अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Sat, 27/07/2024 - 15:45
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • समस्त कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति।
  • 4 हज़ार रूपये महीने का स्टायपेंड।
  • 15,000/- की प्रोत्साहन राशि।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-23389368.
    • 011-23382391.
  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • dbtcell@nic.in.
    • dbtcell.msje@nic.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना।
आरंभ वर्ष 2001.
लाभ
  • समस्त कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति।
  • 4,000/- रूपये का मासिक स्टायपेंड।
  • 15,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि।
लाभार्थी
  • अनुसूचित जाति के छात्र।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र।
नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका केन्द्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्वारा।

योजना के बारे मे

  • पूरे देश में बहुत से ऐसे छात्र है जो सरकारी नौकरी पाने या किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेने हेतु तैयारी कर रहे होते है।
  • प्रतिभावान छात्र तो खुद से मेहनत कर सफलता प्राप्त करने में सफल हो जाते है पर कुछ छात्र ऐसे भी होते है जो खुद से उतनी मेहनत नहीं कर पाते है।
  • ऐसे छात्रों को निजी कोचिंग सेंटरों की मदद लेनी पड़ती है जिसके एवज में बहुत ही भरी भरकम कोचिंग शुल्क अदा करना पड़ता है।
  • गरीब व माध्यम वर्ग के परिवार के छात्र इतनी अधिक कोचिंग शुल्क अदा करने में सक्षम नहीं है।
  • इसी सब बातों को मदद्देनज़र रखते हुवे वर्ष 2001 में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एक योजना जिसका नाम "कोचिंग एंड अलाइड सपोर्ट फॉर वीकर सेक्शन" की शुरुआत की गयी थी।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा कर उन्हें नौकरी पाने में मदद करना है।
  • पहले ये योजना अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गयी थी।
  • परन्तु वर्ष 2007 में अलग अल्पसंख्यक मंत्रालय बन जाने के कारण अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को इस योजना से हटा दिया गया था।
  • अब इस योजना को अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना के नाम से जाना जाता है।
  • सरकार द्वारा अब इस योजना को चलाने की जिम्मेदारी डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन को दी गयी है।
  • चयनित छात्रों को डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित होंगे में निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का संचालन करने वाली केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा जो भी शुल्क कोचिंग हेतु लिया जायेगा वो शुल्क सरकार द्वारा अदा किया जायेगा।
  • लाभार्थी छात्रों को अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना में कोचिंग हेतु उनके चुने गए पाठ्यक्रम के अनुसार 2,0000/- रूपये से लेकर अधिकतम 75,000/- रूपये तक के कोचिंग शुल्क को अदा किया जायेगा।
  • समस्त कोचिंग शुल्क के अलावा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना में लाभार्थी छात्रों को 4,000/- रूपये प्रति माह का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
  • जो छात्र यूपीएससी या एसपीएससी की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना में 15,000/- रूपये की एक मुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रति वर्ष 3,500 छात्रों को इस योजना में चयनित कर निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
  • जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से अधिक है वो अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना में लाभ लेने हेतु पात्र नहीं है।
  • निशुल्क कोचिंग का लाभ केवल अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले छात्र ही उठा सकते है।
  • चयनित छात्रों को अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना में होने वाली कक्षाओं में 1 हफ्ते में 16 घंटे उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ छात्र 2 बार ले सकता है।
  • पात्र छात्र अपने राज्य में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • सरकार द्वारा चयनित छात्रों को अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • परीक्षा के लिए ली जाने वाली कोचिंग का समस्त शुल्क सरकार द्वारा अदा किया जायेगा।
    • छात्र के चुने गए पाठ्यक्रम के अनुसान कोचिंग शुल्क 20 हज़ार रूपये से लेकर अधिकतम 75 हज़ार रूपये तक देय होगा।
    • लाभार्थी एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र को 4,000/- प्रति माह का स्टायपेंड भी दिया जायेगा।
    • यूपीएससी/ एसपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करने पर 15,000/- रूपये का प्रोत्साहन।

पात्रता

  • लाभार्थी छात्र अनुसूचित जाति (एससी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से सम्बंधित होना चाहिए।
  • लाभार्थी छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • अल्पसंख्यक छात्र जो एससी या ओबीसी वर्ग सम्बन्ध रखते है वो इस योजना में पात्र नहीं है।
  • लाभार्थी छात्र के कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए।

कोचिंग हेतु पात्र पाठ्यक्रम

  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में पात्र छात्र निम्नलिखित पाठ्यक्रम से से किसी एक में आवेदन कर कोचिंग का लाभ उठा सकता है :-
    • ग्रुप A, ग्रुप B की परीक्षाएं जो निम्नलिखित आयोग द्वारा कराई जाती है :-
      • संघ लोक सेवा आयोग।(यूपीएससी)
      • कर्मचारी चयन आयोग।(एसएससी)
      • रेलवे नियुक्ति संस्था।(आरआरबी)
    • राज्य लोक सेवा आयोग की ग्रुप A, ग्रुप B की परीक्षाएं।
    • अधिकारी ग्रेड की परीक्षाएं :-
      • बैंक।
      • बीमा कंपनी।
      • पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग।(पीएसयू)
    • निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं :-
      • नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैन्स टेस्ट।(नीट)
      • कॉमन एडमिशन टेस्ट।(कैट)
      • कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट।(क्लैट)
      • गेट।
      • सीए/ सीपीटी।
      • आईईएस।
      • आईआईटी-जेईई।
    • निम्नलिखित परीक्षाएं जैसे :-
      • सैट।
      • जनरल रिकॉर्ड एग्जामिनेशन।
      • (जीआरई)
      • ग्रेजुएट मैनेजमेंट असेसमेंट टेस्ट।(जीमैट)
      • इंटरनेशनल इंग्लिश लैंगुएज टेस्ट।(आईईएलटीएस)
      • टेस्ट ऑफ़ इंग्लिश एस अ फॉरेन लैंगुएज।(टोफेल)
    • प्रवेश परीक्षाएं जैसे :-
      • कमर्शियल पायलट लाइसेंस।(सीपीएल)
      • नेशनल डिफेन्स अकादमी।(एनडीए)
      • कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज।(सीडीएस)

Free Coaching Scheme for SC and OBC Students Eligible Coursers

अधिकतम शुल्क की प्रतिपूर्ति

  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में चयनित छात्रों को निम्नलिखित शुल्क, समय, और पाठ्यक्रम प्रदान का लाभ प्रदान किया जायेगा :-
    पाठ्यक्रम अधिकतम शुल्क पाठ्यक्रम की
    अवधि
    यूपीएससी/ एसपीएससी द्वारा
    आयोजित सिविल सेवा परीक्षा
    75,000/- रूपये 12 माह
    एसएससी/ आरआरबी 40,000/- रूपये 6 माह से 9 माह
    बैंकिंग/ बीमा/ पीएसयू / क्लैट 50,000/- रूपये 6 माह से 9 माह
    जेईई/ नीट 75,000/- रूपये 9 माह से 12 माह
    आईईएस 75,000/- रूपये 9 माह से 12 माह
    कैट/ सीमैट 50,000/- रूपये 6 माह से 9 माह
    जीआरई/ जीमैट/ सैट/
    आईईएलटीएस/ टोफेल
    35,000/- रूपये 3 माह से 6 माह
    सीए/ सीपीटी/ गेट 75,000/- रूपये 9 माह से 12 माह
    सीपीएल 30,000/- रूपये 6 माह से 9 माह
    एनडीए/ सीडीएस 20,000/- रूपये 3 माह से 4 माह

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • आधार कार्ड।
    • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र। (एससी छात्रों के लिए)
    • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र। (ओबीसी छात्रों के लिए)
    • आयु प्रमाण। (कक्षा 10वीं की मार्कशीट)
    • स्नातक का प्रमाण पत्र। (यदि लागू हो तो)
    • बैंक खाते का विवरण।
    • आय प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023-2024 से अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है।
  • पहले योजना में निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता था।
  • पर वर्ष 2023-2024 के दिशानिर्देशों के अनुसार अब लाभार्थी छात्रों को उनके प्रदेश में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।
  • सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना के संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन को सौंपी गयी है।
  • इच्छुक केन्द्रीय विश्वविद्यालय जो योजना के दिशानिर्देश अनुसार कोचिंग प्रदान करने में सक्षम है वो अपना पंजीकरण डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन में करा सकते है।
  • डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा चुने गए पात्र विश्वविद्यालयों को अपने परिसर में अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना देने हेतु कोचिंग सेंटर खोलने होंगे।
  • विश्वविद्यालय में खोले गए कोचिंग सेंटरों को डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के नाम से जाना जायेगा।
  • फिलहाल डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की देश वॉर सूची कहीं भी उपलब्ध नहीं है।
  • चुने गए विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना का विज्ञापन देना होगा।
  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जायेगा।
  • किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे।
  • उसके पश्चात केन्द्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना में आये आवेदन पत्रों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में पात्र पाए गए छात्रों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग योजना की मेरिट लिस्ट योजना आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।
  • उसके बाद छात्रों की सूची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और डॉक्टर अंबेडकर फाउंडेशन को अग्रेषित कर दी जाएगी।
  • कोचिंग का शुल्क और प्रति माह का स्टायपेंड छात्रों के बैंक खाते में 2 किश्तों में हस्तांतरित किया जायेगा।
  • कोर्स शुरू होने से पहले छात्र के लिए पहली किश्त जमा करना अनिवार्य है।
  • आखरी किश्त छात्र को कोर्स के 75 प्रतिशत पूर्ण होने पर हस्तांतरित की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-23389368.
    • 011-23382391.
  • अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • dbtcell@nic.in.
    • dbtcell.msje@nic.in.
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
22 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
Radha soni
टिप्पणी

मेरा नाम राधा सोनी me (mppsc) ki tyari karna chahti hu Pvt coching nhi kar sakti hu

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन