महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 28/11/2024 - 15:25
महाराष्ट्र CM
Scheme Open
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना लोगो
हाइलाइट
  • नौकरी के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
  • 6 हज़ार रूपये से लेकर 10 हज़ार रूपये प्रति माह का मानदेय/ भत्ता भी दिया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • महाराष्ट्र महास्वयम हेल्पलाइन नम्बर :- 18001208040.
  • महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 022-22625651.
    • 022-22625653.
  • महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk@sded.in.
Maharashtra Mukhyamantri Yuva Karyaprashikshan Yojana Informationमहाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना।
आरम्भ वर्ष 2024.
लाभ नौकरी के साथ प्रशिक्षण और प्रति माह का भत्ता।
लाभार्थी महाराष्ट्र के शिक्षित युवा।
नोडल विभाग महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • सरकार के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार हर साल महाराष्ट्र में स्थित शिक्षण संस्थानों से लगभग 11 लाख से अधिक छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करते है।
  • उत्तीर्ण हो जाने के बाद कुछ छात्र अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते है और कुछ छात्र बेरोज़गार रह जाते है।
  • तो ऐसे ही छात्रों के भविष्य को सुधारने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार द्वारा बहुत ही जल्दी एक नयी योजना को शुरू किया जायेगा।
  • शुरू की जाने वाली योजना का नाम "मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना" होगा।
  • महाराष्ट्र सरकार का कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग इस योजना का नोडल विभाग होगा।
  • इस योजना को शुरू करने की घोषणा महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री और उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार ने विधानसभा में अनुपूरक बजट को पेश करते हुवे की।
  • योजना के लागू हो जाने के बाद इसे बहुत से अन्य नामों से भी जाना जायेगा जैसे "महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर युवा कार्य प्रशिक्षण स्कीम" या "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण स्कीम" या "महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर युवा कार्य प्रशिक्षण योजना"।
  • महाराष्ट्र सरकार अब सभी लाभार्थी युवाओं को नौकरी करने के साथ ही प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।
  • ये प्रशिक्षण औद्योगिक और गैर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से अब उद्योगों में श्रमशक्ति की कमी नहीं होगी और जरूरतमंद युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।
  • नौकरी पर प्रशिक्षण के साथ ही सरकार द्वारा सभी चयनित लाभार्थी युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में प्रति माह की दर से मानदेय भी प्रदान किया जायेगा।
  • सभी चुने गए लाभार्थी युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षण योजना के तहत निम्नलिखित भत्ता प्रदान किया जायेगा :-
    • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवा को 6,000/- रूपये प्रति माह।
    • आईटीआई या डिप्लोमा उत्तीर्ण युवा को 8,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवा को 10,000/- रूपये प्रति माह।
  • 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम आयु के युवा ही इस योजना में ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर सकते है।
  • 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण छात्र मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना के सफल संचालन हेतु 10,000/- रूपये के बजट का आवंटन किया है।
  • ये माना जा रहा है की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 10,00,000 युवाओं को नौकरी के साथ साथ प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।
  • मासिक भत्ते के साथ साथ ट्रेनिंग पाने के लिए लाभार्थी युवा महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है को महास्वयम पोर्टल पर उपलब्ध है।
Maharashtra Mukhyamantri Yuva Karyaprashikshan Yojana Budget Info

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में सभी लाभार्थी युवाओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे : -
    • नौकरी के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
    • लाभार्थी युवा को योजना में ट्रेनिंग के साथ निम्नलिखित स्टायपेंड दिया जायेगा : -
      योग्यता भत्ता
      (प्रति माह)
      12वीं 6,000/- रूपये
      आईटीआई/ डिप्लोमा 8,000/- रूपये
      स्नातक/ स्नातकोत्तर 10,000/- रूपये

पात्रता की शर्तें

  • नौकरी के साथ साथ प्रशिक्षण पाने के लिए आवेदन केवल वही युवा कर सकते है जो मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • लाभार्थी युवा महाराष्ट्र का स्थायी निवासी हो।
    • लाभार्थी युवा की आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
    • लाभार्थी युवा 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा पास हो।
    • लाभार्थी युवा कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी युवा को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • महाराष्ट्र में निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
Maharashtra Mukhyamantri Yuva Karyaprashikshan Yojana Eligibility in Marathi

प्रतिष्ठानों और उद्योगों के लिए पात्रता

  • केवल वही उद्योग और प्रतिष्ठान युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत ट्रेनिंग हेतु भर्ती कर सकते है जो निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे :-
    • महाराष्ट्र में काम कर रहे प्रतिष्ठान या उद्योग।
    • कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत हो।
    • 3 वर्ष से काम कर रहे हो।
    • DPIIT, ESIC, EPF और उद्योग आधार में पंजीकरण हो।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सभी पात्र युवा लाभार्थी काम के साथ साथ ट्रेनिंग का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में आवेदन कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र महाराष्ट्र सरकार की महास्वयम वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • सर्वप्रथम लाभार्थी युवा को अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हेतु आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात लाभार्थी युवा के मोबाइल नम्बर पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से लाभार्थी युवा को वेबसाइट पर पुनः लॉगिन करना होगा।
  • योजनाओं की सूची में से मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना को चुनना होगा।
  • उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र में निजी जानकारी, संपर्क विवरण, शिक्षा से सम्बंधित विवरण, बैंक खाते का विवरण जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • मांगे गए दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन पत्र की जांच कर और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर लाभार्थी युवा को रख लेना होगा।
  • कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा भरे गए आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में ट्रेनिंग हेतु चुने गए लाभार्थी युवाओं को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • लाभार्थी युवा को 6 माह की ट्रेनिंग मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत दी जाएगी जिसमे प्रति माह का स्टायपेंड/ भत्ता भी देय होगा।
  • मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के सम्बन्ध में किसी भी सहायता या जानकारी के लिए लाभार्थी युवा अपने जिले के कौशल विकास, उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र पर जा कर सम्पर्क कर सकते है।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • महाराष्ट्र महास्वयम हेल्पलाइन नम्बर :- 18001208040.
  • महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 022-22625651.
    • 022-22625653.
  • महाराष्ट्र कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- helpdesk@sded.in.
  • कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग, महाराष्ट्र सरकार,
    मैडम कामा रोड, हुतात्मा राजगुरु चौक,
    मुंबई - 400032.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
महानंदा परसराम डोखळे
टिप्पणी

माननीय मुख्यमंत्री साहेब,

मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना खुप चांगली कल्पना असुन, बेरोजगार कमी करण्याचा प्रयत्न करत आहात; पण साहेब जे युवा अर्ज करण्यात साठी नेट वर गेले.तेव्हाच साईटवर चालू नाही ऐ ?
अस का?
जे युवा अर्ज करायला तयार आहेत .
पण त्याना ति संधी मिळायलाच हवी
ही माहीत नंमृ विनंती आहे साहेब

महानंदा डोखळे

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन