राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना लोगो।
हाइलाइट
  • आगामी चुनाव में भाजपा के चुनवा जीतने के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागु की गई तो लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • किसानो तथा खेतिहर मजदूरो के बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत केवल लघु, सीमांत, बटाईदार किसान तथा खेतिहर श्रमिक के बच्चो को ही निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना से जुड़े सम्पर्क विवरण को भाजपा के चुनाव जीतने के बाद तथा योजना के लागु होने के बाद ही जारी किया जाएगा।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
लाभ किसान एवं खेतिहर श्रमिकों के बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
लाभार्थी
  • राज्य के लघु, बटाईदार, सीमांत किसानो के बच्चे।
  • राज्य के खेतिहर श्रमिकों के बच्चे ।
नोडल विभाग अभी ज्ञात नहीं है।
आवेदन का तरीका राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • खेती करने वाले छोटे किसान तथा खेतिहर मजदूर दोनों ही खेती कर अपना जीवन व्यतीत करते है ।
  • उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है खेती कर के उनकी आय इतनी नहीं होती की वह अपने परिवार को ठीक से पाल पाए।
  • आय में कोई वृद्धि नहीं होने के कारण उनका तथा उनके परिवार का विकास नहीं हो पाता।
  • वह अपने बच्चो को स्कूल भेजने में भी असमर्थ रह जाते है जिसे कारण उनके बच्चे भी अशिक्षित रह जाते है।
  • अशिक्षित होने के कारण बच्चो को भी अपने माता/ पिता की तरह मजदूरी कर जीवन व्यतीत करना पढ़ता है ।
  • किसान तथा खेतिहर मजदूरो के बच्चो को शिक्षा मिल पाए तथा आर्थिक समस्या के कारण उन्हें शिक्षा को छोड़ना ना पढ़े।
  • इन्ही सब को ध्यान में रखते हुई भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में राजस्थान में सरकार बनने के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना की शुरुवात करने की घोषणा की है।
  • योजना को लागु करने के लिए भाजपा को आने वाले विधान सभा के चुनाव को जीत कर राजस्थान में सरकार बननी होगी।
  • योजना के अंतर्गत लघु, सीमांत, बटाईदार किसानो और खेतिहर श्रमिकों के बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • यह एक चुनावी वाद है जो तभी पूरा होगा जब भाजपा अपनी सरकार राजस्थान में बना पाएगी।
  • योजना के लागु होने के बाद ही योजना से जुड़े आधिकारिक दिशानिर्देश, अन्य पात्रताए, लाभ लेने की प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण जानकारिया जारी की जाएगी।
  • जैसे ही हमे योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

योजना के लाभ

  • आगामी चुनाव में भाजपा के चुनवा जीतने के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागु की गई तो लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • किसानो तथा खेतिहर मजदूरो के बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
    • योजना के अंतर्गत केवल लघु, सीमांत, बटाईदार किसान तथा खेतिहर श्रमिक के बच्चो को ही निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

पात्रताएं

  • भविष्य में राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लागु होने पर आवेदक निम्नलिखित आवश्यक पात्रताओं को जो पूरी करेगा वह योजना का लाभ ले सकता है :-
    • आवेदक बच्चा राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक बच्चे के माता/पिता निम्नलखित किसान/ श्रमिक होना चाहिए :-
      • लघु किसान(small farmer)।
      • सीमांत किसान(marginal farmer)।
      • बटाईदार किसान(sharecropper farmer)।
      • खेतिहर श्रमिक (agricultural laborer)।
    • राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना जुड़ी अन्य पात्रताओं की जानकारी योजना के लागु होने के बाद जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान में भाजपा के चुनाव जीत जाती है तो भाजपा द्वारा राज्य में राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागु की जाएगी योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदक के पास आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र। (अगर संबंधित हो)
    • आय प्रमाण पत्र (अगर संबंधित हो)
    • बच्चे का शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • आवेदक बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नंबर।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • विधान सभा में जल्द ही चुनाव होने वाले है जिसको जीतने के लिए सभी पार्टिया अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार कर रही है।
  • पार्टयों द्वारा सभी राज्यों के लिए घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है जिसमे उन्होंने नयी नयी योजनाओ की शुरुवात करने का वादा किया है।
  • राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं है, राजस्थान में सरकार बनने के लिए भाजपा को आगामी चुनाव जितना होगा।
  • अपनी सत्ता राजस्थान में बनने के लिए भाजपा द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना को राज्य में लागु करने की घोषणा की गई है।
  • योजना में किसान एवं खेतिहर श्रमिक के बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
  • यह एक चुनावी वादा है जो तभी पूरा होगा जब भाजपा चुनाव जीत जाएगी।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के चुनावी वादे होने के कारण अभी यह कहना मुश्किल है की योजना के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन भरे जाएगे या ऑनलाइन।
  • योजना से जुड़ी इतनी जानकारी ही अभी भाजपा द्वारा जारी की गई है।
  • जैसे ही हम योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

  • राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद भाजपा द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना राज्य में लागु किए जाने पर ही योजना से जुड़े आधिकारिक दिशानिर्देश तथा लाभ लेने की प्रक्रिया जारी की जाएगी।

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना से जुड़े सम्पर्क विवरण को भाजपा के चुनाव जीतने के बाद तथा योजना के लागु होने के बाद ही जारी किया जाएगा।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन