मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना लोगो।
हाइलाइट
  • स्वरोज़गार हेतु निःशुल्क प्राथमिक पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण की समयवधि 6 माह की होगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को 1,000/- प्रति माह का स्टायपेंड दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान 1,200/- रूपये लागत की किट भी दी जाएगी।
  • रिफ्रेशर लाभार्थियों को पुनः प्रशिक्षण लेने पर निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-
    • 500/- रूपये प्रति माह का स्टायपेंड।
    • प्रशिक्षण के दौरान 100/- रूपये लागत की पाठ्य सामग्री।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना।
लाभ पशु प्रारम्भिक चिकित्सा का निःशुल्क प्रशिक्षण।
लाभार्थी मध्य प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोज़गार युवा।
नोडल विभाग मध्य प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्य प्रदेश।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे युवा है जो पढ़े लिखे होने के बाद भी बेरोज़गार है।
  • कोई ख़ास कौशल न होने और न ही प्रशिक्षित होने की वजह से ऐसे युवा रोज़गार तलाश करने में विफल रहते है।
  • परन्तु अब ऐसे युवाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गौसेवक प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गयी है।
  • यह योजना शुरू करने से मध्य प्रदेश सरकार ने एक तीर से कई निशाने साधे है।
  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोज़गारों को पशु चिकित्सा में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इससे गौ सेवा करने और गौवंशो को उचित समय में चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का दूसरा उद्देश्य भी मध्य प्रदेश सरकार का पूरा हो जायेगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को पशुओं का प्राथमिक उपचार प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित युवा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा प्रदान कर अपने लिए रोज़गार शुरू कर सकते है।
  • इससे पशुओं को सही समय में प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान चयनित युवाओं को प्रति माह का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
  • स्टायपेंड की धनराशि 1,000/- रूपये प्रति माह प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा युवाओं को 1,200/- रूपये लागत की एक किट भी प्रदान की जाएगी।
  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण युवाओं को केवल 6 माह के लिए दिया जायेगा।
  • 6 माह पश्चात लाभार्थी पुनः प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है।
  • दुबारा प्रशिक्षण पर लाभार्थी को रिफ्रेशर कहा जायेगा और प्रशिक्षण के दौरान 500/- रूपये प्रति माह का स्टायपेंड दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण अवधि के दौरान लाभार्थी रिफ्रेशर को 100/- लागत की पाठ्य सामग्री भी प्रदान की जाएगी।
  • रिफ्रेशर लाभार्थी का चयन वरिष्ठता के आधार पर किया जायेगा।
  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना में 10वीं पास और 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा की आवेदन कर सकते है।
  • जैसा की योजना के नाम से ही पता चल रहा है की प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को गौसेवक कहा जायेगा।
  • पात्र व इच्छुक लाभार्थी मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना में ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • गौसेवक प्रशिक्षण योजना का आवेदन पत्र लाभार्थी युवा अपने निकटम पशु चिकित्सा अधिकारी/ पशु औषधालय के प्रभारी/ पशु चिकित्सा उपसंचालक के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
  • चयनित युवाओं को उनकी ग्राम सभा में पशु चिकित्सा का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

योजना के तहत लाभ

  • स्वरोज़गार हेतु निःशुल्क प्राथमिक पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण की समयवधि 6 माह की होगी।
  • प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को 1,000/- प्रति माह का स्टायपेंड दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान 1,200/- रूपये लागत की किट भी दी जाएगी।
  • रिफ्रेशर लाभार्थियों को पुनः प्रशिक्षण लेने पर निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-
    • 500/- रूपये प्रति माह का स्टायपेंड।
    • प्रशिक्षण के दौरान 100/- रूपये लागत की पाठ्य सामग्री।

पात्रताये

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोज़गार होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना में आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • मध्य प्रदेश में निवास का प्रमाण।
    • समग्र आईडी। (अगर हो तो)
    • आधार कार्ड।
    • 10वीं कक्षा की मार्कशीट।
    • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • मोबाइल नम्बर।

आवेदन कैसे करें

  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना में पंजीकरण लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से करवा सकता है।
  • गौसेवक प्रशिक्षण योजना का आवेदन पत्र नीचे दिए गए कार्यालयों से निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है :-
    • पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय।
    • पशु औषधालय प्रभारी के कार्यालय।
    • पशु चिकित्सा उपसंचालक के कार्यालय।
  • मध्य प्रदेश गौसेवक प्रशिक्षण योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ समस्त मांगे गए दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
  • उसके पश्चात गौसेवक प्रशिक्षण योजना के आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ उसी कार्यालय में जमा कर देना होगा जहाँ से आवेदन पत्र लिया गया है।
  • आवेदन पत्रों एवं दस्तावेज़ों की समबन्धित विभाग के अधिकारीयों द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में चुने गए आवेदन पत्रों के लाभार्थियों की सूची बना उन्हें सूचित कर दिया जायेगा।
  • उसके बाद चुने गए लाभार्थियों को उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायत में प्राथमिक पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पलाइन नम्बर :- 0755-2772262.
  • मध्य प्रदेश संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी हेल्पडेस्क ईमेल :- dirveterinary@mp.gov.in.
  • संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी, मध्य प्रदेश सरकार,
    कामधेनु भवन, वैशाली नगर,
    कोटरा, सुल्तानाबाद,
    भोपाल - 462003.

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

मुझे गौ सेवक वनना है और गांव में गौ सेवा करना हैं

In reply to by Bharat Singh yadav (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Villages -: raiburdpura

In reply to by Bharat Singh yadav (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Ha mujhe गौ सेवक बनाना है

पर्मालिंक

टिप्पणी

विनम्र निवेदन है कि हम गौ सेवा करना चाहते हैं कृपया कर हमारी कार्य करने की और गौ सेवा करने का कार्य अच्छी तरह से कर पा रहे हैं इस कारण हम यह चाहते हैं कि हमें गौ सेवा करने की कृपा करें कि कृपा करें जी प्रार्थी रामकुमार अहिरवार ग्राम बसूरिया ग्राम बसुरिया जनपद पंचायत जिला नरसिंहपुर

पर्मालिंक

आपका नाम
Sitaram Solanki
टिप्पणी

में गो सेवा करना चाता हूं

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन