फोन करने पर कोई फोन नही उठता और गरिमा मैडम का फोन ही नहीं लगता है आर्थिक सहायता के लिए

Description
मेरा नाम आकांक्षा राजपूत है लखनऊ के केशव नगर में रहती हु में थाना मड़ियांव में 376,313,323,506 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है मेरी सभी मार्कशीट मुझ से ले ली गई है नौकरी के नाम पे और में शारीरिक,मानसिक और सामाजिक रूप से बहुत प्रताड़ित हु और मेरी जान को भी खतरा है ना तो अब मेरे पास एजुकेशन और इलाज के लिए पैसे है और बिना मार्कशीट के कोई जॉब भी नही दे रहा है मुझे पता चला की इस योजना से मेरी हेल्प हो सकती है इसलिए में यह आवेदन करने के लिए आयी और उसकी जानकारी लेने के लिए फोन 10 दिन से कोशिश कर रही हु पर कोई फोन नही उठता ना कोई अधिकारी और ना कोई employe मेरी मदद करे मुझे धन्यवाद.. अगर कोई बात गलत बोल दी हो तो माफ कर देना रेस्पेक्टेड सर/मैडम🙏🙏

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.