उत्तर प्रदेश पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Fri, 04/10/2024 - 15:12
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना लोगो
हाइलाइट
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत:-
    • सभी सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और उनके सभी आश्रित जनो को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा।
    • इसकी सुविधा सभी सरकारी तथा निजी अस्पताल में मिलेगी।
    • निजी अस्पताल में सालाना 5 लाख तथा सरकारी अस्पताल में बिना किसी सीमा के लाभ दिया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पलाइन नंबर :- 180018004444
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पडेस्क :- support.sects@sachis.in
यूपी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम यूपी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना।
आरंभ वर्ष 2022
लाभ सरकारी और निजी अस्पताल में कैशलेस चिकित्सा।
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारक।
नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका आवेदन ऑनलाइन पत्र माधयम से।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना इमेज

योजना के बारे मे

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को शुरू किया गया था।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के कर्मचारियों और उनके परिवारों को चिकित्सा की सुरक्षा प्रदान करना है।
  • सरकार के चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं निदेशालय द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज़ पर संचालित की जा रही है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना मुख्यतः सरकार के सेवारत कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए शुरू की गयी है।
  • सभी लाभार्थियों को स्टेट हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से किसी भी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल में निःशुल्क और कैशलेस इलाज़ प्रदान किया जायेगा।
  • जन आरोग्य योजना के समस्त सूचीबद्ध अस्पतालों में भी लाभार्थी द्वारा अपना इलाज़ निःशुल्क कराया जा सकता है।
  • अगर लाभार्थी द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पताल में इलाज़ कराया जाता है तो केवल 5 लाख रूपये प्रति वर्ष तक का इलाज़ ही निःशुल्क मान्य होगा।
  • वहीँ सरकारी अस्पताल में इलाज़ के शुल्क की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
  • लाभार्थी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में समस्त सूचीबद्ध अस्पतालों की जिलेवार सूची यहाँ देख सकते है।
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजनाकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी अपने और अपने परिवार के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कर सकता है।
  • स्टेट हेल्थ कार्ड बन जाने के पश्चात लाभार्थी किसी भी सरकारी या योजना में सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जा कर निशुल्क और कैशलेस चिकित्सा सेवाओं का लाभ ले सकता है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना से जुडी किसी भी शिकायत या सहायता के लिए 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जाने वाली पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • बिना किसी शुल्क के चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
    • सभी सरकारी कर्मचारी और उनके आश्रित योजना में कैशलेस चिकित्सा की सुविधा ले सकते है।
    • सेवानिवृत हो चुके राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को भी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
    • लाभार्थी योजना का लाभ किसी भी सरकारी अथवा सूचीबद्ध निजी चिकित्सालय से ले सकते है।
    • निजी अस्पताल में सालाना 5 लाख तक का इलाज़ निःशुल्क किया जायेगा।
    • वहीँ सरकारी अस्पतालों में इलाज़ के खर्च की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

पात्रता की शर्तें

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ केवल उन्ही लाभार्थियों को दिया जायेगा जिनके द्वारा योजना की निम्नलिखित निर्धारित पात्रताओं को पूर्ण किया जायेगा :-
    • केवल उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी ही आवेदन कर सकते है।
    • राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी (जो सेवा में है या रिटायर्ड है )और उनके परिवार जन पात्र।
    • राज्य के सभी सरकारी पेंशन धारक और उनके आश्रित भी आवेदन कर सकते है।
    • पारिवारिक और फैमिली पेंशन पाने वाले लाभार्थी भी पात्र माने जायेंगे।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज आवेदक द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे :-
    • आवेदक का आधार नंबर।
    • मोबाइल नंबर। (आधार से लिंक)
    • आश्रितों की नियमानुसार सूची।
    • आवेदक और उसके आश्रितों की फोटोग्राफ। (20 केबी)
    • सभी आश्रितों के आधार नंबर।
    • आश्रित का विकलांग प्रमाण पत्र। (यदि लागु हो)
    • जन्म प्रमाण पत्र। (एक वर्ष से काम के बच्चे का)

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सभी लाभार्थी उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की अधिकारिक वेबसाइट आवेदन करने हेतु बनाई गयी है।
  • आवेदन को वेबसाइट पर जाना होगा और स्टेट हेल्थ कार्ड आवेदन पर क्लिक करना होगा।
    पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना एसएचसी
  • अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड भरना होगा।
    पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना फॉर्म
  • वेबसाइट द्वारा लाभार्थी के मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा।
    पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना ओटीपी वेरीफाई
  • मोबाइल नंबर के सत्यापित होते ही लाभार्थी आवेदक के सामने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र आ जायेगा।
  • मांगी गयी जानकारी आवेदन पत्र में भरनी होगी।
  • उसके पश्चात परिवार में आश्रितों का विवरण भरना होगा।
  • मांगे गए दस्तवेज़ों को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन पत्र की अच्छे से जांच कर सबसे बटन पर क्लिक कर उससे जमा कर देना होगा।
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेज़ों की सम्बंधित विभाग द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।
  • एसएमएस के माध्यम से लाभार्थियों को उनके आवेदन की स्थिति बता दी जाएगी।
  • आवेदन पत्र स्वीकार हो जाने की दशा में लाभार्थी के नाम पर स्टेट हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा।
  • लाभार्थी अपना स्टेट हेल्थ कार्ड वेबसाइट पर जाकर प्रिंट स्टेट हेल्थ कार्ड पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।
    स्टेट हेल्थ कार्ड प्रिंट
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में किये गए आवेदन की स्थिति भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
  • लाभार्थी व उनके परिवार के आश्रित इसी स्टेट हेल्थ कार्ड के माध्यम से पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में बिना किसी शुल्क के कैशलेस इलाज़ का लाभ उठा सकते है।

स्टेट हेल्थ कार्ड कैसे डाउनलोड करें

स्टेट हेल्थ कार्ड कैसे डाउनलोड करें

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पलाइन नंबर :- 180018004444
  • पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- support.sects@sachis.in
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
    आयुष्मान भारत (SACHIS),
    चौथी मंजिल, नवचेतना केंद्र,
    10, अशोक मार्ग, हजरतगंज,
    लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226001
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना उत्तर प्रदेश

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
Raj Kumar
टिप्पणी

2 month ho gaye online apply kare hue abhi Tak approval nahi diya

पर्मालिंक

आपका नाम
Kamlakant Bajpai
टिप्पणी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैश लेश कार्ड धारक राज्य कर्मचारियों कि निशुल्क चिकित्सा नहीं करते इसलिए पेंसनरो का कहना है कि साँची संस्था ब सरकार पेंसनरो को गुमराह कर रही है

पर्मालिंक

आपका नाम
कमलेश कुमार
टिप्पणी

आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। केवाशी करते समय रिजेक्ट दिखा रहा है।

पर्मालिंक

आपका नाम
कमलेश कुमार
टिप्पणी

आनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार हो गया है। केवाशी करने पर रिजेक्ट आ रहा है।

पर्मालिंक

आपका नाम
Khan Shamshul
टिप्पणी

रायबरेली में संबद्ध हॉस्पिटल की लिस्ट ओपन नही होती, इसका क्या कारण है।

पर्मालिंक

आपका नाम
Jagdamba prasad gupta
टिप्पणी

Near about 2months no approval has been done Of my cashless card from district gonda treasury.even pending status.I was posted there as add. Commissionar devipatan mandal .

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन