बिहार पूरक पोषाहार योजना

द्वारा प्रस्तुत pinky on Thu, 02/05/2024 - 13:14
बिहार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चे और गर्भवती महिला को निम्नलिखित पोषाहार के लाभ मिलते है :-
    • 6 माह से 3वर्ष के बच्चो के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।
    • 3 से 6वर्ष के बच्चो के लिए पक्का हुआ भोजन दिया जाता है।
    • गर्भवती/शिशुवती महिला के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।
  • 6 माह से 3वर्ष के बच्चो और गर्भवती/शिशुवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र निम्नलिखित टेक होम राशन मिलते है :-
    लाभुक चावल
    (ग्राम)
    मूंगदाल
    (ग्राम)
    मसाला मिक्स
    (ग्राम)
    सोयाबीन
    (ग्राम)
    नमक
    (ग्राम)
    तेल
    (ग्राम)
    6 माह से 3 वर्ष के बच्चे । 1875 750 12.5 500 50 250
    6 माह से 3 वर्ष के बच्चे और अति कुपोषित बच्चे। 2942.5 1337.5 25 500 75 500
    गर्भवती/शिशुवती महिला । 2250 1000 12.5 375 62.5 375
  • 3 वर्ष से 6वर्ष के बच्चो के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह निम्नलिखित नास्ता एवं गर्म पका भोजन दिया जाता है :-
    दिन सुबह का नास्ता गर्म भोजन
    सोमवार भुना चना ,मूंगफली। चावल का पुलाओ।
    मंगलवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। आलू चना सब्जी ,चावल।
    बुधवार अंकुरित चना ,गुड़। सोयाबीन सब्जी ,चावल।
    वीरवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। दलिया।
    शुक्रवार दूध। साग-दाल ,चावल।
    शनिवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। चावल दाल की खिचड़ी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • समाज कल्याण विभाग ,बिहार का ई-मेल निम्नलिखित है :- 
    • secysw-bih@nic.in 
    •  swbihar@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम बिहार पूरक पोषाहार योजना।
आरंभ होने की वर्ष 2014
लाभ आगनबाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चे और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार उपलब्ध करवाया जायगा।
लाभार्थी
  • 6 माह से 6 वर्ष तक के सभी बच्चे।
  • गर्भवती महिला।
  • कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे।
  • शिशुवती महिला।
नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग , बिहार।
आवेदन का तरीका आवेदन की आवश्कता नहीं है।

योजना के बारे में

  • पूरक पोषाहार योजना 2014 में बिहार सरकार द्वारा शुरु की गयी है।
  • इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चे और गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाया जाता है।
  • 'समाज कल्याण विभाग' इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत सभी बच्चो और गर्भवती महिला को दिया जायगा।
  • पूरक पोषाहार योजना के तहत निम्नलिखित बच्चे और गर्भवती महिला आते है :-
    • 6 माह से 6 वर्ष तक के सभी बच्चे।
    • कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे।
    • गर्भवती महिला।
    • शिशुवती महिला।
  • राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा इन्हे भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चे और गर्भवती महिला को निम्नलिखित पोषाहार की सुविधा दिए जाते है :-
    • 6 माह से 3वर्ष के बच्चो के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।।
    • 3वर्ष 6वर्ष के बच्चो के लिए पक्का हुआ भोजन दिया जाता है।
    • गर्भवती/शिशुवती महिला के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।
  • इस योजना का आवेदन करने की आवश्कता नहीं है।
  • राज्य के आगनबाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना का लाभ उठाया जायगा।

योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा बच्चे और गर्भवती महिला को निम्नलिखित पोषाहार के लाभ मिलते है :-
    • 6 माह से 3वर्ष के बच्चो के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।
    • 3 से 6वर्ष के बच्चो के लिए पक्का हुआ भोजन दिया जाता है।
    • गर्भवती/शिशुवती महिला के लिए टेक होम राशन की सुविधा दी जाती है।
  • 6 माह से 3वर्ष के बच्चो और गर्भवती/शिशुवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र निम्नलिखित टेक होम राशन मिलते है :-
    लाभुक चावल
    (ग्राम)
    मूंगदाल
    (ग्राम)
    मसाला मिक्स
    (ग्राम)
    सोयाबीन
    (ग्राम)
    नमक
    (ग्राम)
    तेल
    (ग्राम)
    6 माह से 3 वर्ष के बच्चे । 1875 750 12.5 500 50 250
    6 माह से 3 वर्ष के बच्चे और अति कुपोषित बच्चे। 2942.5 1337.5 25 500 75 500
    गर्भवती/शिशुवती महिला । 2250 1000 12.5 375 62.5 375
  • 3 वर्ष से 6वर्ष के बच्चो के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह निम्नलिखित नास्ता एवं गर्म पका भोजन दिया जाता है :-
    दिन सुबह का नास्ता गर्म भोजन
    सोमवार भुना चना ,मूंगफली। चावल का पुलाओ।
    मंगलवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। आलू चना सब्जी ,चावल।
    बुधवार अंकुरित चना ,गुड़। सोयाबीन सब्जी ,चावल।
    वीरवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। दलिया।
    शुक्रवार दूध। साग-दाल ,चावल।
    शनिवार केला ,पपीता एवं मौसमी फल। चावल दाल की खिचड़ी।

पात्रताएं

  • बिहार पूरक पोषाहार योजना के लिए निम्लिखित बच्चे एवं महिला पात्र होंगे :-
    • बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
    • 6 माह से 6 वर्ष तक के सभी बच्चे।
    • कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे।
    • गर्भवती महिला।
    • शिशुवती महिला।

आवश्यक दस्तावेज

  • बिहार पूरक पोषाहार योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नम्बर।

आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना का आवेदन करने की आवश्कता नहीं है।
  • आगनबाड़ी में जाकर इस योजना का लाभ उठाया जायगा।
  • बिहार पूरक पोषाहार योजना के तहत पंजीकृत बच्चे और महिलाये शामिल है।
  • पंजीकरण राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र में ही किया जायगा।
  • इसके बाद ही वह इस योजना के अंतर्गत आयगे।
  • इस योजना के तहत बच्चो और गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार उपलब्ध करवाया जायगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • समाज कल्याण विभाग ,बिहार का ई-मेल निम्नलिखित है :- 
    • secysw-bih@nic.in 
    •  swbihar@gmail.com

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन