राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ दिया जायेगा :-
    • नि:शुल्क दवा।
    • नि:शुल्क जांच।
    • चिकित्सालयों में उपयोग होने वाले सर्जिकल आईटम्स भी नि:शुल्क।
    • थेलेसिमिया और हिमोफिलिया के मरीजों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी नंबर :- 08005802585.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी ईमेल :- no-mndy-rj@gov.in.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2228066.
    • 0141 2228065.
    • 0141 2224783
  • लोक शिकायत निवारण विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2922825.
    • 0141 2385077.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पडेस्क ईमेल :- rmsc@nic.in.
  • लोक शिकायत निवारण विभाग ईमेल :-
    • ds.rpg@rajasthan.gov.in.
    • Rajasthan.sampark.rpg@gmail.com.
    • rajsampark@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना।
आरंभ होने की तिथि 1 मई 2022
लाभार्थी राजस्थान के मूल निवासी।
लाभ निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा।
नोडल एजेंसी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
क्रियान्वयन एजेंसी राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ।

योजना के बारे में

  • हमारे देश में दवाइयों का पर्याप्त उत्पादन होने के बावजूद देश की आम और गरीब जनता तक आवश्यक दवाओं की पहुंच और आपूर्ति अपर्याप्त है।
  • आम जनता को इलाज पर खर्च के लिए ऋण/ उधार लेना पड़ता था, जिसके कारण उनकीं आर्थिक स्तिथि और ख़राब हो जाती थी।
  • इस स्थिति में बदलाव के लिए राजस्थान सरकार ने निम्न दो योजनाओ का सञ्चालन शुरू किया था :-
    • मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना।
    • मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना।
  • यह योजनाएं आम जनता के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हुई है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा आवश्यक दवाओं का नि:शुल्क वितरण वर्ष 2011 एवं नि:शुल्क जाँच की सुविधा वर्ष 2013 से शुरू की गई थी।
  • योजनाओ के संचालन के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन का गठन किया गया था।
  • इन योजनाओ की सफलता से केंद्र द्वारा रैंकिंग में राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन (आरएमएससीएल) देश में निःशुल्क दवा वितरण-आपूर्ति में पहले स्थान पर है।
  • उपरोक्त योजनाओं की सफलता और मांग को ध्यान में रखते हुये राजस्थान सरकार ने एक नई योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की शुरुआत की है।
  • योजना का प्रारंभ 1 अप्रैल 2022 से किया गया है। इस योजना के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आने वाले समस्त राजस्थान के निवासियों को शत-प्रतिशत दवाईयॉ एवं जांच सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
  • इस योजना में दो योजनाओं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का समावेश किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत राज्य के निवासियों को बाहय रोगी (OPD) एवं भर्ती रोगी (IPD) को पूर्णतः निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जायेगी।
  • इस योजना का संचालन भी राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन करेगी ।
  • योजना द्वारा लोगो के लिए दवाओं तक पहुंच एवं दवाओं और जांच की उपलब्धता दोनों को सुनिश्चित किया गया है।
  • योजना के लिए जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • जन आधार कार्ड न होने पर अधीक्षक/ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इस शर्त पर छूट दी जयएगी की वो तुरंत अपना जन आधार कार्ड बना लेंगे। रोगी को इस परिस्तिथि में एक सहमति पत्र एवं पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • योजना में जैनेरिक दवाइयों द्वारा ईलाज पर बल दिया गया है।
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन निविदा के माध्यम से जैनेरिक नाम से दवाएं और सर्जिकल आईटम्स खरीदती हैं। निर्माता उन्हें राज्य सरकार को अविश्वसनीय रूप से कम कीमतों पर प्रदान करते हैं।
  • दवा की मांग अनुसार चिन्हित की गई आवश्यक दवा का क्रय कर उसे उपलब्ध कराने का दायित्वा आरएमएससी (राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन )का है। दवा वितरण का कार्य चिकित्सालयों द्वारा किया जायेगा।
  • योजना के तहत दवाइयो की उपलब्धता के लिए औषधि भण्डारो का निर्माण कराया जायेगा।
  • ई-औषधि सॉफ्टवेयर में रोगी पर्चियो की एंट्री की जायेगी और डेटाबेस तैयार किया जायेगा। रोगी को दिए गये उपचार एवं जांच का रिकॉर्ड भी रखा जा सकेगा तथा होने वाली बीमारी का भी विश्लेषण किया जा सकेगा ।
  • इस नई योजना के अंतर्गत इलाज के लिए जिन दवाइयों और जांच की आवश्यकता होगी उसे रोगी को उपलब्ध कराया जायेगा।
  • बजट प्रावधान की राशि हर वर्ष बढ़ाई जाती है। 2022-2023 के लिए 1398.38 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।
  • स्थानीय क्रय हेतु चिकित्सालय बजट का 10% उपयोग कर सकती है।

राजस्थान नि:शुल्क दवा योजना

  • राजस्थान में आम जनता के स्वास्थ्य हेतु एवं स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लि 2 अक्टूबर , 2011 से पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की शुरुआत की गई थी।
  • योजना राजकीय चिकित्सालयों में लागू की गई है, जहाँ पर मरीजो को आवश्यक दवाईयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। ।
  • नि:शुल्क दवा योजना के माध्यम से राज्य के मरीजों को लगभग 17550 राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करायी जा रही है।
  • इस योजना के तहत राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के द्वारा राज्य चिकित्सा संस्थानों में जैनेरिक औषधियां, सर्जिकल एवं डाईग्नोस्टिक उपकरणों की व्यवस्था राज्य के निवासियों के लिए की जायेगी।
  • योजना में राज्य के लिये आवश्यक दवा सूची (Essential Drug List) तैयार की गई है। जिसमें वर्तमान में निम्न प्रकार की दवायें सर्जिकल्स एवं सूचर्स शामिल हैः - दवायें-591, सर्जिकल्स-73, सूचर्स-77
  • 824 नई दवाओं को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया गया है, 2798 सर्जिकल्स एवं सूचर्स को भी शामिल करने की प्रक्रिया जारी है। समस्त दवाइयों , सर्जिकल्स एवं सूचर्स को मिलकर 5000 से अधिक दवा/ सर्जिकल्स/ सूचर्स उपलब्ध कराये जा सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत सामान्य दवा के अलावा गंभीर रोग जैसे कैंसर रोग की 30 दवाईयाँ, ह्रदय रोग की 35 दवाईयाँ ,डाइबिटीजकी रोग की 13 दवाईयाँ और श्वास एवं दमा रोग की 12 दवाईयाँ मरीजों को उपलब्ध करवाई जाती है।
  • गुर्दा रोग, ब्रेन स्ट्रोक ,आर्थराइटिस ,नेत्र ,जनरल मेडिसिन,ग्रोथ हार्मोन्स की दवाईयाँ और टेस्ट में काम आने वाली कंट्रास्ट व डाई ,लिवर सिरोसिस ,ब्लड प्रेशर ,विटामिन एवं अन्य दवाएं उपलब्ध है।
  • चिकित्सालयों में बहिरंग (OPD) रोगियों हेतु दवा वितरण केन्द्र पर ओ.पी.डी के समयानुसार मिलेंगी।
  • भर्ती रोगी (IPD) एवं आपातकालीन मरीजों के लिये दवा की उपलब्धता पूरे समय रहेगी ।
  • उपचार की अवधि - सामान्यता रोगी को तीन दिन की निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाती है। सात दिन तक की दवा विशेष परिस्थितियों में दी जा रही है। लम्बी बीमारी के रोगियों व पेंशनर्स को एक माह तक की दवाईयां दी जा रही है।
  • गुणवत्ता परीक्षण - दवाओं की गुणवत्ता की जांच ड्रग टेस्टिंग लैबोरेट्रीज द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। दवाईयों को जांच के पश्चात् आम जनता के लिये अस्पतालों में वितरण हेतु भेजा जाता है।
  • कम्प्यूटराइजेशन - आनलाईन साफ्टवेयर (E-Aushadhi) के माध्यम से दवाओं के स्टांक के प्रबन्धन हेतु जिला औषधि भण्डार को कम्प्यूटराइजेशन कर आनलाइन मानिटरिंग (E-Aushadhi) प्रणाली स्थापित की गई है। इसके (E-Aushadhi) द्वारा ट्रेडिंग करने, संस्थानों पर दवाईयों के उपभोग/ आवश्यकता की स्थिति आदि जानने में मदद मिलती है। दवाइयों की एक्सपाइरी डेट की जानकारी भी रखी जाती है ताकि दवा की गुणवत्ता बनी रहे। इससे औषदि का समुचित उपयोग सुनिश्चित होता है।
  • ई-औषधि सॉफ्टवेयर के लिए राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों  में दवा वितरण केन्द्रो का कम्प्यूटरीकरण जारी है।
  • औषधि भण्डार - राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन जैनेरिक औषधियां,सर्जिकल एवं सूचर्स सीधे दवा निर्माताओं से क्रय करेगी जो सीधे औषधि भंडार को आपूर्ति अनुसार पहुँचायी जायेगी। दवाये औषधि भण्डार से चिकित्सा संस्थानों को जरुरत अनुसार पहुंचाई जायेगी।
  • जिला मुख्यालयों में 40 औषधि भण्डार ग्रहों का निर्माण किया गया है।
  • औषधि भण्डार गृहों पर औसत लगभग 125 करोड़ रुपए का औषधि का स्टॉक हमेशा उपलब्ध रहता है।

राजस्थान निःशुल्क जांच योजना

  • राजस्थान सरकार द्वारा सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा हेतु, 7 अप्रैल 2013 को प्रदेशवासियों के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना की घोषणा की गई थी।
  • योजना के अंतर्गत निःशुल्क जांच की सुविधा राज्य के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध है।
  • योजना का उद्देश्य बेहतर जांच सुविधा के अलावा सभी राजकीय चिकित्सालयों पर जांच सेवाओं को सुनिश्चित करना है।
  • निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 1.25 से 1.50 लाख जांचे की जा रही है।
  • योजना से अब तक 47 करोड़ नि:शुल्क जांच की जा चुकी है, जिससे 19 करोड़ प्रदेशवासी लाभान्वित हुये है।
  • निःशुल्क जांच योजना में चिकित्सालयों में निम्न उपकरण संस्थानों में जांच हेतु उपलब्ध कराये गए है :-
    • एक्स-रे मशीने।
    • ई.सी.जी.मशीने।
    • सेमी ओटोऐनालाइजर।
    • सेल काउन्टरर्स 3 पार्ट।
    • फुली बायोकैमेस्ट्री ऐनालाइजर (मीडियम स्पीड)।
    • बिनोकुलर माइक्रोस्कोप।
    • सेन्ट्रीफ्यूज मशीन।
    • डिजिटल हीमोग्लोबिनों मीटर।
    • ग्लूकोमीटर।
  • टेलीरेडियोलॉजी की सुविधा :-
    • टेलीरेडियोलॉजी में एक्सरे की जांच क्लाउड कंप्यूटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा की जाती है। इसके माध्यम से चिकित्सा केंद्र द्वारा एक्सरे इमेज रेडिओलॉजिस्ट को भेजी जाती है, जो परिक्षण कर रिपोर्ट बनाते है और उसे वापस चिकित्सा केंद्रों को भेजते है।

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का उद्देश्य

  • आम जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना एवं स्वास्थ्य देखभाल पर लोगों के जेब खर्च को कम करना।
  • चिकित्सा के लिए सम्बंधित संस्थानों को वितरण हेतु औषधियों एवं जाँच हेतु चिकित्सा उपकरणों का क्रय।
  • योजनाओं के लाभार्थियों को निःशुल्क वितरण हेतु जैनेरिक एवं अन्य औषधियों एवं जांच सुविधा की आपूर्ति।
  • दवाओं के भंडारण के लिए गोदामों का निर्माण और मॉडल ड्रग वेयरहाउस विकसित करना।
  • कुशल इन्वेंटरी प्रबंधन के लिए कम्प्यूटराइजेशन का उपयोग करना।
  • उपरोकत सभी स्तरों पर पारदर्शिता सुनिश्चित करना।

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत लाभ

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत प्रदेश के निवासियों को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ दिया जायेगा :-
    • नि:शुल्क दवा।
    • नि:शुल्क जांच।
    • चिकित्सालयों में उपयोग होने वाले सर्जिकल आईटम्स भी नि:शुल्क।
    • थेलेसिमिया और हिमोफिलिया के मरीजों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा।

पात्रता

  • राजस्थान के मूल निवासी।
  • निम्नलिखित कार्ड धारक :-
    • जन आधार कार्ड।
    • भामाशाह कार्ड।
    • आधार कार्ड।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • राजस्थान की मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में निःशुल्क जांच और दवा का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • जन आधार।
    • भामाशाह कार्ड।
    • आधार कार्ड।

आवेदन कैसे करें

  • प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के लिए अलग से कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रदेश के किसी भी राजकीय चिकित्सालय में जन आधार कार्ड या भीमाशाह कार्ड या आधार कार्ड दिखाने पर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • रोगी की पर्ची की सॉफ्टवेयर में एंट्री की जायेगी ताकि चिकित्सा का विवरण रखा जा सके।
  • पर्ची को दिखा कर रोगी द्वारा चिकित्सक को दिखाना होगा।
  • चिकित्सक द्वारा रोगी की निःशुल्क जांच की जाएगी और अस्पताल द्वारा ही रोगी को निःशुल्क दवाएं भी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी नंबर :- 08005802585.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना नोडल अधिकारी ईमेल :- no-mndy-rj@gov.in.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2228066.
    • 0141-2228065.
    • 0141-2224783
  • लोक शिकायत निवारण विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2922825.
    • 0141-2385077.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पडेस्क ईमेल :- rmsc@nic.in.
  • लोक शिकायत निवारण विभाग ईमेल :-
    • ds.rpg@rajasthan.gov.in.
    • Rajasthan.sampark.rpg@gmail.com.
    • rajsampark@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
    स्वास्थ्य भवन, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर-302005.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन