मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना लोगो।
हाइलाइट
  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में पात्र छात्र/ छात्राओं को विद्यालय आने जाने के लिए निःशुल्क साइकिल या 4,500/- रूपये दिए जायेंगे।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना।
आरम्भ वर्ष 2004.
लाभ निःशुल्क साइकिल या 4,500/- रूपये प्रदान किये जायेंगे।
लाभार्थी कक्षा 6ठीं या कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी।
नोडल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका विद्यालय के माध्यम से।

योजना के बारे में

  • बहुत बार देखा गया है की बच्चे अपने क्षेत्र में स्कूल न होने की वजह से पढ़ना बंद कर देते है।
  • और जो पढ़ने अन्य क्षेत्र या गांव में जाते है उन्हें आने जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
  • इन्ही सब कठिनाइयों को मद्देनज़र रखते हुवे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का सञ्चालन किया जा रहा है।
  • इस योजना की शुरुआत वर्ष 2004 में निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के नाम से हुई थी।
  • उस समय पात्र विद्यार्थियों को साइकिल हेतु 2,400/- की धनराशि प्रदान की जाती थी।
  • परन्तु वर्ष 2016 से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा क्रय करके पात्र विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की जाती है।
  • इस योजना को "मध्य प्रदेश फ्री साइकिल स्कीम" या "मध्य प्रदेश फ्री साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम" भी कहा जाता है।
  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उन विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान करना है जो पढ़ने के लिए अपने गांव से किसी अन्य गांव या ग्राम में जाते है।
  • निःशुल्क साइकिल के लिए कक्षा 6ठीं एवं कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले समस्त विद्यार्थी पात्र होंगे।
  • वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार पात्र छात्रों को साइकिल नहीं दे रही है बल्कि साइकिल के विद्यार्थी के खाते में दिए जा रहे है। 
    4,500/- साइकिल खरीद हेतु प्रत्येक छात्र को मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में दिए जायेंगे। 
  • योजना में निःशुल्क साइकिल केवल उन्ही विद्यार्थियों को वितरित की जाएगी जिनके घर से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है।
  • कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राएं जिनका विद्यालय 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित है वो भी मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में पात्र होंगी।
  • परन्तु विद्यालय समाप्त होने और छात्रावास छोड़ते समय बालिकाओं को मिली हुई साइकिल छात्रावास में जमा करा देनी होगी।
  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में कक्षा 6ठीं के विद्यार्थियों को 18 इंच वाली साइकिल और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को 20 इंच वाली साइकिल प्रदान की जाएगी।
  • निःशुल्क साइकिल के लिए पात्र विद्यार्थियों को कहीं भी मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का फॉर्म या आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
  • विद्यार्थी जिस विद्यालय में पढ़ रहा है उसी विद्यालय के प्राचार्य या अन्य प्रभारी द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में पात्र विद्यार्थियों की सूची बना कर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को ऑनलाइन माध्यम से भेजनी होगी।
  • उसके बाद विभाग द्वारा लाभार्थी विद्यार्थियों में निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जायेगा।

योजना के तहत लाभ

  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में पात्र छात्र/ छात्राओं को विद्यालय आने जाने के लिए निःशुल्क साइकिल या 4,500/- रूपये प्रदान किये जायेंगे।

पात्रताये

  • छात्र/ छात्रा मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र/ छात्रा निम्नलिखित में से किसी एक कक्षा में पढ़ता/ पढ़ती हो :-
    • कक्षा 6ठीं।
    • कक्षा 9वीं।
  • छात्र/ छात्रा ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ता/ पढ़ती हो।
  • छात्र/ छात्रा का विद्यालय उसके घर से 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर होना चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए किसी ख़ास दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन कैसे करें

  • मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में कक्षा 6ठीं या कक्षा 9वीं के छात्रों को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • छात्रों के विद्यालय द्वारा पात्र बालक/ बालिकाओं की सूची बनाई जाएगी।
  • उसके बाद विद्यालय के प्रभारी या प्राचार्य द्वारा पात्र बालक/ बालिकाओं की सूची मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
  • मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा सूची में वर्णित छात्र/ छात्राओं की पात्रता की जाँच की जाएगी।
  • चुने गए छात्रों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय को भेज दी जाएगी।
  • उसके पश्चात लाभार्थी विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत जन समारोह में या विद्यालय में ही निःशुल्क साइकिल प्रदान कर दी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

Mujhe ek cycle Chahiye kyunki mujhe tution chal ke jaana padta hai. Mera tution bohut door hai jiski wajh se mere pairon Mai bohut darr hota hai. Financial conditions Achi na hone ke chalte ham cycle afford nhi Kar sakte hai

पर्मालिंक

आपका नाम
KRISHNA KAG
टिप्पणी

Mujhe cycle chaiye me ghar school 4.5 km dur hai please

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन