Related Scheme
Description
PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA
Reg No- 2301407153677
Reg Id - BR249335088
मै संतोष कुमार सिंह, पिता- गिरजा सिंह, ग्राम+पोस्ट- अंकुरी,पालीगंज, पटना ,बिहार का स्थायी रैयत किसान हुँ। मुझे 10वां किस्त के बाद लाभ मिलना अवरुद्ध हो गया और कुछ दिन बाद बिना किसी सुचना के मेरे खाते से पैसे की रिकभरी भी हो गई। फिर मैंने प्रखंड कृषि कार्यालय से लेकर जिला कृषि कार्यालय मे सभी कागजातों के साथ आवेदन पर आवेदन दिया जिसका मेरे पास रिसिविंग भी मौजूद है। आज तक मेरी समस्या का निराकरण नही किया गया महोदय और ना सुचना उपलब्ध कराये गए कि किस कारण से आपका लाभ अवरुद्ध हुआ है।
ना मै सरकारी नौकरी करता हूँ और ना ही आयकर दाता।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस पर संज्ञान लेते हुए मेरी समस्याओ का निराकरण कर पुनः पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान की जाए।
Add new comment