कन्यादान आवेदन में आ रही समस्या

Description
सेवामे, श्रीमान सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग जयपुर राजस्थान विषय:- SJMS पोर्टल पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के फॉर्म फाइनल सबमिट करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर You Have Already Applied For This daughter यह लिखा हुआ आ रहा है महोदय, सविनय नम्र निवेदन है कि मै वीराराम मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत ई मित्र पर आवेदन करते समय मेरी प्रोफाइल नही बन रही थी तो ई मित्र वाले ने मेरे बेटे चोखाराम के नाम से प्रोफाइल बनाने की कोशिश की बेटे की भी प्रोफाइल नही बनी तो ई मित्र वाले ने मेरी अभी जो शादी की उसी बेटी के नाम से प्रोफाइल बना दी तो भी आवेदन नही हुआ इसके कुछ दिन इंतजार करने के बाद मेरी वीराराम के नाम से ही प्रोफाइल बन गई जब फिर से आवेदन करने के लिए ट्राई किया तो SJMS पोर्टल में कंप्यूटर स्क्रीन पर YOU है ALREADY APPLIED FOR THIS DAUGHTER लिखा हुआ पॉप पप शो हो रहा है जबकि मै आवेदक वीराराम पुत्र देदाराम निवासी सनावड़ा पहली बार इस योजनांतर्गत फॉर्म भर रहा हु एवम मेने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अभी तक फॉर्म नहीं भरा है अतः आप श्रीमान जी से निवेदन है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुझ आवेदक की प्रोफाइल जांच कर मेरे बेटे Choukha Ram व Chuki की प्रोफाइल SJMS पोर्टल से हटा कर समस्या का समाधान करने की कृपा करे । एवम मुझे आशा है की इस समस्या के बारे में मुझे अवगत कराया जाएगा । निवेदन कर्ता वीरा राम जन आधार नंबर 4622736527 मोबाइल 6375494051

Comments

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.