मेधा प्रोत्साहन योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हिमाचल प्रदेश CM
मेधा प्रोत्साहन योजना लोगो
हाइलाइट
  • मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएगे :-
    • प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग हेतु अधिकतम 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • मेधा प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0177-2653120
  • मेधा प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :-medha.protsahan@gov.in
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2656621,
    • 0177-2811247 (Fax)
    • 0177-2653575 (PBX)
    • 0177-2653386 (PBX)
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पडेस्क ईमेल :- dhe-sml-hp@gov.in

योजना का अवलोकन

योजना का नाम मेधा प्रोत्साहन योजना ।
आरंभ होने की तिथि 2018.
लाभ गरीब मेधावी छात्र को कोचिंग प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
नोडल विभाग उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन आवेदन पत्र द्वारा ।

योजना के बारे मे

  • मेधा प्रोत्साहन योजना हिमाचल प्रदेश सरकार की गरीब मेधावी छात्र के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इससे मुख्यतः राज्य के गरीब मेधावी छात्र को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है ।
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार इस योजना का नोडल विभाग है।
  • इस योजना में चयनित विधार्थियों को जीवनकाल में अधिकतम 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 10+2 स्तर के 350 अभ्यर्थियों तथा सनातक स्तर के 150 अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • चयनित विधार्थी को वित्तीय सहयता स्मार्ट कार्ड के माध्यम से वितरित की जाएगी।
  • जिसे पात्रता की शर्ते पूरी करने के उपरांत विधार्थी व्यक्तिगत रूप में सीधे तौर पर संस्थान में जमा करवायेगा तथा यह राशि अन्य कार्यो के लिए खर्च नहीं हो पाएगी।
  • अभ्यार्थी के परिवार की कुल आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इस योजना में चयनित विद्यार्थी को संस्थान में सभी कक्षाओं में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
  • इस योजना में 30 प्रतिशत सीटें छात्रों के लिए आरक्षित रहेगी तथा अन्य सीटें में आरक्षण सरकार के नियमो के अनुरूप मिलेगा।
  • मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक रहेंगे :-
    • अनुसूचित जाति, जनजाति,अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्ति।
    • बीपीएल राशन कार्ड धारक के व्यक्ति।
    • परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • मेधा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने वाले छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएगे :-
    • प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों को कोचिंग हेतु आर्थिक सहयता।
    • योजना में चयनित विधार्थियों को अधिकतम 1 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
    • निमिन्लिखित कोर्स के लिए 1 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी:-
      • एनईईटी (NEET) कोर्स।
      • आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) कोर्स।
      • एम्स (AIIMS) कोर्स।
      • एएफएमसी (AFMC) कोर्स।
      • सीएलएटी (CLAT) कोर्स।
      • यूपीएससी (UPSC) कोर्स।
      • एसएससी (SSC) कोर्स।

पात्रता

  • मेधा प्रोत्साहन योजना में निम्नलिखित जातियों के व्यक्ति पात्र है :-
    • अनुसूचित जाति के व्यक्ति।
    • अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति।
    • अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्ति।
  • परिवार बीपीएल राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो।
  • मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए निमिनलिखित पात्रताये है :-
    शिक्षा का स्तर पात्रता
    10+2 कक्षा में पढ़ रहे अभ्यर्थी ।
    • हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • 75 प्रतिशत अंक (सामान्य वर्ग श्रेणी के विद्यार्थी)।
    • 65 प्रतिशित अंक (अनु. जाती /जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग /आई.आर.डी.पी./बी.पी.एल श्रेणी के विद्यार्थी)।
    10+2 कक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी।
    • हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • 75 प्रतिशत अंक (सामान्य वर्ग श्रेणी के विद्यार्थी)।
    • 65 प्रतिशित अंक (अनु. जाती /जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग /आई.आर.डी.पी./बी.पी.एल श्रेणी के विद्यार्थी)।
    सनातक स्तर के अभ्यर्थी ।
    • हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
    • 50 प्रतिशत अंक (सामान्य वर्ग श्रेणी के विद्यार्थी)।
    • 45 प्रतिशित अंक (अनु. जाती /जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग /आई.आर.डी.पी./बी.पी.एल श्रेणी के विद्यार्थी)।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मेधा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • मूल निवास।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड की।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • 10वीं, 12वीं की मार्कशीट।
    • स्नातक की मार्कशीट।

लाभ लेन की प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आप आवेदन पत्र प्राप्त करे।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात् उसमे पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को भरना है।
  • आवेदन पत्र में सम्पूर्ण विवरण भरने के पश्चात समस्त दस्तावेज़ संलग्न करे।
  • आवेदक निमिन्लिखित माध्यम से आवेदन पत्र को जमा करवा सकते है:-
    कक्षा माध्यम/ विभाग
    10+2 तक के छात्र-छात्राएं
    • सम्बंधित जिला के उप-शिक्षा निदेशक उच्चतर के पास डाक द्वारा/ ईमेल के माध्यम से जमा करवा सकते है।
    सनातक स्तर के छात्र-छात्राएं
    • अतिरिक्त /संयुक्त निदेशक (कॉलेज), शिक्षा निदेशालय के पास डाक द्वारा /ईमेल के माध्यम से जमा करवा सकते है।
  • इस प्रकार आप की सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन की ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • मेधा प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0177-2653120
  • मेधा प्रोत्साहन योजना हेल्पडेस्क ईमेल :-medha.protsahan@gov.in
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0177-2656621,
    • 0177-2811247 (Fax)
    • 0177-2653575 (PBX)
    • 0177-2653386 (PBX)
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश हेल्पडेस्क ईमेल :- dhe-sml-hp@gov.in
  • उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश पता:-
    उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल
    प्रदेश - शिमला -171001
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन