐसे विद्यार्थी जो आगे चलकर अपना और अपने राज्य का नाम रोशन कर सकते है अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ता है।
  • इन समस्याओ को मद्देनजर रखते हुए और युवा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू करने की स्वीकृति दी गई है।
  • घोषित योजना राज्य में अन्य नाम जैसे की "झारखण्ड वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना" या "झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति स्कीम" से भी पहचानी जाएगी।
  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृति योजना के अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थियों को 10 लाख रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों को छात्रवृति के स्वरुप में आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे उनकी उच्च शिक्षा के रास्ते में आने वाली आर्थिक तंगी और पढाई बीच में छोड़ने की समस्य से निजात मिल सके।
  • ऐसी आशा की जा सकती है यह योजना दिव्यांग एवं अनाथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की राह को आसान करने में सहायता करेगी, जो उनको अक्सर आर्थिक तंगी के कारण देखने को मिलती है।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली यह छात्रवृति विद्यार्थी द्वारा केवल उच्च शिक्षा के इस्तेमाल हेतु ही उपलब्ध होगी।
  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृति योजना का लाभ केवल राज्य के दिव्यांग और अनाथ बच्चे को ही प्राप्त होगा, अन्य विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
  • योजना के लिए पात्र विद्यार्थी अपने आवेदन जारी किये गए माध्यम से ही जमा कर पाएंगे, अन्य किसी माधयम से प्राप्त आवेदनों को विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा।
  • योजना से जुडी विस्तृत दिशानिर्देश सरकार द्वारा निर्देशित विभाग द्वारा जल्द ही जारी किये जाएंगे, जिससे योजना के आवेदन और पात्रता सम्बंधित जानकारी स्पष्ट हो सके।
  • योजना का लाभ देने हेतु राज्य सरकार द्वार पूर्वी राज्य का पहला दिव्यांग विश्विद्यालय का निर्माण भी किया जाएगा।
  • लाभार्थी व्यक्ति झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन केवल दर्शाये गए माध्यम से जमा कर सकते है।
  • योजना से जुडी किसी भी प्रकार की नवीनतम जानकारी हमारे इस पेज को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएंगे : -
    • दिव्यांग एवं अनाथ छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति।
    • प्रत्येक छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख की छात्रवृति।

पात्रता की शर्तें

  • केवल उन्ही छात्रों को नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ उपलब्ध होगा जो योजना के अनतर्गत जारी पात्रता को पूर्ण करेंगे। हालाँकि योजना की घोषणा के दौरान इसकी पात्रता सम्बंधित विशेष जानकारी साझा नहीं की गई। अतः नीचे दी गई पात्रता केवल संभावित मात्र है, जिसमे बदलाव संभव है : -
    • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक केवल दिव्यांग या अनाथ हो।
    • लड़के और लड़किया दोनों आवेदन के लिए पात्र है।
    • आवेदक की दिव्यांगता का प्रतिशत 40% या उससे अधिक हो।
    • पात्रता से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त होने पर अपडेट कर दी जाएगी।

अपात्रता

  • यदि आवेदक निम्नलिखित पात्रता में से किसी भी पात्रता के अंतर्गत आता है तो वह योजना के लिए अपात्र माना जाएगा और उनके द्वारा किये गए आवेदन बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिए जाएंगे : -
    • ऐसे आवेदक जिहे योजना के समान किसी अन्य योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा हो।
    • ऐसे आवेदक जिनके माता /पिता केंद्रीय या राज्य सरकारी कर्मचारी हो।
    • ऐसे आवेदक जो योजना के अंतर्गत जारी निर्धारित आय सीमा के अनतर्गत न हो।
    • दिव्यांग एवं अनाथ विद्यार्थी के अतिरिक्त छात्र इसके लिए अपात्र होंगे।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड सरकार द्वारा जारी नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों से निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जा सकता है, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार से है : -
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
    • आधार लिंक बैंक पासबुक।
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नंबर।
    • संस्थान द्वारा जारी संस्तुति पत्र।
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र। (यदि लागु हो)
    • अनाथालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
    • दिशानिर्देश के तहत जारी अन्य दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने हेतु इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन की प्रक्रिया उसकी घोषणा के दौरान साझा नहीं की गई।
  • अतः नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा होंगे या ऑफलाइन इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
  • संभावित है की योजना के आवेदन ऑनलाइन जमा होने की स्थिति में योजना को समर्पित एक पोर्टल का निर्माण किया जाए या फिर सम्बंधित विभाग की वेबसाइट पर ही आवेदन का लिंक जारी किया जाए।
  • वही यदि नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन ऑफलाइन माध्यम से मँगाए जाते हो तो उसके आवेदन पत्र सम्बंधित विभाग के कार्यालय में निशुल्क प्रदान किए जा सकते है।
  • नवोत्थान छात्रवृति योजना के आवेदन से पूर्व छात्र अपने जरूरी दस्तावेजों को अवश्य से संभाल के रख ले।
  • भविष्य में योजना के आवेदन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी या उसकी प्रक्रिया प्राप्त होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र का लिंक जल्द ही जारी किया जाएगा।
  • नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के दिशानिर्देश शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

संपर्क कैसे करे

  • झारखण्ड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी उपलब्ध नहीं है।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन