पीएम किसान निधि सम्मान योजना में नाम ओर बैंक A/c no सुधार करने के संबंध हेतु।

Description
श्री मान से निवेदन है कि मेरा नाम चुनीलाल महतो पता ग्राम+पोस्ट भितिया पंचायत भितिया ब्लॉक गोविंदपुर ,धनबाद ,झारखंड है ।मेरा नाम pm किसान निधि सम्मान योजना के पहले लिस्ट में शामिल था । लेकिन मेरे नाम ओर बैंक A/C गलत होने के कारण अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला।मेने इसकी शिकायत अपने ब्लॉक तथा सरकार आपके द्वार में भी किया पर कोई समाधान नहीं हुआ। मेरा famer application no JH11768461 हैं।(गलत नाम ओर बैंक A/C इस प्रकार किया CHUNU LAL MAHATO ओर A/C 6725000100019470) जबकि सही नाम CHUNI LAL MAHATO और A/c No 6725000100019472 हैं मेरे Adhaar No xxxxxx3003 हैं।श्री मान से निवेदन है कि जल्द ही मेरे आवेदन को सुधार करने की कृपा करेंगे ताकि मुझे योजना का लाभ मिल सके। धन्यवाद ।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.