हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 16/08/2024 - 17:13
हरियाणा CM
Scheme Open
हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना लोगो।
हाइलाइट
  • 1 साल में 12 गैस सिलिंडर पर सब्सिडी।
  • घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर 500/- रूपये प्रति सिलिंडर की दर से दिया जायेगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना।
आरम्भ तिथि 12-08-2024.
लाभ 500/- रूपये में घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर।
लाभार्थी अंत्योदय परिवार की महिलायें।
पोर्टल हर घर हर गृहिणी योजना के पोर्टल।
नोडल विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका हर घर हर गृहिणी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।
हरियाणा हर घर हर गृहिणी की जानकारी

योजना के बारे में

  • दिनांक 12-08-2024 को हरियाली तीज के पावन अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की बहनों को एक तोहफा दिया गया है।
  • महिलाओ के आर्थिक कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गयी है।
  • योजना का नाम "हर घर हर गृहिणी योजना" है।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई गैस की कीमतों से प्रदेश की महिलाओं को राहत प्रदान करना है।
  • इस योजना का संचालन हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा किया जायेगा।
  • हरियाणा में इस योजना को "हरियाणा हर घर हर गृहिणी स्कीम" या "हरियाणा गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना" के नाम से भी जाना जाता है।
  • हर घर हर गृहिणी योजना में हरियाणा सरकार प्रत्येक लाभार्थी महिला को 500/- रूपये में एलपीजी गैस सिलिंडर प्रदान करेगी।
  • इस योजना से महिला लाभार्थियों को बढ़ती गैस की कीमतों से राहत मिलेगी।
  • लेकिन योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश की जनता को 500/- रूपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।
  • अंत्योदय परिवार जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध है ही हर घर हर गृहिणी योजना के तहत 500/- रूपये में एलपीजी गैस सिलिंडर प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
  • लाभार्थी द्वारा एक वर्ष में 12 सिलिंडर पर सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है।
  • हर घर हर गृहिणी योजना में सब्सिडी का लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को ही दिया जायेगा।
  • योजना में सब्सिडी के बतौर वापस की जाने वाली धनराशि परिवार की बसे बड़ी महिला के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
  • परिवार में 18 वर्ष से अधिक की महिला सदस्य न होने पर सब्सिडी की धनराशि परिवार के बड़े पुरुष सदस्य के बैंक खाते में दी जाएगी।
  • हर घर हर गृहिणी योजना एक सब्सिडी योजना है जिसमे महिला लाभार्थी को पहले गैस सिलिंडर को उसकी वास्तविक कीमत पर खरीदना होगा।
  • उसके पश्चात हरियाणा सरकार द्वारा वास्तविक राशि में से 500/- रूपये की कटौती कर बाकी की धनराशि सब्सिडी स्वरुप महिला लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी।
  • हर घर हर गृहिणी योजना को एक उदाहरण के माध्यम से समझते है :-
    • मान लीजिये एक गैस सिलिंडर की कीमत वर्तमान में 822/- रूपये है।
    • महिला लाभार्थी को गैस सिलिंडर गैस कंपनी से इसी 822/- रूपये की कीमत पर खरीदना होगा।
    • फिर हरियाणा सरकार द्वारा 500/- रूपये सिलिंडर की सब्सिडी वाली कीमत को काट कर बाकी बची 322/- रूपये की धनराशि महिला लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देंगे।
  • इस प्रकार महिला लाभार्थी को हर घर हर गृहिणी योजना में 500/- रूपये में एलपीजी गैस सिलिंडर प्रति माह मिलेगा।
  • ये ज्ञात रहे योजना में सब्सिडी केवल घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर पर दी जाएगी, व्यावसायिक गैस सिलिंडर इस योजना में सब्सिडी हेतु पात्र नहीं है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा ये माना जा रहा है की हर घर हर गृहिणी योजना में 500/- रूपये में गैस सिलिंडर का लाभ लगभग 50 लाख अंत्योदय परिवारों को मिलेगा।
  • प्रति वर्ष सरकार द्वारा इस योजना पर 1,500/- करोड़ रूपये का व्यय किया जायेगा।
  • हर घर हर गृहिणी योजना के पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर महिला लाभार्थी द्वारा 500/- रूपये में गैस सिलिंडर का लाभ लिया जा सकता है।
  • आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र (फेमिली आईडी) योजना में पंजीकरण के लिए आवश्यक है।
  • ऑनलाइन पोर्टल के ही माध्यम से हर घर हर गृहिणी योजना के लिए शिकायत भी की जा सकती है।

योजना के लाभ

  • अंत्योदय परिवार से सम्बन्ध रखने वाली महिलाओं को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी हर घर हर गृहिणी योजना में निम्नलिखित लाभ मिलेंगे :-
    • 1 साल में 12 गैस सिलिंडर पर सब्सिडी।
    • घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर 500/- रूपये प्रति सिलिंडर की दर से दिया जायेगा।

पात्रताएं

  • 500/- रूपये में घरेलु एलपीजी गैस सिलिंडर हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना में केवल उन्ही महिला लाभार्थियों को मिलेगा जो हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित की गयी योजना की पात्रताओं को पूर्ण करेंगी :-
    • केवल महिलाएं पात्र।
    • महिला के नाम पीएम उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।
    • महिला हरियाणा की निवासी होनी चाहिए।
    • महिला का परिवार अंत्योदय परिवार हो और अंत्योदय राशन कार्ड हो।
    • महिला लाभार्थी के नाम गैस कनेक्शन होना होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • हर घर हर गृहिणी योजना पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते समय महिला लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों को अपलोड करना आवश्यक है :-

आवेदन की प्रक्रिया

  • महिला लाभार्थी 500/- रूपये में गैस सिलिन्डर का लाभ हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरकर उठा सकती है।
  • हर घर हर गृहिणी योजना का अधिकारिक पोर्टल सरकार द्वारा जारी किया जा चुका है जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे।
    हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना पंजीकरण पोर्टल
  • महिला लाभार्थी को आवेदन करने हेतु अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • होम स्क्रीन से पंजीकरण फॉर्म को चुनना होगा।
  • पंजीकरण फॉर्म के लिए महिला लाभार्थी के पास परिवार पहचान पत्र (फेमिली आईडी) या आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी को अपना परिवार पहचान पत्र (फेमिली आईडी) का नंबर भरना होगा।
    हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना फेमिली आईडी को डाले
  • दिए कैप्चा को भर कर ओटीपी भेजे पर क्लिक करना होगा।
  • पोर्टल द्वारा लाभार्थी की परिवार पहचान पत्र (फेमिली आईडी) को सत्यापित किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के पश्चात परिवार की जानकारी आते ही उस महिला लाभार्थी को चुनना होगा जिसके नाम घरेलु गैस का कनेक्शन है।
  • उसके बाद हर घर हर गृहिणी योजना के पंजीकरण फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज़ करनी होगी :-
    • निजी जानकारी।
    • संपर्क विवरण।
    • बैंक खाते की जानकरी।
    • गैस कनेक्शन का विवरण।
    • अंत्योदय राशन कार्ड का नंबर।
  • भरी गयी जानकारी को अच्छे से देख कर सबसे बटन पर क्लिक करते ही हर घर हर गृहिणी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • पोर्टल द्वारा महिला लाभार्थी तो हर घर हर गृहिणी योजना की पंजीकरण संख्या एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में सही पाए गए आवेदन पत्रों की चुनी हुई महिला लाभार्थियों को उनके पात्र होने की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर प्रदान कर दी जाएगी।
  • सभी चुनी हुई महिलाओं को हर घर हर गृहिणी योजना के तहत प्रत्येक माह एक सिलिंडर 500/- रूपये में प्रदान किया जायेगा।
  • सिलिंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधा महिला लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।
  • अपने परिवार पहचान पत्र/ फेमिली आईडी के माध्यम से महिला लाभार्थी अपने आवेदन/ पंजीकरण की स्थिति भी देख सकती है।
    हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना की पंजीकरण की स्थिति
  • यही महिला लाभार्थी को हरियाणा सरकार की हर घर हर गृहिणी योजना के बारे में कोई भी मदद या शिकायत दर्ज़ करनी हो तो वो पोर्टल पर ही ऑनलाइन माध्यम से दर्ज़ करा सकती है।
    हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना शिकायत पंजीकरण

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
कुमुद
टिप्पणी

सीएम साहब हम अंत्योदय में नहीं है परन्तु बहुत गरीब है कृपया हमें भी 500 रूपये में गैस का सीलीन्डर दे दे

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन