KCC card not issued by the bank

Related Scheme
Description
मेरे पिताजी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है । जिसका भूमि रिकॉर्ड डीजिटल रूप से सेव है। मेरे पिताजी का बैंक एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक मैं है। पिछले 1 साल से KCC Card के लिए बैंक से प्रार्थना कर रहे है लेकिन बैंक वाले बोलते है कि kcc card अबी नही बन रहे है । कभी बोलते है कि सरकार ने इस क्षेत्र मे kcc बनाने से मना कर दिया है क्योंकि यहां के किसान लोन लेके के बाद क़िस्त नही भरते है । श्रीमान जी मेरे पिताजी का किसी भी बैंक से अबी तक kcc card नही बना है और न ही कोई लोन लिया है । आपसे अनुरोध है कि मेरे पिताजी के नाम से kcc card बना दिया जाए ।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.