मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तर प्रदेश CM
Uttar Pradesh Abhyuday Scheme Logp
हाइलाइट
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये फ्री कोचिंग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के मेधावी छात्रों के लिए ।
  • फ्री ऑनलाइन स्टडी मटेरियल।
  • फ्री काउंसलिंग सत्र और गाईडेंस, सिविल सेवा प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा।
  • साक्षात कक्षाओं और वर्चुअल कक्षाओं की सुविधा।
  • फ्री टैबलेट व इंटरनेट पैक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • फोन: - 0522-2336292
  • समाज कल्याण विभाग
    प्राग नारायण रोड, बटलर कालोनी,
    लखनऊ-226001
  • फोन: - 0522-2209259
  • ई-मेल: - director.sw@dirsamajkalyan.in
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सेल यू.पी.
    प्रशासन और प्रबंधन अकादमी सेक्टर डी,अलीगंज
    लखनऊ – 226024.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
आरंभ होने की तिथि 16 फरवरी 2021
लाभार्थी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के मेधावी छात्र
योजना से लाभ
  • निःशुल्क कोचिंग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए
  • निःशुल्क ऑनलाइन स्टडी मटेरियल
  • निःशुल्क काउंसलिंग व गाइडेंस प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए
  • निःशुल्क टैबलेट प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए
नोडल एजेंसी समाज कल्याण विभाग, यू.पी
आवेदन का तरीका ऑनलाइन अभ्युदय के पोर्टल द्वारा

योजना के बारे में          

  • सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए इस योजना को तैयार किया गया है।
  • गरीब बच्चे जो मेधावी छात्र होने पर भी किसी परीक्षा की तैयारी, सुविधाओं की कमी के कारण नहीं कर पाते उन्हें इस योजना से लाभ मिलेगा।
  • राज्य में इन छात्रों के लिए अच्छी प्रशिक्षण व्यवस्था से इन बच्चो को दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
  • इससे इन बच्चो की प्रतिभाओं का विकास होगा और वे देश को आगे बढ़ाने में बेहतर भागीदार बनेंगे।
  • योजना के द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा (आए.ए.एस, आए.पी.एस , आए.एफ.एस),जे.ई.ई ,नीट, एन.डी.ए, सी.डी.एस अन्य सैन्य सेवा, अर्द्धसैनिक/केंद्रीय पुलिस बल, PO/S.S.C./B.Ed /T.E.T तथा अन्य प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जायेगा।
  • योजना में 500 से अधिक आईएएस अधिकारी, 450 से अधिक आईपीएस , 300 से अधिक आईएफएस और विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत छात्रों के लिए फ्री कोचिंग, फ्री स्टडी मटेरियल एवं फ्री कॉउंसलिंग की सुविधा है।
  • उत्तरप्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी (UPPAM) द्वारा इसे संचालित किया जायेगा।
  • योजना को दो स्तर पर लागू किया जायेगा - मंडल स्तर एवं जिला स्तर।
  • योजना को अभी मंडल स्तर पर शुरु किया गया है, साक्षात कक्षाओं का आयोजन मंडल स्तर पर चिन्हित भवनों में किया जायेगा ।
  • योजना पात्र UPSC इंटरव्यू परीक्षा में चयनित छात्रों को, उपाम अकादमी द्वारा इंटरव्यू  के लिए मॉक इंटरव्यू की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।
  • योजना में छात्र इंटरैक्टिव मीटिंग, लाइव सत्र, पैनल चर्चा एवं वेबिनार में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इनका लाभ ले सकते हैं।
  • निःशुल्क शिक्षा सामग्री, पर्सनल नोट्स प्राप्त करने की भी सुविधा दी गयी है।
  • छात्र चयनित परीक्षा के विषयो से जुडी किसी विशिष्ट विषय पर सत्र आयोजित करने के लिए अनुरोध भी कर सकते है।
  • छात्र को सत्र का मैसेज पाने के लिए मेलिंग सूची में शामिल होना होगा।
  • छात्रों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों  द्वारा पढ़ाया जायेगा।
  • कक्षाओं के टाइम टेबल की सूचना अभ्युदय की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।
  • सभी छात्र जो कोचिंग के इच्छुक हो http://abhyuday.up.gov.in पर जाकर रेगिस्ट्ररशन करा सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।

योजना के अंतर्गत लाभ

  • निःशुल्क कोचिंग साक्षात एवं वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से सरकार द्वारा कराई  जाएगी।
  • ई -लर्निंग प्लेटफार्म द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं से सम्बंधित सिलेबस एवं किताबे छात्रों को ऑनलाइन प्रदान की जायेंगी ।
  • कक्षा कब, कहाँ, किस विषय पर होगी यह भी छात्रों को बताया जायेगा। इसके लिए टाइम टेबल ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा जिसमे कोर्स  के अनुसार  प्रतेक कक्षा की जानकारी दी जाएगी।
  • निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था छात्रों के लिए आए.ए.एस, आए.पी.एस, आए.एफ.एस  वर्ग के अधिकारीयों द्वारा किया जायेगा।
  • चयनित छात्रों को टैबलेट प्रदान किये जायेंगे।
  • गाइडेंस एवं संदेह निवारण की सुविधा, छात्रों की बेहतर तैयारी के लिए।
  • विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा कक्षाएं दिलाई जाएगी छात्रों को ताकि छात्र सुदृढ़ तैयारी कर सके।
  • युवाओं के लिए हर जनपद पर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया जायेगा।

योजना के लिए पात्रता

  • छात्र उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र सामाजिक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग का होना चाहिए।
  • छात्र ने प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

योजना के लिए आवशयक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ
  • ईमेल आइडी 

योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • योजना का लाभ लेने के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन http://abhyuday.up.gov.in पर करवाये।
  • वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • जिस परीक्षा की तैयारी करनी हो उसका चयन करे।
  • अपनी सारी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरे।
  • आवेदन में भरी गयी जानकारी को सही से जाँच करके सबमिट करे।
  • आवेदन जमा होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, इसे नोट कर लें आगे की जानकारी पाने के लिए।
  •  साक्षात कक्षाओं के लिए अभियर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
  • साक्षात कक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तारिक व समय अभ्युदय के पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।
  • साक्षात कक्षाओं के चयन परीक्षा का परिणाम अभ्युदय की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा।
  • अभी केवल JEE, NEET, NDA और UPSC /UPPSC की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों का चयन किया जा रहा है।
  • आगे और भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराइ जाएगी।

समाज कल्याण की सम्पर्क सूची

जिला नाम मोबाइल नंबर
आगरा श्री अजयवीर यादव 9458485054
आजमगढ़ श्री सुरेश चन्द्र पाल 9307606767
कानपुर श्रीमती महिमा मिश्रा 9412880923
झाँसी श्री एस0एन0 त्रिपाठी 9452817450
चित्रकूटधाम(बांदा) श्री अचिन्तमणि भारती 9335454269
मुरादाबाद डीडी एस के राय 7983237582
बस्ती श्री संजय तिवारी 9984586364
प्रयागराज डा0 मन्जूश्री श्रीवास्तव 9415880888
लखनऊ श्री श्रीनिवास द्विवेदी 7007710848
देवीपाटन (गोण्डा)   8887642556
अयोध्या श्री आर0के0 सिंह 7347755860
मेरठ मो. तारिक 84000 01786
सहारनपुर अर्चना 9795777936
गोरखपुर श्री वीएन सिंह DSWO 7985198189
विन्ध्याचल(मिर्जापुर) श्री के0एल0 गुप्ता 7705013310
वाराणसी श्री के0एल0 गुप्ता 7705013310
बरेली मिनाक्सी डीएसडब्ल्यूओ 8840583988
गोंडा राजेश चौधरी डीएसडब्ल्यूओ 9721305858

योजना से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • फोन: - 0522-2336292
  • समाज कल्याण विभाग
    प्राग नारायण रोड, बटलर कालोनी,
    लखनऊ-226001
  • फोन: - 0522-2209259
  • ई-मेल: - director.sw@dirsamajkalyan.in
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सेल यू.पी.
    प्रशासन और प्रबंधन अकादमी सेक्टर डी,अलीगंज
    लखनऊ – 226024.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन