उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
Uttarakhand Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme Logo
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    स्नातक
    • वर्षवार और संकायवार में टॉप आने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 3,000/- रूपये प्रति माह।
      • द्वितीय आने पर :- 2,000/- रूपये प्रति माह।
      • तृतीय आने पर :- 1,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातक पाठ्यक्रम समाप्त होने पर ओवरऑल टॉप करने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 35,000/- रूपये।
      • द्वितीय आने पर :- 25,000/- रूपये।
      • तृतीय आने पर :- 20,000/- रूपये।
    स्नातकोत्तर
    • वर्षवार और संकायवार में टॉप आने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 5,000/- रूपये प्रति माह।
      • द्वितीय आने पर :- 3,000/- रूपये प्रति माह।
      • तृतीय आने पर :- 2,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम समाप्त होने पर ओवरऑल टॉप करने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 60,000/- रूपये।
      • द्वितीय आने पर :- 35,000/- रूपये।
      • तृतीय आने पर :- 25,000/- रूपये।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 05946-240555.
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- highereducation.director@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना।
आरम्भ वर्ष 2024.
लाभार्थी कॉलेज - विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले उत्तराखण्ड के छात्र।
नोडल विभाग उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • भारत के हर राज्य की सरकारों द्वारा उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • अब उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गयी है।
  • इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दिनांक 31-05-2023 को की गयी है।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • इस योजना को "उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना" के नाम से भी जाना जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को सरकार द्वारा प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान दी जाएगी।
  • परन्तु ये छात्रवृत्ति प्रदेश सरकार द्वारा केवल प्रति वर्ष अपने अपने संकाय में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय आने वाले छात्रों को प्रदान की जाएगी।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निम्नलिखित छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जाएगी :-
    • स्नातक पाठ्यक्रम में वर्षवार और अपने संकाय में प्रथम आने पर 3,000/- रूपये प्रति माह, द्वितीय आने पर 2,000/- रूपये प्रति माह और तृतीय आने पर 1,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातक पाठ्यक्रम पूरा हो जाने पर अपने संकाय में प्रथम आने पर 35,000/- रूपये, द्वितीय आने पर 25,000/- रूपये, तृतीय आने पर 20,000/- रूपये।
    • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में वर्षवार और अपने संकाय में प्रथम आने पर 5,000/- रूपये प्रति माह, द्वितीय आने पर 3,000/- रूपये प्रति माह और तृतीय आने पर 2,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा हो जाने पर अपने संकाय में प्रथम आने पर 60,000/- रूपये, द्वितीय आने पर 35,000/- रूपये, तृतीय आने पर 25,000/- रूपये।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में समस्त संकाय क्रमशः विज्ञान, वाणिज्य और कला के छात्र पात्र होंगे।
  • योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वर्ष 2023-2024 सत्र से ही दी जाएगी।
  • दिनांक 20 जनवरी 2024 को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की जा रही है।
  • योजना के प्रथम चरण में स्नातक पाठ्यक्रम के 241 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
  • पात्र छात्र समर्थ पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना लाभ।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    स्नातक
    • वर्षवार और संकायवार में टॉप आने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 3,000/- रूपये प्रति माह।
      • द्वितीय आने पर :- 2,000/- रूपये प्रति माह।
      • तृतीय आने पर :- 1,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातक पाठ्यक्रम समाप्त होने पर ओवरऑल टॉप करने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 35,000/- रूपये।
      • द्वितीय आने पर :- 25,000/- रूपये।
      • तृतीय आने पर :- 20,000/- रूपये।
    स्नातकोत्तर
    • वर्षवार और संकायवार में टॉप आने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 5,000/- रूपये प्रति माह।
      • द्वितीय आने पर :- 3,000/- रूपये प्रति माह।
      • तृतीय आने पर :- 2,000/- रूपये प्रति माह।
    • स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम समाप्त होने पर ओवरऑल टॉप करने पर :-
      • प्रथम आने पर :- 60,000/- रूपये।
      • द्वितीय आने पर :- 35,000/- रूपये।
      • तृतीय आने पर :- 25,000/- रूपये।

पात्रता

  • लाभार्थी उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी उत्तराखण्ड के किसी भी सरकारी डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय का छात्र होना चाहिए।
  • लाभार्थी निम्नलिखित पाठ्यक्रम का छात्र होना चाहिए :-
    • स्नातक।
    • स्नातकोत्तर।
  • छात्रवृत्ति केवल स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र को ही दी जाएगी।
  • लाभार्थी छात्र के कक्षा 12वीं में 80% अंक हो। (स्नातक पहले वर्ष में लाभ हेतु)
  • लाभार्थी छात्र के पूर्ववर्ती वर्ष में न्यूनतम 60% अंक हो। (स्नातक द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष में लाभ हेतु)

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नम्बर।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर लागू हो तो)
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना छात्रवृत्ति का लाभ पाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड सरकार के समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • लाभार्थी छात्र को सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात मोबाइल पर आयी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर पुनः लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद योजना सूची में से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना को चुनना होगा।
  • मांगी गयी जानकारी उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरनी होगी।
  • समस्त दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करते ही लाभार्थी छात्र का छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।
  • जमा ऑनलाइन आवेदन पत्र का सत्यापन छात्र के महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा।
  • सत्यापन के पश्चात चुने गए पात्र छात्रों के बैंक खाते में उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति उसके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 05946-240555.
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- highereducation.director@gmail.com

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

उच्च शिक्षा मेधावी छात्र वृत्ति योजना में आवेदन की प्रक्रिया कब शुरू होगी

पर्मालिंक

आपका नाम
Riya
टिप्पणी

Scholarship cahiye main aage padhna chati hu sir plz help mere paas fhees ke pase nhi hai plz

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन