Himachal Pradesh Pension Scheme

Submitted by Rishabh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Himachal Pradesh CM
Scheme Open
Highlights
  • हिमाचल प्रदेश पेंशन योजना की शुरुवात 2004 में हिमाचल प्रदेश द्वारा की गयी थी।
  • इस योजना के अंतरगत निम्नलिखित वर्गों को योजना का लाभ प्राप्त होगा
    • वृद्ध व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
    • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला - 750 रुपए प्रति माह
    • अपंग व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
    • कुष्ठ रोगियों - 750 रुपए प्रति माह
    • ट्रांसजेंडर - सरकार द्वारा निर्धारित

हिमाचल प्रदेश पेंशन योजना

योजना का अवलोकन
योजना का नाम हिमाचल प्रदेश पेंशन योजना।
में प्रारंभ वर्ष 2004
फ़ायदे
  • वृद्ध व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
  • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला - 750 रुपए प्रति माह
  • अपंग व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
  • कुष्ठ रोगियों - 750 रुपए प्रति माह
  • ट्रांसजेंडर - सरकार द्वारा निर्धारित
लाभार्थिं
  • वृद्ध व्यक्ति
  • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला
  • अपंग व्यक्ति
  • कुष्ठ रोगियों
  • ट्रांसजेंडर
नोडल मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन।

योजना के बारे में

  • देश में विकास तभी हो सकता है जब सामाज के सभी वर्गो सुनिश्चित रहें तथा सभी को एक सामान अवसर प्रदान किये जाएँ।
  • इसी सोच को आगे रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन योजना की शुरुवात 2004 में की गयी थी।
  • इस योजना के अंतरगत निम्नलिखित वर्गों को योजना का लाभ प्राप्त होगा
    • वृद्ध व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
    • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला - 750 रुपए प्रति माह
    • अपंग व्यक्ति - 750 से 1300 रुपए प्रति माह
    • कुष्ठ रोगियों - 750 रुपए प्रति माह
    • ट्रांसजेंडर - सरकार द्वारा निर्धारित
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

लाभार्थी
उम्रु
पेंशन
वृद्ध व्यक्ति
60 से 69
750 प्रति माह
70 या अधिक
1300 प्रति माह
विधवा/निराश्रित/अविवाहित महिला
18 या अधिक
750 प्रति माह
अपंग व्यक्ति विकलांगता 40 से 69 प्रतिशत तक
18 से 79
750 प्रति माह
अपंग व्यक्ति विकलांगता 70 प्रतिशत या अधिक
18 से 79
1300 प्रति माह
कुष्ठ रोगियों
कोई आयु सीमा नहीं
750 प्रति माह
ट्रांसजेंडर
कोई आयु सीमा नहीं
सरकार द्वारा निर्धारित

    पात्रता

    • आवेदक हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक को निम्नलिखित श्रेणी में आना चाहिए
      • वृद्ध व्यक्ति
      • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला
      • अपंग व्यक्ति
      • कुष्ठ रोगियों
      • ट्रांसजेंडर
    • वृद्ध व्यक्ति:-
      • आवेदक की उम्र 60 या अधिक होनी चाहिए।
      • आवेदक की वार्षिक आय 35,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      • 60 से 69 वर्ष के आवेदकों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत की अनुशंसा।
      • 70 या अधिक वर्ष के आवेदक कोई अन्य पेंशन प्राप्त ना कर रहें हों।
      • 70 और उससे अधिक आयु के आवेदकों के लिए कोई आय सीमा नहीं है।
    • विधवा / निराश्रित / अविवाहित महिला:-
      • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से उम्र होनी चाहिए।
      • आवेदक की वार्षिक आय 35,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      • आवेदक के लिए संबंधित ग्राम पंचायत की अनुशंसा।
    • अपंग व्यक्ति:-
      • आवेदक की उम्र 18 से 79 वर्ष होनी चाहिए।
      • आवेदक की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए।
      • आवेदक की वार्षिक आय 35,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
      • आवेदक के लिए संबंधित ग्राम पंचायत की अनुशंसा।
      • 70 प्रतिशत या अधिक विकलांगता या 40 प्रतिशत या अधिक मानसिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा नहीं है।
    • कुष्ठ रोगियों:-
      • आवेदक सरकारी/अर्ध सरकारी क्षेत्र में सम्भंदित नहीं होना चाहिए।
      • संबंधित ग्राम पंचायत की अनुशंसा।
      • कुष्ठ रोगियों के लिए कोई आयु नहीं हैं।
    • ट्रांसजेंडर:-
      • आवेदक सरकारी/अर्ध सरकारी क्षेत्र में सम्भंदित नहीं होना चाहिए।
      • आवेदक कोई अन्य पेंशन प्राप्त ना कर रहें हों।

    लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड।
    • मूलनिवास पत्र।
    • परिवार रजिस्टर।
    • बैंक खाता या डाकघर खाता विवरण।
    • कुष्ठ रोगियों के लिए कुष्ठ प्रमाण पत्र।
    • ट्रांसजेंडर के लिए मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र।
    • जो लोग योजना के अनुसार आय प्रतिबंध के अधीन हैं, उन्हें आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
    • जो लोग किसी अन्य स्रोत से पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं उन्हें प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

    लाभ लेने की प्रक्रिया

    • हिमाचल प्रदेश पेंशन योजना का लाभार्थि बनने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
    • आवेदन पत्र सही से भरें तथा सभी जरूरी दस्तावेज़ो को संबंधित पंचायत या तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी पर जाकर जमा करें।
    • आवेदन का सत्यापन संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
    • सफल सत्यापन के बाद आवेदक को योजना का लाभ प्राप्त होगा।

    विशेषताएँ

    महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

    महत्वपूर्ण लिंक

    सम्पर्क करने का विवरण

    Add new comment

    Plain text

    • No HTML tags allowed.
    • Lines and paragraphs break automatically.