राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना

Submitted by pradeep on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना विभाग।
Highlights
  • राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत मेधावी छात्रा को-
    • प्रोत्साहन हेतु कक्षा 11 एवं 12 में स्टेशनरी और स्कूल की यूनिफार्म हेतु 15000 रूपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
    • तथा उनके छात्रावास, कोचिंग, शिक्षण शुल्क, प्रशिक्षण,खेलकूद आदि हेतु 1 लाख तक व्यय किया जाएगा।
    • स्नातक व स्नातकोत्तर तक अध्ययन हेतु 2 लाख तक व्यय योजना अंतर्गत किया जाएगा।
Customer Care
  • राजस्थान शाला दर्पण हेल्पलाइन नंबर: 0141-2700872
  • राजस्थान शाला दर्पण हेल्पडेस्क: rajbalikasf@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना
आरंभ वर्ष 2015-16
लाभ मेधावी छात्रों को 15000 से 2 लाख तक की प्रोत्साहन राशि।
लाभार्थी राज्य की 10वी पास छात्राएँ।
नोडल विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का आवेदन ऑफलाइन माधयम से स्वीकारे जाएँगे।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के मेधावी अनाथ व बीपीएल छात्रों को प्रोत्साहन और उनके शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने हेतु अग्रसित है।
  • इसके लिए राज्य सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना" की शुरुआत की है।
  • योजना स्वरुप चयनित छात्रों को सरकार द्वारा 11वी तथा 12वी कक्षा की शिक्षा हेतु 15000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इसके साथ ही इनके छात्रावास, प्रशिक्षण, खेलखुद आदि हेतु अधिकतम 1 लाख तक का व्यय किया जाएगा।
  • इसके उपरांत स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा हेतु छात्र को 25000 रूपए की राशि व उनके छात्रावास, प्रशिक्षण आदि हेतु अधिकतम 2 लाख तक का व्यय किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य की मेधावी, अनाथ व बीपीएल परिवार की छात्राओं को दिया जाएगा।
  • इसके लिए छात्रों को न्यूनतम 75 प्रतिशत व अपने जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त होना आवश्यक है।
  • योजना के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले से 2 मेधावी छात्र (जिनकी कुल संख्या 66 होगी)।
  • साथ ही प्रत्येक जिले से एक अनाथ बालिका और एक बीपीएल छात्रा का चयन किया जाएगा।
  • प्रत्येक वर्ष में कुल 132 छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • दो बालिका के सामान अंक की स्थिति में प्राथमिकता उस छात्रा को दी जाएगी जिसके गणित, विज्ञान, अंग्रेजी में अधिक अंक होंगे।
  • विषय में भी सामान अंक होने पर बालिका की आयु के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • योजना की प्रोत्साहन राशि बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा सीधे चयनित लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा।
  • ज्ञात रहे की मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की 1 छात्रा को ही दिया जाएगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत लाभार्थी को मुख्य रूप से निम्न लाभ प्रदान किये जाएँगे: -
    • चयनित मेधावी छात्र को प्रोत्साहन हेतु कक्षा 11 एवं 12 में स्टेशनरी और स्कूल की यूनिफार्म हेतु 15000 रूपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
    • तथा उनके छात्रावास, कोचिंग, शिक्षण शुल्क, प्रशिक्षण,खेलकूद आदि हेतु 1 लाख तक व्यय किया जाएगा।
    • स्नातक व स्नातकोत्तर तक अध्ययन हेतु 2 लाख तक व्यय योजना अंतर्गत किया जाएगा।
कक्षा स्टेशनरी और स्कूल की यूनिफार्म हेत छात्रावास, कोचिंग, शिक्षण शुल्क, प्रशिक्षण,खेलकूद आदि
11 एवं 12 15000 रूपए 1 लाख
स्नातक व स्नातकोत्तर 25000 रूपए 2 लाख

नोट: चयनित छात्राओ को स्नातकोत्तर तक लाभ नियमित रूप से अध्ययन करने उपरांत ही प्राप्त होगा।

पात्रता

  • राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का लाभ केवल पात्र लाभार्थी ही ले सकते है जो की इस प्रकार से है: -
    • कक्षा 10 की परीक्षा में अपने जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो।
    • छात्रा द्वारा न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना आवश्यक है।
    • प्रत्येक जिले से 2 मेधावी छात्रों का चयन किया जाएगा।
    • साथ ही 1 बालिका बीपीएल परिवार से जिसने अपने वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो।
    • वही 1 अनाथ मेधावी बालिका जिसने न्यूनतम प्रतिशत के साथ प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना का लाभ लेनु हेतु आवेदक को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: -
    • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र।
    • बैंक पासबुक।
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • अनाथ होने का प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
    • बीपीएल कार्ड (यदि लागु हो)

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना की आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से होगी:-
    • सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा चयनित पात्र बालिकाओ की जिलेवार सूची तैयार की जाएगी।
    • इस सूची के अनुसार पात्र बालिकाओ से विभाग द्वारा आवेदन पात्र भरवाए जाएंगे।
    • इस आवेदन फॉर्म को वह अपने स्कूल के शिक्षण संस्थान की सहायता से भर पाएंगे।
    • जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाळा दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करके लाभार्थियों से प्राप्त आवेदन अनुसार उनका विवरण दर्ज करेंगे।
    • विवरण दर्ज करने उपरांत अधिकारी द्वारा आपके आवेदन को पूर्णता जमा कर दिया जाएगा।
    • आवेदन जमा करने उपरांत प्राप्त आवेदन का सत्यापन करके, योजना प्रस्तावित राशि उनके बैंक खातों में डिबीटी के माध्यम से जमा कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान शाला दर्पण हेल्पलाइन नंबर: 0141-2700872
  • राजस्थान शाला दर्पण हेल्पडेस्क: rajbalikasf@gmail.com
  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,
    शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग,
    जयपुर राजस्थान 302017

Matching schemes for sector: Scholarship

Sno CM Scheme Govt
1 Rajasthan Gargi Puraskar Yojana Rajasthan

Comments

Permalink

Your Name
parinam
Comment

kabse lagu

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.