झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Sat, 14/09/2024 - 14:26
झारखंड CM
Scheme Open
Jharkhand Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar Logo
हाइलाइट
  • झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत लाभर्थियो को कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ दिया जाएगा; जैसे की : -
    • राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष योजनाओ के लिए आवेदन।
    • राशन कार्ड, पहचान पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य है।
    • योजना एवं अन्य सेवा सम्बंधित शिकायतों का निवारण।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम झारखण्ड आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार
आरंभ वर्ष 2024
लाभ
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा।
  • राज्य के प्रत्येक जिले में शिविर का आयोजन।
लाभार्थी राज्य की जनता।
नोडल विभाग झारखण्ड सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका विभिन्न योजना और सेवा के लिए आवेदन शिविर के माध्यम से किया जा सकता है।

योजना के बारे मे

  • झारखण्ड मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ही द्वारा झारखण्ड प्रदेश में वर्ष 2024 के लिए "आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार" अभियान की शुरुआत की।
  • वर्ष 2021 से प्रारम्भ हुए इस अभियान को राज्य में लगातार चौथे वर्ष आमजन के लिए चलाया जा रहा है।
  • 'झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा जिले की सभी पंचायत और नगर पंचायतो में आमजन के लिए विशेष शिविर लगाकर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना के तहत लगाए गए शिविरों में आमजन राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना और सेवा के लिए आवेदन, सेवा में संसोधन के साथ अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की सभी जनता को एक स्थान पर उन सभी सेवा और योजनाओ का लाभ पहुंचना है जो उनको प्राप्त नहीं हुई है।
  • इसके साथ ही राज्य के अंतिम लाभार्थी व्यक्ति तक राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष योजना का लाभ देना है।
  • सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को अन्य नाम जैसे की 'आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वारा झारखण्ड योजना' या 'झारखण्ड मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा योजना' से भी पहचाना जाता है।
  • 30 अगस्त 2024 से संचालित यह अभियान 15 सितम्बर 2024 तक चलाई जाएगी।
  • इस अवधि के दौरान, योजना के तहत 4351 पंचायत और 50 नगर निकाय में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  • इन शिविरों में राज्य की जनता निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते है : -
    • फोकस योजनाजिनके आवेदन प्राथमिकता के आधार पर स्वीकारे जाएंगे।
    • लाभार्थी के लिए जरूरी योजना।
    • मौके पर परिसम्पतियों/सरकारी लाभ का वितरण।
    • मौके पर शिकयत का निवारण।
    • शिविर में लगने वाली मुख्य योजनाए।
  • योजना के सफल संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को इसका नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत राज्य में लगाए जा रहे इन शिविरों की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
  • इन शिविर में प्रतिभाग के दौरान लाभार्थी योजना और सेवा के अनुरूप अपने आवश्यक दस्तावेजों को जरूर लेकर आए।
  • शिविर में योजना और सेवा के अनुरूप अलग-अलग स्टाल लगाए गए है, जहाँ से व्यक्ति आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है।
  • प्राप्त आवेदन पत्र को भरकर वह शिविर में उपस्थित व्यक्ति के पास जमा कर दे।
  • मौके पर मिलने वाली सुविधा और शिकायत का निवारण व्यक्ति को उसी समय प्राप्त कराया जाएगा, जबकि अन्य का लाभ आवेदन और दस्तावेज की सत्यता के पश्चात ही दिया जाएगा।
  • लाभार्थी व्यक्ति इन शिविर के माध्यम से करीब 33 योजना और सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • सम्बंधित अधिकारी योजना को राज्य में सफल बनाने और उसका लाभ लोगो तक पहुंचने हेतु इसक प्रचार प्रसार करेंगे।

झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का विवरण।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत लाभर्थियो को कई महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ दिया जाएगा; जैसे की : -
    • राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है।
    • राशन कार्ड, पहचान पत्र, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य है।
    • योजना एवं अन्य सेवा के लिए शिकायत दर्ज करा सकते है।

योजना एवं सेवा की सूची

पात्रता

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का लाभ निम्नलिखित व्यक्ति ले सकते है : -
    • ऐसे व्यक्ति जो राज्य के स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक जिस भी योजना के लिए आवेदन कर रहे है उसके लिए पात्र हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार लाभार्थी व्यक्ति विभिन्न योजना एवं सेवा के लिए आवेदन कर सकता है। अतः दस्तावेज उस योजना और सेवा के अनुरूप ही स्वीकारे जाएंगे। कैंप में जाने से पूर्व व्यक्ति अपने साथ सभी दस्तावेज को जरूर से रखे।;हालाँकि हमारे द्वारा आम दस्तावेज की सूची बनाई गई है जी की इस प्रकार से है : -
    • आधार कार्ड।
    • वोटर आई डी।
    • बैंक पासबुक।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • दिव्यांग प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • एवं अन्य योजना /सेवा सम्बंधित।

आवेदन की प्रक्रिया

  • झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सम्पूर्ण राज्य में विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
  • अतः लाभार्थी व्यक्ति को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • आवेदज इन शिविर में जाकर विभिन्न योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए वह पात्र है।
  • इन शिविर के माध्यम से व्यक्ति को योजना और अन्य सेवा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

शिविर की जानकारी

  • झारखण्ड आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत लगने वाले शिविर की सूची ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
  • इसके लिए लाभार्थी व्यक्ति को सरकार आपके द्वार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज से शिविर विवरण का चयन करे।
  • जिलेवार लगने वाले शिविर की संख्या आपके समक्ष दिखाई देगी।
  • सूची से अपने जिले के नाम का चयन करे और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे।
  • डाउनलोड हुई फाइल को खोले और जिले में लगने वाले शिविर, उसकी दिनाँक और स्थान की जांच करे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन