राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Tue, 24/12/2024 - 12:47
राजस्थान CM
Scheme Permanently Closed
राजस्थान कामधेनु पशु बीमा योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक को राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पशुपालक के 2 दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
    • बीमित दुधारू पशुओं की असमय मृत्यु होने पर पशुपालकों को आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी।
    • प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ वंशीय पशुओं का 40 हज़ार रुपए तक का पशु बीमा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
    • यानि दुधारू पशु की आकस्मिक मृत्यु होने की दशा में पशुपालक को प्रत्येक पशु पर 40 हज़ार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rajpashubeema@gmail.com
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2742709. (कृपया दिए गए नम्बर पर केवल कार्यालय के आधिकारिक समय 09:00 AM से 06:00 PM तक सोमवार से शुक्रवार तक ही सम्पर्क करे।)
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • adp.jpr.ah@rajasthan.gov.in
    • ddepid_dahjpr@yahoo.co.in
मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना।
आरंभ वर्ष 2023.
लाभ
  • दुधारू पशुओ को एक वर्ष का निशुल्क बिमा की सूविधा।
  • प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ वंशीय पशुओं का 40 हज़ार रुपए तक का पशु बीमा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
लाभार्थी राजस्थान के पशुपालक।
नोडल विभाग पशुपालन विभाग, राजस्थान।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • किसानों और गांव में रहने वाले परिवारों का मुख्य आय का श्रोत दुग्ध उत्पादन होता है।
  • जिसमे पशुपालकों द्वारा दुधारू पशुओं का पालन कर उनसे मिलने वाले दूध को बेच कर अपना जीवन यापन किया जाता है।
  • परन्तु बहुत बार दुधारू पशु की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की दशा में पशुपालक के जीवन यापन पर संकट खड़ा हो जाता है।
  • इसी स्थिति को मद्देनज़र रखते हुवे राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राज्य के पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना को शुरू करने की घोषणा की गई थी।
  • हालाँकि वर्ष 2024 में नयी सरकार द्वारा इस योजना का नाम बदलकर "मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना" कर दिया गया।
  • अतः वर्ष 2024 से कामधेनु पशु योजना को मंगला पशु बिमा योजना के नाम से जाना जाएगा।
  • पहले से संचालित योजना और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में मिलने वाले लाभ में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
  • राजस्थान पशुपालन विभाग द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पशुपालकों को उनके पशुओं की आकस्मिक मृत्यु हो जाने की दशा में होने वाली आर्थिक क्षति से सुरक्षा प्रदान करना है।
  • राजस्थान राज्य के सभी पशुपालक इस योजना के तहत पात्र होंगे।
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में राजस्थान सरकार राज्य के दुधारू पशु पशुपालकों को निःशुल्क पशु बीमा प्रदान करेगी।
  • एक परिवार से एक पशुपालक न्यूनतम 2 दुधारू पशुओं का बीमा राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में करा सकते है।
  • प्रत्येक पशु के बीमा की धनराशि 40,000/- रूपये होगी यानी पशुपालक के पशु की मृत्यु हो जाने की दशा में पशुपालक को बीमा कंपनी की और से 40,000/- रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • निःशुल्क पशु बीमा के लिए केवल वही पशुपालक पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये तक होगी।
  • अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का पशु बीमा ही निःशुल्क किया जायेगा।
  • वो पशुपालक भी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ ले सकते है जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है परन्तु उन्हें प्रति पशु प्रति वर्ष अधिकतम 200/- रुपये की दर से प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में लगभग राजस्थान के 20 लाख से अधिक पशुपालकों को लाभ मिलेगा।
  • राजस्थान के पशुपालक अपने पशुओं का बीमा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में अपने निकटम लगने वाले महंगाई राहत कैंप में जा कर करा सकते है।
  • महंगाई राहत कैंप में मौजूद वालंटियर द्वारा पशुपालक का कामधेनु पशु बीमा योजना का आवेदन पत्र भर कर पशुओं का बीमा कर दिया जायेगा।
  • उसके पश्चात यदि पशुपालक के पशु की मृत्यु हो जाती है तो पशुपालक 181 नम्बर पर या पशु चिकित्सालय में सूचना दे कर मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में धनराशि के लिए क्लेम कर सकता है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक को राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पशुपालक के 2 दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जायेगा।
    • बीमित दुधारू पशुओं की असमय मृत्यु होने पर पशुपालकों को आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी।
    • प्रत्येक परिवार हेतु दो-दो दुधारू गौ वंशीय पशुओं का 40 हज़ार रुपए तक का पशु बीमा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।
    • यानि दुधारू पशु की आकस्मिक मृत्यु होने की दशा में पशुपालक को प्रत्येक पशु पर 40 हज़ार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

पात्रता की शर्तें

  • राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • लाभार्थी किसान या पशुपालक होना चाहिए।
    • योजना के तहत केवल दुधारू गौवंशिये पशुओं का बीमा किया जायेगा।
    • योजना के तहत प्रत्येक परिवार के अधिकतम दो दुधारू पशु का बीमा किया जायेगा।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • मोबाइल नंबर
    • पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का लाभ पाने के लिए पशुपालक को राज्य में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप, प्रषासन
    गावों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान में उपस्थित होना होगा।
  • महंगाई राहत केम्प, प्रषासन गावों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान दिनांक 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित करवाए जायेंगे।
  • इन्ही महंगाई राहत कैंप, प्रषासन गावों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान में पशुपालकों के 2 दुधारू पशुओं का निशुल्क बीमा किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक पशु का 40,000/- रूपये की दर से बीमा किया जायेगा।
  • योजना में पंजीकरण करवाने के लिए पशुपालक के पास जनाधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • पशुपालक के बीमित पशु की आकस्मिक मृत्यु होने की दशा में राजस्थान सरकार द्वारा 40,000/- हज़ार रूपये की बीमित धनराशि पशुपालक को प्रदान की जाएगी।
  • पशुपालक को मृत पशु की बीमित धनराशि का दावा करने के लिए अपने नज़दीकी पशुपालन विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • विभाग से दावा प्रपत्र प्राप्त कर, उससे अच्छे से भरकर व पशु बीमा से सम्बंधित सभी दस्तावेज़ संलग्न कर विभाग के कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  • जांच के पश्चात पशुपालक के पशु की बीमित धनराशि पशुपालक के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

दावे की प्रक्रिया

  • दुधारू पशु की मृत्यु होने की दशा में पशुपालक को मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में मिलने वाली बीमा की धनराशि के लिए क्लेम करना होगा।
  • मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में धनराशि के लिए क्लेम दुधारू पशु की मृत्यु के 21 दिन के भीतर करना होगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में मृत बीमित पशु की मृत्यु होने पर धनराशि क्लेम करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गयी है।
  • बीमित पशु की मृत्यु होने की दशा में पशुपालक को 181 नंबर पर कॉल करनी होगी या अपने निकटतम ई मित्र या पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक को सूचना देनी होगी।
  • सूचना दे देने के पश्चात बीमा कंपनी के सर्वेयर द्वारा पशुपालक के घर जाकर मृत पशु की जांच कर बीमा क्लेम से सम्बंधित कार्यवाही की जाएगी।
  • पशु चिकित्सक द्वारा मृत पशु का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा और पोस्टमॉर्टेम न होने की दशा में पंचनामा तैयार करना होगा।
  • बीमा सर्वेयर द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के दावा प्रपत्र के साथ मूल बीमा पालिसी, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट या पंचनामा, पशुपालक के बैंक खाते का विवरण, मृत पशु के फोटो, को बीमा कंपनी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
  • 15 दिन के भीतर बीमा कंपनी द्वारा समस्त मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में आये धनराशि के क्लेम को स्वीकृति दे कर क्लेम की धनराशि पशुपालक के बैंक खाते में हस्तांतरित करनी होगी।
  • क्लेम स्वीकृत होते ही राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालक के पशु की मृत्यु होने की दशा में दी जनि वाली धनराशि प्रदान कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rajpashubeema@gmail.com
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2742709. (कृपया दिए गए नम्बर पर केवल कार्यालय के आधिकारिक समय 09:00 AM से 06:00 PM तक सोमवार से शुक्रवार तक ही सम्पर्क करे।)
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • adp.jpr.ah@rajasthan.gov.in
    • ddepid_dahjpr@yahoo.co.in

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: बीमा

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
2 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

In reply to by Mohitsain (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir meri dhud dene wali bhes 14/6/2023 ko mr gai

पर्मालिंक

टिप्पणी

मे लीलाधर चौहान जो की देशनोके बीकानेर राजस्थान का रहने वाला हु

मेरा मुख्य कारण ओर उदेश्य ये हे की मेरा मे गायो की सेवा करना चाहता हु मेरे घर मे दो गाय ओर चार गायो के बछड़े हे एवं मे अपने घर वाली गाय की नही बल्कि मे जो बाहर आवारा गाये घूम रही हे मे उनकी भी सेवा करता हु जो मेरे से होता हे ओर जब गायो के अंदर लम्पी नामक रोग फैला हुआ था तो घर के बहार ओर गौशाला मे जाके सेवा का मोका लिया ओर अभी इन सर्दियों मे गायो को गरम कम्बल पहनाके ओर उनके रात को बैठने के लिए मेरा एक बाडा था उसमे छपरा करके उनकी सेवा मे मोका लिया ओर उन्हे चारा इत्यादि प्रदान करवाया बिना किसी की सहायता से जो मेरे से हुआ मेने उतना किया ओर अन्यथा गायो की सेवा करना हमारा धर्म हे ओर गाय हमारी माता हे उन्हे सिर्फ अपने काम के लिए प्रयोग करना हि सही नही हे उन्हे अपने घर मे एक बच्चे को पालने जैसा मुश्किल हे ओर लोग उनका दूध निकल के घर से बहार निकल देते हे इस लिए जो कोई अपने घर मे गाय को रख नही सकते तो उनको आवारा भी मत छोड़ो अन्यथा जो गाय के पीछे जैसे गाय का बच्चा अगर बछड़ा हो जाये ओर जब वो बड़ा हो जाता हे तो उसको बहार निकल देते हे ओर वो आवारा फिरते हे फिर वो कुछ ना कुछ खाने के लिए भटकते हे ओर पलास्टिक का सेवन कर लेते हे ओर बीमार पड़ जाते हे ओर उनकी मृत्यु हो जाति हे एक बछड़ा नही रख सकते तो गाय भी मत रखो इस से अच्छा हे
मे सरकार से ये अपील करता हु की जब आप ये इतनी बीमा दे रहे हे तो इसका भी कुछ निर्दश् रखने चाहिए ओर सेवा करनी चाहिए
मेरे लिए कोई मेरे इलाके मे कोई काम हो गायो के लिए तो मे हमेसा अपने कार्य मे तत्पर रहूंगा एवं गायो की सेवा मे हाजिर रहना चाहता हु

राज्य सरकार से निवेदन हे की मेरे लिए कुछ कार्य हो तो मेरे से आप सम्पर्क कर सकते हे मे एक अच्छा व्यक्तित्व रखता हु ओर गायो की सेवा ओर गाय हमारी माता हे तो उन्हे ऐसे हि मत छोड़े उनकी सेवा करे

स धन्यवाद

नाम- लीलाधर चौहान
पता- पिम्पलिया का बास वार्ड 9
निवासी- देशनोक
जिला- बीकानेर
राज्य- राजस्थान
शिक्षा - B.A and M.A PRE
महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर (राजस्थान)
मोबाइल न.- 7737967632
मुख्य उदेश्य - गायो की सेवा करना ओर हमेसा गायो के लिए खड़ा रहना ओर उन्हे एक बच्चे की तरह पालना हमारा कर्तव्य हे
उन्हे ऐसे हि ना छोड़े उनकी सेवा करे एवं ओरो की भी सेवा करे अपना मान कर
ओर उन्हे पलास्टिक खाने से रोके

पर्मालिंक

टिप्पणी

मे लीलाधर चौहान जो की देशनोके बीकानेर राजस्थान का रहने वाला हु

मेरा मुख्य कारण ओर उदेश्य ये हे की मेरा मे गायो की सेवा करना चाहता हु मेरे घर मे दो गाय ओर चार गायो के बछड़े हे एवं मे अपने घर वाली गाय की नही बल्कि मे जो बाहर आवारा गाये घूम रही हे मे उनकी भी सेवा करता हु जो मेरे से होता हे ओर जब गायो के अंदर लम्पी नामक रोग फैला हुआ था तो घर के बहार ओर गौशाला मे जाके सेवा का मोका लिया ओर अभी इन सर्दियों मे गायो को गरम कम्बल पहनाके ओर उनके रात को बैठने के लिए मेरा एक बाडा था उसमे छपरा करके उनकी सेवा मे मोका लिया ओर उन्हे चारा इत्यादि प्रदान करवाया बिना किसी की सहायता से जो मेरे से हुआ मेने उतना किया ओर अन्यथा गायो की सेवा करना हमारा धर्म हे ओर गाय हमारी माता हे उन्हे सिर्फ अपने काम के लिए प्रयोग करना हि सही नही हे उन्हे अपने घर मे एक बच्चे को पालने जैसा मुश्किल हे ओर लोग उनका दूध निकल के घर से बहार निकल देते हे इस लिए जो कोई अपने घर मे गाय को रख नही सकते तो उनको आवारा भी मत छोड़ो अन्यथा जो गाय के पीछे जैसे गाय का बच्चा अगर बछड़ा हो जाये ओर जब वो बड़ा हो जाता हे तो उसको बहार निकल देते हे ओर वो आवारा फिरते हे फिर वो कुछ ना कुछ खाने के लिए भटकते हे ओर पलास्टिक का सेवन कर लेते हे ओर बीमार पड़ जाते हे ओर उनकी मृत्यु हो जाति हे एक बछड़ा नही रख सकते तो गाय भी मत रखो इस से अच्छा हे
मे सरकार से ये अपील करता हु की जब आप ये इतनी बीमा दे रहे हे तो इसका भी कुछ निर्दश् रखने चाहिए ओर सेवा करनी चाहिए
मेरे लिए कोई मेरे इलाके मे कोई काम हो गायो के लिए तो मे हमेसा अपने कार्य मे तत्पर रहूंगा एवं गायो की सेवा मे हाजिर रहना चाहता हु

राज्य सरकार से निवेदन हे की मेरे लिए कुछ कार्य हो तो मेरे से आप सम्पर्क कर सकते हे मे एक अच्छा व्यक्तित्व रखता हु ओर गायो की सेवा ओर गाय हमारी माता हे तो उन्हे ऐसे हि मत छोड़े उनकी सेवा करे

स धन्यवाद

नाम- लीलाधर चौहान
पता- पिम्पलिया का बास वार्ड 9
निवासी- देशनोक
जिला- बीकानेर
राज्य- राजस्थान
शिक्षा - B.A and M.A PRE
महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर (राजस्थान)
मोबाइल न.- 7737967632
मुख्य उदेश्य - गायो की सेवा करना ओर हमेसा गायो के लिए खड़ा रहना ओर उन्हे एक बच्चे की तरह पालना हमारा कर्तव्य हे
उन्हे ऐसे हि ना छोड़े उनकी सेवा करे एवं ओरो की भी सेवा करे अपना मान कर
ओर उन्हे पलास्टिक खाने से रोके

टिप्पणी

हमारी गाय खत्म हो गई है हमको बीमे के पैसे मिलेंगे या नहीं
और मिलेंगे तो हमें कहां से सम्पर्क करना पड़ेगा

टिप्पणी

हमारी गाय खत्म हो गई है हमारे को इस का लाभ मिलना चाहिए

टिप्पणी

हमारी भेस मर गई है ,आज 19/07/2023

टिप्पणी

लेबा डामोर बीच का फला अंबाडा टपरीगिरने से बेल की मौत

टिप्पणी

लेबा डामोर बीच का फला अंबाडा टपरीगिरने से बेल की मौत

टिप्पणी

Bhadurpur alwar मे मरी हे पैसे कहा से मिलेंगे

टिप्पणी

मेरी गाय के 7लिटर दूध करती थी असानक गाय की मृत्यु हो गई तो मेरे को लाभ मिलना चाहिये 9799222xxx

टिप्पणी

पेट बंद होने से बीमार हो कर मर गई हैं

टिप्पणी

मैं पशुपालक हूं मेरी गाय 10 12दिन तक बीमार रही और इलाज करवाया लेकिन मर गई तो कामधेनु का मुआवजा मिलेगा

टिप्पणी

हम री काम धेनू गाय खतम।हौ गई है 25/7/2023 सर का र मूहाबजा दैगी

टिप्पणी

मेरा गांव नयासोमेसरा तहसील बायतु जिला बालोतरा मेरी गए कामधेनु 7 किलो दूध करती थी लेकिन अचानक उसे गाय की लपी से मौत हो गई लेकिन मेरे को कोई मावजा नहीं मिला है 9799222xxx फोपे

पर्मालिंक

टिप्पणी

PASHUPALAK K PASHU KI ASAMAY DEATH PAR PAR BIMA RASHI KA CLAIM KESE MILEGA?
PASHUPALAK M VIBHIIN PRAKAR KI BAATE PRACHLIT H.
AFVAHE CHAL RAHI H KI YE YOJNA SAHI NAHI H.

पर्मालिंक

टिप्पणी

सर मेरी एक गाय मर गई मेरे को इसका लाभ कसे मिले राहत केम्प मे बिमा कराया था 7877637346

In reply to by मनोहर लाल (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

मैंने कामधेनु बीमा करा रखा है मेरी गाय लंबी वायरस में मर गई थी उसके लिए क्या करना है

In reply to by मनोहर लाल (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

बलराम बेरवा ग्राम पंचायत रिवाली तहसील बामनवास जिला सवाई माधोपुर

पर्मालिंक

टिप्पणी

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना

पर्मालिंक

टिप्पणी

अचानक मेरी गाय की मृत्यु हो गई और दूध दे रही थी छोटा बछड़ा है महंगाई राहत कैंप द्वारा बीमा करवाया

टिप्पणी

महंगाई राहत कैंप में बीमा करवाया था

पर्मालिंक

टिप्पणी

राहत कैंप में गौ माता का बीमा कराया था। आज उनका देहांत हो गया। मुझे बीमे की धनराशि लेनी है राजस्थान सरकार से। समझ नहीं आ रहा कहाँ आवेदन करू। कृपया मदद करे

पर्मालिंक

टिप्पणी

महोदय मेरे पास एक ही दुधारू पशु था जिसकी मृत्यु हो चुकी है मेने महंगाई राहत कैंप में बीमा कराया था मुझे नया पशु खरीदने के लिए बीमे की धनराशि चाहिए कृपया मदद करे

पर्मालिंक

टिप्पणी

गाय भैस परिवार का हिस्सा होती है उसकी असमय मौत होने पर हरिजनों के द्रारा तत्काल उठवाया जाता है उसके पश्चात ही घर में खाना बनता है, पशु विभाग को सूचना देने पर भी कोई नहीं आता है, ना ही पशु की असमय मौत होने की थाने में रिपोर्ट दर्ज की जाती है, ना मेडिकल होता है ना मेडिकल रिपोर्ट आती है, तो क्लैम कैसे मिलेगा, मेरे साथ ऐसा हुआ है

पर्मालिंक

टिप्पणी

मेर गाय की मौत हो गईगई है रोग से इसका बीमा कहां मिलेगा और कैसे मिलेगा तारीख 10 तारीख आठवां महीना 2023 को मृत्यु हुई समय 4: 20 pm 9929135xxx

पर्मालिंक

टिप्पणी

महंगाई राहत कैंप में अपनी गायें का बीमा कराया था। आज बीमारी में गायें चल बसी। कामधेनु पशु बिमा योजना में अब गाये की धनराशि का क्लेम लेना है। समझ नहीं आ रहा है कैसे लिया जाए। कृपया मदद करे।

पर्मालिंक

टिप्पणी

अचानक हमारी गाय की मृत्यु हो गई है मुझे महंगाई राहत कैंप से बीमा करवाया था उसका लाभ मुझे मिलन चाहिए

पर्मालिंक

टिप्पणी

हमारी गाय का अचानक मृत्यु हो गई है जो की दुधारू थी आज तारीख 9 तारीख नौवां महीना 2023 को ग्रा ग्राम चक्र रजवाड़ी लालू राम खारवाल के घर

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन