Please Reshudle in my scheme .

Description
सेवा मे , श्रीमान जी निवेदन हैं कि मैं पवन कुमार पिता का नाम शराबा सिंह गाँव अरनैचा तहसील पेहोवा जिला कुरुक्षेत्र का स्थाई निवासी हूँ , यह कि मेरी माता सीता देवी का सर्ववास 03/01/2024 हो गया था उसके बाद मैंने स्कीम दिन दयाल उपाध्य अंत्योदया परिवार सुरक्षा योजना मे नाम दर्ज कराया , जिसका tiket No. E0041507 हैं जो 31/01/2024 को पंजीकरण कर दिया था लेकिन मुजे अभी तक उस स्कीम का कोई भी लाभ प्रपात नहीं हुआ , अतः अपसे विनती हैं कि मेरी इस स्कीम का लाभ मुझे जल्द से जल्द दिया जाए जिससे कि मेरे परिवार को इससे सहायता मिल सके ।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.