बैलगाड़ी अनुदान योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
हाइलाइट

.

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

.

Baelgaadi yojana

बैलगाड़ी अनुदान योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत बैलगाड़ी के क्रय पर अनुसूचित जाति
एंव अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कृषको को 4 हैक्टर जोत तक के लिये अनुदान दिया जाता है ।

लाभ

बैलगाड़ी की खरीद के लिए कीमत का 75 प्रतिशत या ज़यादा से ज़यादा 10,000 रूपये प्रति बैलगाड़ी जो भी कम हो दिए जाते हैं।

अनुदान सहायता कैसे मिलेगी

इस योजना के अंतर्गत बैलगाड़ी केवल उन्हीं किसानों को देय होगा जिनके पास पहले से बैलजोड़ी उपलब्ध हो मगर बैलगाड़ी नहीं हो। उस के लिए किसानों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अथवा जिन्हे पशुपालन विभाग से बैल जोड़ी प्रदाय की गई हो वे किसान योजना के पात्र होंगे। बैलगाड़ियों का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम के माध्यम से कराया जायेगा और इनकी गुणवत्ता सुनिक्षित करने के लिए संचालक कृषि अभियांत्रिकी ज़िम्मेदार होंगे ।

बैलगाड़ियों का निर्माण कार्य मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम के माध्यम से कराया जायेगा और इनकी गुणवत्ता सुनिक्षित करने के लिए संचालक कृषि अभियांत्रिकी ज़िम्मेदार होंगे।

हितग्राही का चयन और भुगतान की प्रक्रिया

  • योजना का क्रियान्वयन "पहले आये पहले पाए " के तहत किया जायेगा|
  • कृषि विभाग की इस अनुदान योजना के तहत ज़िलेवार लक्ष्य संचालनालय स्तर से ज़िलों को भेजे जायेंगे ।
  • ज़िला स्तर पर यह लक्ष्य विकासखंड वार ज़िला पंचायत द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार विभाजित किये जायेंगे ।
  • ज़िला पंचायत द्वारा अनुमोदित लक्ष्य की जानकारी उपसंचालक कृषि द्वारा सभी जनपद पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारीयों व विभागीय अमले को दी जाएगी।
  • विकासखंड से मिली सूची का आखिरी अनुमोदन जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समिति द्वारा किया हयेगा और हितग्राहियों को ये लिखित रूप में दिया जायेगा।
  • हितग्राही द्वारा बैलहाड़ी के क्रय के लिए भुगतान की राशि के पक्के बिल की मूल प्रति और क्रय प्रमाण पत्र विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग को प्रस्तुत किया जायेगा। कृषि विभाग का विकासखंड स्तरीय अमला बैलगाड़ी का भौतिक सत्यापन करेगा।
  • इसके बाद अनुदान देने की अनुशंसा उपसंचालक कृषि को करेगा। बिना भौतिक सत्यापन के अनुदान की अनुशंसा नहीं की जाएगी।
  • हितग्राही द्वारा क्रय की गई बैलगाड़ी में से 10 प्रतिशत का रैंडम आधार पर सत्यापन उपसंचालक कृषि के द्वारा तथा 25 प्रतिशत सत्यापन अनुविभागीय कृषि अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।
  • जिला स्तर पर उपसंचालक द्वारा विकासखंड स्तर से प्राप्त अनुशंसा सूची अनुसार ज़्यादा से ज़्यादा 30 कार्य दिवस के बीच हितग्राही के द्वारा अनुदान हितग्राही के पक्ष में जारी किया जायेगा। अगर किसी वजह से अनुदान 30 कार्य दिवस के भीतर जारी नहीं किया जाता है तो उपसंचालक हितग्राही को भुगतान करते समय देरी की वजह को लिखित रूप से उसे सूचित किया जायेगा।

संपर्क

No. Name of the Officer Office Contact no. Mobile No.
1 Dr. M Kali Durai, Commissioner Horticulture. 0755-2578491 ---
2 Shri Rajendra Kumar, Dy. Director Horticulture. 0755-2760200 9407404052
3 Shri Ashwini Singh Parihar, Dy. Director Horticulture  0755-2767413 9584248387
4 Dr. Vijay Agrawal, Dy. Director Horticulture.  0755-2570123 9425021760
5 Dr. Pooja Singh, Dy. Director Horticulture. 0755-2570206 9755166112
6 Shri R.B. Rajodiya,  Dy. Director Horticulture.  --- 09425973234
7 Shri Kishan Singh Yadav, Asst. Director Horticulture. 0755-2570123 9425376791
8 Smt. Indrani Bokade, Asst. Director Horticulture.  0755-2570123 9424095756
9 Smt. Jaymala Singh, Asst. Director Horticulture.  0755-2570206 8770248371
10 Ms. Shanu Meshram, Asst. Director Horticulture. 0755-2570123 8966970898
11 Smt. Khemlata Pandole, Asst. Director Horticulture. 0755-2570206 9926370321

 

क्र. अधिकारी का नाम संभाग / जिला  कार्यालय का दूरभाष  मोबाइल नंबर
1 श्री आर.के. नामदेव,संयु.संचा.(प्रभारी ) भोपाल संभाग  0755-2770889 9424418066
2 श्री आर.के.रावत,प्रभारी सहा.सं.उ. प्रमुख उद्यान भोपाल 0755-2553655 9425686774
3 श्री पी.के. निगम, सहा.संचा. उद्यान  भोपल 0755-2770889 9424333051
4 श्री बुद्ध सिंह कुशवाह, सहा.संचा. उद्यान भोपाल 0755-2540769 8770040911
5 श्रीमति रीता उईके,सहा.संचा. उद्यान  रायसेन 07482-222053 9589452463
6 श्री परशुराम पांडे, उप संचा.(प्रभारी) राजगढ़  07372-25567 9893634688
7 श्री राजकुमार सगर, सहा.संचा.उ.(प्रभारी) सीहोर 07362-224062 9425129407
8 श्री के.एल.व्यास,सहा.संचा.उ.(प्रभारी) विदिशा 07592-232879 9425069024
9 श्रीमति निकिता जैन, सहा.संचा. कुठार भोपाल 07592-232879 7693055131
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन