मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Sat, 01/06/2024 - 15:29
उड़ीसा CM
Scheme Open
Mukhyamantri Baristha Bunakar & Karigara Sahayata Yojana Logo
हाइलाइट
  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के तहत, लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    • 40 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को प्रतिमाह 2,000/- रूपए दिए जाएंगे।
    • 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष को प्रतिमाह 2,000/- रूपए दिए जाएंगे।
    • 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष और महिला को प्रतिमाह 2,500/- रूपए दिए जाएंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • ओडिशा हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग संपर्क सूत्र: 0674-2322785
  • ओडिशा हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग हेल्पडेस्क: hthdepartment@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना
आरंभ वर्ष 1 फरवरी 2024
लाभ 2,500/- रूपए तक की मासिक पेंशन।
लाभार्थी राज्य के हस्तशिल्प कारीगर, हथकरघा बुनकर और सहायक श्रमिक।
नोडल विभाग हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग, ओडिशा।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जाएंगे।

योजना के बारे मे

  • ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प श्रमिक भाइयों एवं बहनो के लिए एक विशेष योजना को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • एक फरवरी 2024 को लागु की गई इस लाभकारी योजना का नाम 'मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना' है।
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प श्रमिकों को मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • इस आर्थिक सहायता से इन श्रमिकों के जीवन यापन में आने वाली आर्थिक कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने में सहायता मिलेगी।
  • हालाँकि सरकार द्वारा घोषित यह योजना नवीनतम नहीं है, अपितु इसको 'वरिष्ठ बुनकर सहायता योजना' के स्थान पर संचालित किया जाएगा।
  • जहाँ 'वरिष्ठ बुनकर सहायता योजना' के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रतिमाह 700/- रूपए तक का लाभ प्राप्त होता था वही इस नई योजना में उन सभी लाभार्थियों को प्रतिमाह 2,500/- रूपए तक की राशि पेंशन स्वरुप दी जाएगी।
  • ओडिशा सरकार द्वारा इस योजना के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 'ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना' अपने घोषणा पत्र में शामिल की है, जिसके तहत लाभार्थी को प्रतिमाह 3,500/- रूपए तक का लाभ दिया जाएगा।
  • लाभार्थी मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
  • इसके लिए ओडिशा हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के आवेदन पूर्व लाभार्थी योजना में शामिल सभी पात्रता को ठीक से अवश्य पढ़ ले।
  • महलाये और पुरुष दोनों इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, हालाँकि एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति योजना का लाभ उठा सकेगा।
  • ध्यान रहे की राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजना जैसे की मधुबाबु पेंशन योजना या फिर मुख्यमंत्री कलाकार योजना का लाभ पा रहे व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के समान किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे व्यक्ति भी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों को विभाग द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा आवेदनों की जांच की जाएगी।
  • समिति द्वारा जांच में सफल पाए गए आवेदनों की एक अंतिम सूची तैयार की जाएगी, जिन्हे इस योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर सहायता योजना का लाभ लाभार्थियों को प्रत्येक माह की 15 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा।
  • किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर, या फिर उसके द्वारा प्रदान की गई जानकारी भविष्य में गलत पाए जाने और जारी पात्रता को वहन न करने पर उक्त व्यक्ति के योजना का लाभ रद्द कर दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना से तक़रीबन 1.25 लाख बुनकर और 1.50 लाख हस्तशिल्प कारीगरों लाभ उठा सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत जारी दिशानिर्देश के अनुरूप योजना 31 मार्च 2027 तक लागू रहेगी जिसे अच्छा समर्थन मिलने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के तहत, लाभार्थियों को उनकी आयु एवं वर्ग के अनुसार निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    वर्ग आयु मासिक सहायता (रुपयों में)
    महिला। 40 से 80 वर्ष। 2,000/-
    पुरुष। 50 से 80 वर्ष। 2,000/-
    पुरुष और महिला दोनों। 80 वर्ष या उससे अधिक। 2,500/-

पात्रता

  • ओडिशा वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के आवेदन के लिए निम्न पात्रता को पूर्ण करना आवश्यक है: -
    पात्र
    अपात्र
    • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • बुनकर, हतशिल्प और सहायक श्रमिकों का नाम नवीनतम सर्वेक्षण की अंतिम सूची में अवश्य हो।
    • ऐसे लाभार्थी जिनका नाम यदि सर्वेक्षण की अंतिम सूची में नहीं है, लेकिन वह राष्ट्रीय/ राज्य/ कलाकृति/ तन्तकृति पुरस्कार विजेता है या फिर डिज़ाइन और योग्यता प्रमाणपत्र धारक, योजना के लिए पात्र होंगे।
    • केवल वही महिला लाभार्थी पात्र होंगी जिनकी आयु 40 या उससे अधिक है, वही पुरुष की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
    • एक परिवार में एक से अधिक लाभार्थी होने की स्थिति में लाभ केवल एक ही व्यक्ति को प्राप्त होगा।
    • सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता, और सेवानिवृत व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
    • ऐसे आवेदक जो आपराधिक मामलो में दोषी पाए गए हो योजना के लिए अपात्र होंगे।
    • राज्य संचालित योजना जैसे की मधु बाबू पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कलाकार योजना या फिर केंद्र सरकार द्वारा संचालित समान योजना के लाभ ले रहे व्यक्ति योजना के लिए अपात्र होंगे।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के आवेदन के समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी: -
    • आधार कार्ड।
    • नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • स्वः अभिप्रमाणित बैंक पासबुक।
    • तहसीलदार या राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र।
    • केंद्र या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी पुरुस्कार प्रमाण पत्र।
    • आवेदन फॉर्म में प्रस्तुत स्वः घोषणा पत्र।

आवेदन की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री बुनकर कारीगर सहायता योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को आवेदन करना आवश्यक है।
  • लाभार्थी व्यक्ति मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।
  • आवेदन के लिए हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण किया जाएगा।
  • पोर्टल में आवेदक को मुख्यमंत्री वरिष्ठ बुनकर एवं कारीगर सहायता योजना के आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस आवेदन पत्र में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के साथ ही आवेदक को पात्रता सिद्ध करने हेतु दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को जमा करना होगा।
  • प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा जांचा जाएगा।
  • जांच में सफल पाए गए आवेदकों की अंतिम सूची विभाग द्वारा हर चार माह के अंतराल में जारी की जाएगी।
  • इस सूची में दर्ज नामो को ही मुख्यमंत्री बुनकर कारीगर सहायता योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • ओडिशा हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग संपर्क सूत्र: 0674-2322785
  • ओडिशा हथकरघा, कपड़ा और हस्तशिल्प विभाग हेल्पडेस्क: hthdepartment@gmail.com
  • हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प विभाग,
    लोकसेवा भवन,भुवनेश्वर-751001
    ओडिशा।
योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: पेंशन

Sno CM Scheme सरकार
1 मधु बाबू पेंशन योजना उड़ीसा
2 ओडिशा मुख्यमंत्री सहायता योजना उड़ीसा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: पेंशन

Sno CM Scheme सरकार
1 अटल पेंशन योजना केन्द्रीय सरकार
2 National Pension System केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Yojana(PMLVMY) केन्द्रीय सरकार
4 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana केन्द्रीय सरकार
5 एनपीएस वात्सल्य योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन