Highlights
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र की सहयता से मिलने वाले लाभ :-
- सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान-पत्र से मिलेगा।
- बार-बार प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज़ दिखाने से मिलेगा छुटकारा।
- परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्कूल कॉलेज में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी।
- सरकारी के साथ-साथ निजी नौकरी लिए भी परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।
Customer Care
- परिवार पहचान पत्र योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0172-3968400
Information Brochure
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना। |
आरंभ होने की तिथि | 4 जुलाई, 2020. |
लाभ |
|
आवेदन का तरीका |
|
योजना के बारे मे
- पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 4 जुलाई, 2020 को 20 परिवारों को पारिवारिक पहचान पत्र देकर इस योजना की शुरुआत की है।
- परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है।
- पीपीपी हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार की बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को आठ अंकों का परिवार-आईडी प्रदान किया जाएगा।
- फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा, जब भी इस तरह की लाइफ इवेंट्स होते हैं।
- फैमिली आईडी छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी मौजूदा, स्वतंत्र योजनाओं को जोड़ेगी।
- ताकि स्थिरता और विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके।
- परिवार आईडी डेटाबेस में उपलब्ध डेटा होगा पात्रता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है जिसके माध्यम से लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का स्वचालित स्व-चयन किया जाएगा।
- इसलिए, एक बार परिवारों का डेटाबेस बनने के बाद, परिवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसके अलावा, पीपीपी डेटाबेस में डेटा प्रमाणित और सत्यापित हो जाने के बाद, किसी लाभार्थी को कोई और दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र होंगे :-
- आवेदक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- पात्र व्यक्ति हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
- ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र की सहयता से मिलने वाले लाभ :-
- सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान-पत्र से मिलेगा।
- बार-बार प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज़ दिखाने से मिलेगा छुटकारा।
- परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्कूल कॉलेज में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी।
- सरकारी के साथ-साथ निजी नौकरी लिए भी परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।
पात्रता
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र होंगी :-
- आवेदक को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
- आधार कार्ड।
- परिवार के पहचान दस्तावेज़।
- विवाहित स्थिति।
- निवास प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र ( पीपीपी आईडी) तीन चैनलों के जरिए बनवाई जा सकती है :-
- सामान्य सेवा केंद्र।
- अंत्योदय सरल केंद्र।
- पीपीपी ऑपरेटरों।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर आदि बताना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज़ों को अटैच करने के लिए देने होंगे।
- इस तरह आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक
- हरियाणा परिवार पहचान परिवार का विवरण अपडेट करें।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना दिशानिर्देश।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र पोर्टल।
सम्पर्क करने का विवरण
- परिवार पहचान पत्र योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0172-3968400
Scheme Forum
Govt |
---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana
Comments
8mcj0485
Aaaaa
परिवार पहचान पत्र मे इंकम ठीक कराने हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीं मान जी मेरा परिवार पहचान पत्र संख्या 3QUB5333 है मे पूर्ण विकलांग हू और मेरी धर्म पत्नी भी विकलांग है हम कोई काम नहीं करते हैं क्योकि मे दोनो पैर से विकलांग हू और मेरी ओर मेरी पत्नी की दोनों की इंकम दिखाई हुई है काफी चक्कर एडीसी ऑफिस के लगा चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है मे सिर्फ विकलांग पेंशन पर ही निर्भर हू आपसे विनती है की मेरी इंकम ठीक कराने का कस्ट करे जिससे मुझे हरियाणा सरकार से कुछ सुविधा मिल सके और मेरा भरन पोषण हो जाये मैने 9 अगस्त को भी शिकायत भेजी थी लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई आप से निवेदन है कि मेरी इंकम ठीक करायी जाये आपकी अति कृपया होगी
नाम प्रमोद कुमार शर्मा
Add new comment