राजस्थान इंदिरा रसोई योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Fri, 10/05/2024 - 12:19
राजस्थान CM
Scheme Permanently Closed
राजस्थान इंदिरा रसोई योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में लाभार्थी व्यक्ति को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • 8 रूपये में खाने की थाली।
    • प्रति थाली में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
    • हर थाली में दाल, चपाती और सब्ज़ी।
    • सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर :-
    • 1800-1806-127.
    • 0141-2226712.
    • 0141-2226711.
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- indirarasoi.lsg@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान इंदिरा रसोई योजना।
आरंभ होने की तिथि 20 अगस्त 2020.
लाभ 8 रूपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
नोडल विभाग राजस्थान सरकार स्थानीय निकाय विभाग।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान प्रदेश में बहुत से ऐसे वर्ग के लोग भी है जो मेहनत करके अपने लिए 2 वक़्त की रोटी हेतु पैसा कमाते है।
  • परन्तु बढ़ती महंगाई के कारण ऐसे लोगो को घर चलाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • इसीलिए राजस्थान सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुवे समूचे प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना को लागू किया गया है।
  • इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने दिनांक 20 अगस्त 2020 को की थी।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगो को सस्ता, स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराना है।
  • इंदिरा रसोई योजना में लाभार्थी व्यक्तियों को कम दर पर लंच और डिनर उपलब्ध कराया जायेगा।
  • प्रत्येक इंदिरा रसोई में 8 रूपये प्रति थाली की दर से लाभार्थियों को खाना उपलब्ध कराया जायेगा।
  • इंदिरा रसोई योजना का परिचय राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा "कोई भी भूखा नहीं सोए" के संकल्प के साथ किया गया।
  • 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया है।
  • बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में इंदिरा रसोईयों की संख्या 358 से बढ़ाकर 1000 की गई।
  • राजस्थान सरकार का प्रतिदिन 2.30 लाख व्यक्ति एवं प्रतिवर्ष 9.25 करोड़ लोगो को लाभान्वित करने का लक्ष्य इंदिरा रसोई योजना में रखा गया है।
  • इंदिरा रसोई में दिए जाने वाले भोजन के मेन्यू में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं आचार सम्मिलित होगी।
  • इंदिरा रसोई योजना में लाभार्थियों को निम्न समय पर ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा :-
    • दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 3:00 बजे तक।
    • रात्रिकालीन भोजन सांयकाल 5:00 बजे से 8:00 बजे तक।
  • जिलेवार इंदिरा रसोई की सूची यहाँ देख कर लाभार्थी ऊपर दिए गए समय पे पहुँच कर स्वादिष्ट और सस्ते भोजन का आनंद ले सकते है।
  • इंदिरा रसोई योजना में टेंडर लेने के लिए आवेदक स्वायत शासन विभाग में संपर्क कर सकते है।
  • यह योजना कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु की गयी थी, परन्तु राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया।
  • इंदिरा रसोई योजना को भाजपा द्वारा 'राजस्थान श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' के नाम से शरू किया गया।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में लाभार्थी व्यक्ति को सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे:-
    • 8 रूपये में खाने की थाली।
    • प्रति थाली में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन।
    • हर थाली में दाल, चपाती और सब्ज़ी।
    • सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठाकर भोजन।

खाने का मेन्यू

  • राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रति दिन दिए जाने वाले खाने का मेन्यू इस प्रकार है:-
    • 100 ग्राम दाल।
    • 100 ग्राम सब्जी।
    • 250 ग्राम चपाती एवं आचार।
  • जिला स्तरीय समिति स्थानीय आवश्यकतानुसार भोजन के मेन्यू में परिर्वतन कर सकती है।

Rajasthan Indira Rasoi Yojana Benefits.

पात्रता

  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में स्वादिष्ट खाने का लाभ निम्नलिखित लाभार्थी ले सकते है:-
    • राजस्थान में निवास कर रहे या घूमने आये पर्यटक।
    • गरीब और जरूरतमंद जिनकी आय बहुत ही कम है।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • वर्तमान में राजस्थान इंदिरा रसोई योजना बंद हो गयी है।
  • भाजपा की सरकार आने के बाद इस योजना का नाम बदल कर 'राजस्थान इंदिरा रसोई योजना' कर दिया गया है।

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पलाइन नंबर:-
    • 1800-1806-127.
    • 0141-2226712.
    • 0141-2226711.
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- indirarasoi.lsg@rajasthan.gov.in
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

अभी बहुत दूर दूर के ठेकेदार को योजना संचालित करने का काम दे रखा है जो उचित नहीं है। राजनीतिक दबाव के चलते भारी धांधली हो रही है। जन धन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अनियमितता के चलते योजना फेल हो रही है। स्थानीय व्यक्ति को संचालन की जिम्मेदारी देना चाहिए।

टिप्पणी

Sir me staniy niwasi hu mujhe tentar de mess ka

टिप्पणी

आसमां भोजन गरीबो से दूरव्यवहार शहीद राजमल मीना हॉस्पिटल बारां राजस्थान से ना ही थाली है हमारा ना ही पीने का पानी हे

पर्मालिंक

टिप्पणी

PBM ke cancer ward ke pass sanchalit india rasoi me bilkul kharab khana apni manmarji se parosha ja raha hai,per token RS. 10 garib aadmi se vasula jata hai....Raat ko 8baje ke baad bhi apni kamai ke liye chalate hai ye log. Extra 10 RS. Lassie ke lete hai uski Quelity bilkul khrab hai....Totally Vrost

In reply to by Suresh Kumar (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

नगर पालिका टपूकड़ा ग्राम पंचायत टपूकड़ा रसोई संख्या 698में 10 रु प्रति थाली के दर से पैसे लिए जाते हैं और उसके बारे में पूछते हैं तो खाना न खाने की बोलते हैं और पीटने की धमकी दी जाती है। महोदय निवेदन है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

In reply to by Altaf Hussain (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir
Mujhe Indra Gandhi rasoi yojna tender chahiye
Name - Rahul Kumar
Mobile number -7737153xxx
Email - rk8323902@gmail.com
Adress - Angad ka pura, Jatpura, daupura, baseri, dholpur, rajsthan 328022

पर्मालिंक

टिप्पणी

Our villegers are don't know about Indra rasoi yojana please arrange for our poor people needs its please help them
Feench Luni, Jodhpur Rajasthan India

पर्मालिंक

टिप्पणी

Me Indra rasoi ka tendar Lena chahta hu sir villages Mubarikpur the Ramgarh Nowgava dist alwar
887587xxxx

टिप्पणी

हमारे गांव में इंदिरा रसोई लेनी है जिससे हम हमारे गांव के गरीब लोगों को खाना दे सके समय पर और वह भूखे न सोए

पर्मालिंक

टिप्पणी

पंचायत मुख्यालय हाजीवास में गरीब परिवारों की संख्या आधी है / गरीब मजदूर अजा के परिवारो की स्थिति कमजोर है / इन्दिरा रसोई घर खोलने सें दो समय भोजन उपलब्ध हो सकेगा /

पर्मालिंक

टिप्पणी

पंचायत मुख्यालय हाजीवास में गरीब परिवारों की संख्या आधी है / गरीब मजदूर अजा के परिवारो की स्थिति कमजोर है / इन्दिरा रसोई घर खोलने सें दो समय भोजन उपलब्ध हो सकेगा / जरूरत मंद परिवार राज्य सरकार को दुआ देंगे /

पर्मालिंक

टिप्पणी

इंदिरा रसोई योजना के अंदर दाल रोटी चावल और एक सब्जी देते हैं मीनू के अंदर लिखा होने पर भी bankliगांव की इंदिरा रसोई के अंदर चावल आज तक खाने वाले को नहीं देते हैं कभी-कभी हरी सब्जी भी नहीं बनाते हैं सिर्फ दाल देकर लोगों को भेज देते हैं काउंटर पर कोई लेडिस है उसकी मनमानी बहुत चल रही है यह सुधार हो गया तो लोगों का और इंदिरा रसोई के प्रति आकर्षण होंगे और इंदिरा रसोई का स्वाद लेने के लिए लोग जाएंगे मगर कुछ सुविधाओं की दुविधा के कारण लोग जाने के लिए प्रसन्न नहीं करते हैं यह कुछ सुधार हो जाए तो आमजन के लिए अच्छा रहेगा कंप्यूटर के ऊपर जो लेडिस है उसकी मनमानी काफी चल रही है कोई स्वार्थ भावना भी है इसके अंदर इनको हटकर कोई ओबीसी की लगा दी गई तो ओबीसी जनरल सब लोग इंदिरा रसोई का भोजन ग्रहण कर सकते हैं मेरा सुझाव है और उसको सुधारना जरूरी है और जो मीनू में चावल है वह भी देना जरूरी है लेकिन उसे लेडिस की मनमानी के हिसाब से वह नहीं दे रही है इसके ऊपर विशेष ध्यान दिया जाए

पर्मालिंक

टिप्पणी

इंदिरा रसोई योजना में इंदिरा रसोई खोलने के लिए टेंडर के लिए कहां आवेदन करना होता है।

पर्मालिंक

टिप्पणी

में प्रह्लाद गुर्जर इंदिरा रसोई का टेंडर ले कर इंदिरा रसोई चलना चाहता हु रोज़गार के लिए

पर्मालिंक

टिप्पणी

भोजन अस्भियता पूर्ण दिया जा रहा हैं एवम बाहर से पढ़ाई करने आए विद्यार्थी को ठंडी रोटी ओर सब्जी के नाम पर पानी वाली सब्जी di ja Rahi h jab hamne unse शिकायत की तो कहते हैं सरकार हमे बजट नही देती yein खानी हैं तो खा लो
Ish भोजन kabi purn rup se bnta nhi to kabi Bojan aniye logo ko pecking ke madiyam se sampt krne ka kehete h । Or ham aam aadmi ko bhukha Sona pdta h ?

पर्मालिंक

आपका नाम
PRAVIN CHOUDHARY
टिप्पणी

राज्य सरकार की अन्नपूर्णा योजना में रसोई क्रमांक. 120 में नियमो की अवहेलना की जा रही है सर यहा पर खाने में रोटियां कच्ची दी जाती है बिना सेके ही दे देते हैं कोई किसी की भी नही सुनता है ।
महोदय जी आपसे विनम्र निवेदन है की इन पर उचित कार्यवाही करे।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन