मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
Madhya Pradesh Pashu Chikitsa Ambulance Yojana Logo.
हाइलाइट
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पशु के बीमार होने पर एक कॉल करने पर पशु एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सा की सुविधा।
    • 1962 टोलफ्री नम्बर पर कॉल करते ही पशु एम्बुलेंस पशुपालक के पशु का निःशुल्क इलाज़ करने पहुंचेगी।
    • इससे पशुपालक के पशु के जीवन पर कोई संकट नहीं आएगा और उसे समय रहते इलाज़ मिल सकेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना टोलफ्री नम्बर :- 1962.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.

योजना का अवलोकन

योजना का नाम मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना।
आरम्भ तिथि 01-04-2023.
लाभ पशु एम्बुलेंस द्वारा पशु का निःशुल्क इलाज़।
लाभार्थी मध्य प्रदेश के पशुपालन।
नोडल विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका 1962 टोलफ्री नम्बर पर कॉल के द्वारा।

योजना के बारे में

  • मध्य प्रदेश में पशुओं के बीमार हो जाने पर पशुपालकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
  • इन्ही परेशानियों में से कुछ परेशानी सही समय पर पशु चिकित्सक का न मिल पाना, पशु को पशु अस्पताल ले जाने के लिए वाहन का न मिल पाना व अन्य।
  • बहुत से मामलों में पशु की बीमारी से मृत्यु हो जाती है जिससे पशुपालक का हानि का सामना करना पड़ता है।
  • इन्ही सब बातों को मद्देनज़र रखते हुवे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश में की गयी।
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना की शुरआत दिनांक 1 अप्रैल 2023 को हुई थी।
  • योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पशुपालकों के पशुओं के बीमार होने की दशा में समय रहते उपचार प्रदान करना है।
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना को "मध्य प्रदेश पशु एम्बुलेंस सेवा योजना" के नाम से भी जाना जाता है।
  • योजना के तहत प्रदेश में पशु के बीमार हो जाने पर मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुओं को उपचार प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का संचालन सहज हो इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजना के शुरआती चरण में 406 पशु एम्बुलेंस की इकाइयों को सञ्चालन किया जा रहा है।
  • पशु एम्बुलेंस पशु चिकित्सा, लघु शल्य चिकित्सा, रोग अन्वेषण से सम्बंधित आधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों से सुसज्जित है।
  • प्रत्येक पशु एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक कम्पाउंडर, एक वाहन चालक व सह सहायक रहता है।
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना का लाभ सब पशुपालकों तक पहुँचाने के लिए एक कॉल सेण्टर की भी स्थापना की गयी है।
  • इस काल सेण्टर में लगभग 1238 लोगो का स्टाफ है जो प्रति दिन 1200 से अधिक कॉल पशुपालकों के अटेंड करते है।
  • योजना के तहत चलायी जाने वाले पशु एम्बुलेंस द्वारा अब तक 2,12,509 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है।
  • मध्य प्रदेश के पशुपालक अब पशु के बीमार होने पर सिर्फ एक कॉल के माध्यम से अपने बीमार पशु का उपचार घर बैठे करा सकते है।
  • 1962 टोल फ्री नम्बर पर कॉल करते ही कॉल सेण्टर के ऑपरेटर द्वारा पशुपालक के पशु के बीमार होने की जानकारी निकटतम पशु एम्बुलेंस को दे दी जाएगी।
  • उसके पश्चात पशु एम्बुलेंस द्वारा पशुपालक के निवास पर आ कर बीमार पशु का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
  • तो मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना में घर बैठे निःशुल्क पशु का उपचार कराने के लिए लाभार्थी पशुपालक 1962 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकता है।

मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना की जानकारी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पशु के बीमार होने पर एक कॉल करने पर पशु एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सा की सुविधा।
    • 1962 टोलफ्री नम्बर पर कॉल करते ही पशु एम्बुलेंस पशुपालक के पशु का निःशुल्क इलाज़ करने पहुंचेगी।
    • इससे पशुपालक के पशु के जीवन पर कोई संकट नहीं आएगा और उसे समय रहते इलाज़ मिल सकेगा।

पात्रता

  • लाभार्थी मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास पशु होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसी खास दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं।
  • लाभार्थी द्वारा अपना आधार कार्ड दिखाने या समग्र आईडी बताने से ही लाभार्थी के पशु का पंजीकरण कर निःशुल्क इलाज़ कर दिया जायेगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • पशु चिकित्सा हेतु पशु एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहीं भी आवेदन करने की ज़रूरत नहीं।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए बहुत ही सरल तरीका चुना है।
  • लाभार्थी द्वारा 1962 टोलफ्री नम्बर पर कॉल करके पशु एम्बुलेंस को पशु की चिकित्सा हेतु बुलाया जा सकता है।
  • कॉल करने पर ऑपरेटर द्वारा लाभार्थी का नाम व पता और पशु की बीमारी का प्रकार लिख लिया जायेगा।
  • ऑपरेटर द्वारा लाभार्थी के निवास पास जो भी पशु एम्बुलेंस होगी उसको सूचित कर दिया जायेगा।
  • उसके पश्चात मध्य प्रदेश पशु एम्बुलेंस योजना के अंतर्गत चल रही पशु एम्बुलेंस द्वारा लाभार्थी के घर जा कर लाभार्थी के पशु का निःशुल्क इलाज़ किया जायेगा।
  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को केवल 1962 टोलफ्री नंबर पार्ट कॉल करना होगा।

मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना की स्थिति।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना टोलफ्री नम्बर :- 1962.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.
  • संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, मध्य प्रदेश सरकार,
    कामधेनु भवन, वैशाली नगर,
    कोटरा, सुल्तानाबाद,
    भोपाल - 462003.

टिप्पणियाँ

In reply to by Aayush shukla (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

I have a dog private part bleeding.please contact 898284xxxx gram tenduha post Bithauli tahsil sihawal sidhi 486670

पर्मालिंक

टिप्पणी

Dear Sir/Madam.

Today 25.08.2023 when I come to office I was see that one Street dog is badly injured near BALAJI WAPERS INDUSTRIES, near STI, PITHAMPUR, The dog is sit in the road site . I think dog was injured in morning or night time by any vehicle. Due to the lack of time to reached to the office I was unable to the provide any help to the dog from my end.
The dog need medical help.

if your team do the help it very thank from my site and that dog also.

A responsible citizen.
961777xxxx
cmamonojit@gmail.com

पर्मालिंक

टिप्पणी

मध्य प्रदेश पशु चिकित्सा हेल्पलाइन नंबर को दिनभर व्यस्त कर दिया जाता है आप कितना भी फोन लगाइए आपको फोन नहीं लगेगा मैं पिछले तीन दिनों से लगातार 100 बार फोन लगा रहा हूं पूरे दिन में लेकिन एकदम लगातार व्यस्त बता रहा है और जैसे ही शाम के 5:00 जाते हैं उसके तुरंत बाद फोन लग जाता है और बता देता है कि हमारे कर्मचारियों का समय सुबह सुबह 7:00 से रात के 5:00 तक ही रहता है

In reply to by Nilesh Singh Chauhan (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

cm helpline par inki complain karo ki phone hi nahi lagta inka ya toh yojna band kar do ye wali

In reply to by Nilesh Singh Chauhan (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Same here,I'm trying since last four days but it's always either busy of out of scheduled time ,all schemes are just shame ,they don't work the way they are required

पर्मालिंक

टिप्पणी

Call kiya tha maine ek streat cow hai uske ilaj ke liye to uske ilaj ke pese mag rahe hai

पर्मालिंक

टिप्पणी

I want help as my cow is injured a car has gone over her leg and her leg got fractured please contact me as soon as possible
8269603xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

Gov.ki ye subidha bhot hi benefits de Rahi h .mene v is subidha ka labh liya h or Dr. Ki team bina time ga aye aakr ilaj krke gyi . Sath hi sath Beth kr or v bahut si jankari di .

पर्मालिंक

टिप्पणी

मध्य प्रदेश सरकार की पशु चिकित्सा एम्बुलेंस योजना बहुत ही अच्छी योजना है अगर अच्छे से इसको चलाया जाये। फ़ोन ही नहीं उठाते है अधिकारी

पर्मालिंक

टिप्पणी

जय श्री राम
आदरणीय ये सेवा चलाई है तो इसपे ध्यान भी देवे कि वो फ़ोन भी उठाते है या नहीं वो आते भी है या नहीं अगर अबकी बार फ़ोन नहीं उठाया तो मोहन बड़ोदिया ज़िला शाजापुर मध्यप्रदेश में एंबुलेंस को थाने के बाहर नी आने देगें और एंबुलेंस को फोड़ दिया जाएगा जय श्रीराम 🚩

पर्मालिंक

टिप्पणी

Dear Sir/Madam.

Today 26.04.2024 when I went to bus stop for taking a dairy product, at that time I saw the cow. That cow was walking but very pain on his leg. When I saw the cow I was feeling very sad how any people can beaten him as my thinking. Then I searched the website and now I put the msg for help the cow plz 🙏🏼.
The cow need medical help.

if your team do the help it very thank from my site and that also.

A responsible citizen.
934087xxxx
Jai shree ram ❤️🙏🏼

पर्मालिंक

आपका नाम
Rakesh
टिप्पणी

आज doctor द्वारा ईलाज के नाम पर 600 लिए गये है अतः date 4/09/24 मेरी भैस आचानक बीमार हो गई थी जिला पन्ना mp. Devendra nagar
Doctor ka name ankit nigam hai.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन