महाराष्ट्र बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 25/11/2024 - 16:57
महाराष्ट्र CM
Scheme Open
 महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना लोगो
हाइलाइट
  • कृषि उपयोग हेतु मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • उन किसानों को कोई भी बिजली का बिल नहीं देना होगा जिनके द्वारा 7.5 HP का पानी का पम्प उपयोग में लाया जाता है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • महावितरण राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर :-
    • 1912.
    • 192120.
  • महाराष्ट्र कृषि विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 020-26123648.
  • महाराष्ट्र कृषि विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- commagricell@gmail.com.
महाराष्ट्र बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम महाराष्ट्र बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना।
आरम्भ वर्ष 2024.
लाभ कृषि उपयोग हेतु निःशुल्क बिजली।
लाभार्थी महाराष्ट्र के किसान।
आधिकारिक पोर्टल महाराष्ट्र कृषि विभाग।
नोडल एजेंसी महावितरण कंपनी लिमिटेड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका महाराष्ट्र बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा विधानसभा में दिनांक 28 जून 2024 को अनुपूरक बजट पेश किया गया था।
  • बजट पेश करते समय वित्त और उप मुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में घोषणा की गयी।
  • उन्ही सभी कल्याणकारी योजनाओं में से किसानों के लिए "मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना" शुरू करने की घोषणा की गयी थी।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को बिजली के बिलों से निजात दिला कर उनकी कमाई में इजाफा करना है।
  • इस योजना को सम्पूर्ण प्रदेश में बहुत से अन्य महत्वपूर्ण नामों से भी जाना जाता है जो की है "मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त बिजली योजना" या "मुख्यमंत्री बलिराजा मुफ्त विज योजना" या "महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर बलिराजा मुफ्त बिजली योजना" या "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बलिराजा विज सावलत योजना"।
  • महाराष्ट्र सरकार का कृषि विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • और महाराष्ट्र राज्य विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड (महावितरण) द्वारा इस योजना को सम्पूर्ण राज्य लागू किया जायेगा।
  • महाराष्ट्र राज्य के किसानों को अब कृषि उपयोग हेतु इस्तेमाल में लाने वाली बिजली के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  • जिन भी किसानों द्वारा 7.5 HP तक के पानी के पम्प कृषि उपयोग हेतु इस्तेमाल में लाये जा रहे है उन्हें अब किसी भी तरह का बिजली का बिल नहीं देना होगा।
  • महावितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा ऐसे सभी किसानों को मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत शून्य धनराशि के बिजली के बिल वितरित किये जायेंगे।
  • मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा 5 वर्ष हेतु यानी अप्रैल 2024 से मार्च 2029 तक प्रदेश के किसानों के लिए लागू की जाएगी।
  • इसका मतलब ये हुआ की किसानों को 3 महीने का बिल (अप्रैल 2024 से जून 2024) नहीं देना होगा जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना के तहत माफ़ किया जायेगा।
  • ये माना जा रहा है की सरकार की इस योजना से 44.06 लाख किसानों को निःशुल्क बिजली का लाभ होगा।
  • योजना के सफल संचालन हेतु सरकार द्वारा 14,761/- करोड़ रूपये आवंटित किये गए है।
  • लाभार्थी किसान बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना के तहत दी जाने वाली कृषि उपयोग हेतु मुफ्त बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • बलिराजा मुफ्त बिजली योजना का आवेदन पत्र महावितरण कंपनी लिमिटेड के किसी भी कार्यालय पर उपलब्ध है।
  • किसानों को शून्य धनराशि के बिजली के बिल जुलाई 2024 से वितरित किये जायेंगे।
Maharashtra Mukhyamantri Baliraja Free Electricity Scheme Announcement

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों को मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे : -
    • कृषि उपयोग हेतु मुफ्त बिजली दी जाएगी।
    • उन किसानों को कोई भी बिजली का बिल नहीं देना होगा जिनके द्वारा 7.5 HP का पानी का पम्प उपयोग में लाया जाता है।
Maharashtra Mukhyamantri Baliraja Free Electricity Scheme Benefits

पात्रता की शर्तें

  • कृषि कार्य में इस्तेमाल में लाये जाने वाले 7.5 HP के पानी पम्प के उपयोग करने पर निःशुल्क बिजली केवल उन्ही किसानों को प्रदान की जाएगी जो महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना की निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • लाभार्थी किसान होना चाहिए।
    • लाभार्थी किसान महाराष्ट्र का निवासी हो।
    • लाभार्थी किसान के पास कृषि उपयोग हेतु 7.5 HP का पानी का पम्प होना चाहिए।
    • लाभार्थी किसान के पास महावितरण कंपनी का बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है : -
    • आधार कार्ड।
    • वर्तमान बिजली का बिल।
    • बिजली कनेक्शन संख्या।
    • मोबाइल नम्बर।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • पानी के पम्प की फोटो।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र किसान महाराष्ट्र सरकार की बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना का आवेदन पत्र महावितरण कंपनी के किसी भी जोनल या जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
  • लाभार्थी किसान को कार्यालय से आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र को अच्छे से भरना होगा और उसके साथ सम्पूर्ण दस्तावेज़ संलग्न करने होंगे।
  • उसके पश्चात मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना के आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ उसी कार्यालय में जमा कर देना होगा जहाँ से आवेदन पत्र लिया गया था।
  • महावितरण कंपनी के अधिकारीयों/ कर्मचारियों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • उन किसानों की सूची बनाई जाएगी जिनके द्वारा 7.5 HP का पानी का पम्प कृषि उपयोग में लाया जा रहा है।
  • महावितरण कंपनी द्वारा सभी लाभार्थी किसानो को अप्रैल माह से जून माह तक यानी 3 माह का बिजली का बिल भी माफ़ कर दिया जायेगा।
  • और जुलाई माह से कंपनी द्वारा उन सभी किसानों को जीरो धनराशि के बिजली के बिल वितरित किये जायेंगे जिन किसानों द्वारा कृषि उपयोग में 7.5 HP का पानी का पम्प लाया जा रहा है।
  • मुख्यमंत्री बलिराजा निःशुल्क बिजली योजना में अप्रैल 2024 से बिजली के बिल का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • महावितरण राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर : -
    • 1912.
    • 192120.
  • महाराष्ट्र कृषि विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 020-26123648.
  • महाराष्ट्र कृषि विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- commagricell@gmail.com.
  • कृषि विभाग, महाराष्ट्र सरकार,
    द्वितीय मंजिल, केंद्रीय बिल्डिंग,
    पुणे स्टेशन, पुणे - 41001.
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 Mukhyamantri Saur Krushi Pump Yojna महाराष्ट्र
2 Maharashtra Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana महाराष्ट्र
3 महाराष्ट्र अटल बांस समृद्धि योजना महाराष्ट्र
4 Maharashtra Mukhya Mantri Baliraja Vij Savlat Yojana महाराष्ट्र

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन