मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना लोगो
हाइलाइट
  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 10 हार्स पावर तक के सभी गैर-मीटर वाले स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 750 रुपये प्रति हॉर्स पावर की फ्लैट दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
    • 10 हार्स पावर तक के सभी मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2708031
  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश हेल्पडेस्क मेल :- secyenergy@mp.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना।
लाभ
  • 10 हार्स पावर तक के सभी गैर-मीटर वाले स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 750 रुपये प्रति हॉर्स पावर की फ्लैट दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
  • 10 हार्स पावर तक के सभी मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
नोडल विभाग उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश।
आवेदन का तरीका मध्य प्रदेश, उर्जा विभाग कार्यलय द्वारा।

योजना के बारे मे

  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। 
  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना का संचालन उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी मीटर और गैर मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराना।
  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 10 हार्स पावर तक के सभी गैर-मीटर वाले स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 750 रुपये प्रति हॉर्स पावर की फ्लैट दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
    • 10 हार्स पावर तक के सभी मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • उपभोक्‍ता/किसान मध्यरप्रदेश के मूल निवासी हो।
    • 10 हार्सपावर तक के स्‍थायी क़षि पंप उपभोक्‍ता/किसान।
  • पात्र व्यक्ति मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • मध्य प्रदेश, उर्जा विभाग कार्यलय द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 10 हार्स पावर तक के सभी गैर-मीटर वाले स्थायी कृषि पंप उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 750 रुपये प्रति हॉर्स पावर की फ्लैट दर पर बिजली उपलब्ध कराना।
    • 10 हार्स पावर तक के सभी मीटर वाले कृषि उपभोक्ताओं को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराना।

पात्रता

  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • उपभोक्‍ता/किसान मध्यरप्रदेश के मूल निवासी हो।
    • 10 हार्सपावर तक के स्‍थायी क़षि पंप उपभोक्‍ता/किसान।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आवेदक का आधार कार्ड।
    • वोटर आईडी कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश कार्यलय में जाना होगा।
  • इसके पश्चात् आवेदक को मध्य प्रदेश अटल किसान ज्योति योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
  • सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :- 0755-2708031
  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश हेल्पडेस्क मेल :- secyenergy@mp.gov.in
  • उर्जा विभाग, मध्य प्रदेश पता :- वीबी-२, वल्लभ भवन एनेक्स, मंत्रालय भोपाल मध्य प्रदेश

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

मे एक छोटा सा किसान हू 6एकड खेती बाटाई से करता हू खेत मै स्थाई कनेक्शन मीटर लगा है
जिसकी यूनिट दर 5.92 है 100 यूनिट का 3800 रूपए हर महीने भरता हू साल का 38 से40हजार
होता है मुझे भी अटल किशन ज्योति योजना का
लाभ चाहिए परन्तु मेरे को कोई जानकारी नही है
कृपया किसी के पास कोई एसी जानकारी हो तो
बताये मे बहुत परेशान हू

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन