उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Sat, 04/05/2024 - 16:23
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किए जाएंगे: -
    • प्रत्येक हफ्ते दो दिन केले के चिप्स वा अण्डे उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • अंडे का सेवन न करने वालो के लिए केले उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • केले न होने की स्थिति में बच्चो को अन्य मौसमी फल दिए जाएंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड संपर्क सूत्र: 0135-2775814
  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड हेल्पडेस्क: dir.icds.ua@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना
आरंभ वर्ष 2022.
लाभ दो दिन अण्डा व दो दिन केले के चिप्स दिए जाएंगे।
लाभार्थी आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे।
नोडल विभाग महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के लिए पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।

योजना के बारे मे

  • अक्सर देखा और सुना गया है की स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है।
  • शारीरिक और मानसिक विकास हेतु बच्चो के शरीर के लिए पोषण युक्त आहार अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
  • एक सेहतमंद पोषण युक्त शरीर की सहायता से बच्चो को पढाई वा खेलो में ध्यान केंद्र करने में मदद करता है।
  • पोषण युक्त आहार से ही बच्चे के शरीर का विकास सही ढंग से हो पाता है।
  • प्रत्येक माता पिता अपने बच्चो को जरूरी पोषण देने में कोई कमी नहीं होने देता।
  • लेकिन कई वर्ग ऐसे है जो अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के चलते अपने बच्चो को यह जरूरी पोषण देने में अक्षम है।
  • बच्चे किसी भी परिवार, राज्य एवं देश का भविष्य होता है।
  • अतः उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के बच्चो के पोषण और शारीरिक विकास हेतु एक योजना को लागु किया है।
  • इस योजना का नाम है 'मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना'।
  • इस योजना के तहत बच्चो के जरूरी पोषण हेतु उन्हें सप्ताह में दो दिन अण्डा और दो दिन केले के चिप्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का लाभ केवल उन्ही बच्चो को प्राप्त होगा जिनकी आयु तीन से छह वर्ष के मध्य होगी।
  • और साथ ही बच्चे का आंगनबाड़ी में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ लेने हेतु इन पंजीकृत बच्चो का केंद्र में उपस्थित होना आवश्यक है।
  • योजना के अनुसार बुधवार और शनिवार को अण्डा एवं सोमवार और मंगलवार को केले के चिप्स दिए जाएंगे।
  • ऐसे बच्चे जो अंडे का सेवन न करते हो उन्हें योजना के अनुसार केला उपलब्ध कराया जाएगा।
  • यदि किसी कारणवश केला उपलब्ध न हो पाए तो बच्चो को स्थानीय मौसमी फल जिसकी कीमत 5 रूपए से अधिक न हो दी जाएगी।
  • स्वयं सहयता समूह वा गठित महिला समिति द्वारा चिप्स और अंडे की व्यवस्था की जाएगी।
  • इसके साथ ही अंडे और केले के चिप्स की गुणवत्ता का विशेष ध्यान भी इनके द्वारा ही रखा जाएगा।
  • योजना को सफलतापूर्वक राज्य के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में चलाने हेतु सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट के दौरान 28.47 करोड़ रूपए की धनराशि का प्रावधान रखा है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किए जाएंगे: -
    • प्रत्येक हफ्ते दो दिन केले के चिप्स वा अण्डे उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • अंडे का सेवन न करने वालो के लिए केले उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • केले न होने की स्थिति में बच्चो को अन्य मौसमी फल दिए जाएंगे।

पात्रता

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का लाभ केवल उन्ही बच्चो को प्राप्त होगा जो निम्न पात्रता को सिद्ध करेगा: -
    • लाभ केवल राज्य के स्थायी निवासी को ही उपलब्ध होगा।
    • लाभ केवल बच्चो तक ही सिमित है।
    • लाभार्थी की आयु 3 से 6 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: -
    • आधार कार्ड।
    • जन्म प्रमाण पत्र।
    • माता-पिता के आधार कार्ड।
    • राशन कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • मोबाइल नंबर।

आवेदन की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना का लाभ लेने हेतु बच्चे का आंगनवाड़ी में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • आंगनवाड़ी में पंजीकरण के लिए आवेदक को सर्वप्रथम अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा।
  • आंगनवाड़ी में आशा वर्कर से मिलकर उनसे पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर ले।
  • इस आवेदन पत्र में अपने बच्चे का विवरण सही ढंग से भरे।
  • इस आवेदन पत्र के साथ अपने एवं बच्चे के जरूरी दस्तावेजों को संलग्न करे।
  • पंजीकरण हो जाने के पश्चात आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा आपके बच्चे को योजना स्वरुप लाभ प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड संपर्क सूत्र: 0135-2775814
  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास उत्तराखण्ड हेल्पडेस्क: dir.icds.ua@gmail.com
  • नंदा की चौकी सुद्धोवाला के पास,
    विकासनगर रोड,
    देहरादून।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड आँचल अमृत योजना उत्तराखण्ड
3 अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन